अभी और चमक सकते हैं ये 3 स्टॉक, नेशनल डेटा सेंटर पॉलिसी से मिलेगा बूस्ट! शेयर दे चुके मल्टीबैगर रिटर्न

3 ऐसे स्टॉक्स हैं जो लांग टर्म में निवेशकों को फायदा दे सकते हैं. कुल मिलाकर, सरकार की डेटा सेंटर पॉलिसी अगर लागू होती है तो L&T, Blue Star और ABB जैसे स्टॉक्स को जबरदस्त फायदा हो सकता है. लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स के लिए ये स्टॉक्स नजर में रखने लायक हैं.

मल्टीबैगर शेयर Image Credit: Canva

सरकार देश को डिजिटल हब बनाने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राफ्ट National Data Centre Policy 2025 में डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स हॉलिडे देने का प्रस्ताव रखा गया है. शर्त ये होगी कि कंपनियां क्षमता, एनर्जी एफिशिएंसी और रोजगार सृजन जैसे माइलस्टोन पूरे करें. इसके अलावा, कंस्ट्रक्शन मटेरियल, कूलिंग सिस्टम, HVAC और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट पर भी GST इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा मिल सकता है. अगर ये पॉलिसी लागू होती है तो ये डेटा सेंटर ऑपरेटर्स और सप्लाई चेन से जुड़ी कंपनियों दोनों के लिए गेमचेंजर साबित होगी. इसी बैकड्रॉप में बाजार की नजरें इन 3 डेटा सेंटर स्टॉक्स पर हैं.

Larsen & Toubro (L&T)

  • L&T का डेटा सेंटर और क्लाउड सर्विसेज बिजनेस एंड-टू-एंड डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस देता है – जिसमें मल्टी-क्लाउड, सिक्योरिटी, कोलोकेशन, पावर और कूलिंग सपोर्ट शामिल है.
  • आज शेयर 0.75 फीसदी ऊपर चढ़कर 3,695.4 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बीते 5 साल में शेयर ने 300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
  • पिछले हफ्ते 4.83 फीसदी की तेजी आई है.
  • पिछले 1 साल में सिर्फ 0.91 फीसदी का छोटा गेन रहा है.
  • मार्केट कैप 5,19,795.78 करोड़ रुपये.
  • Q1 FY25-26 में कंपनी की आय 65,035.7 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 3,617.19 करोड़ रुपये रहा.
  • L&T का PE 32.76 और PB 5.82 है.

Blue Star

  • Blue Star का Electro-Mechanical Projects Group डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स के लिए मास्टर प्लानिंग से लेकर डिजाइन, इंस्टॉलेशन, ऑपरेशन और मैनेजमेंट तक पूरा सॉल्यूशन ऑफर करता है.
  • आज शेयर हल्की बढ़त के साथ 1,925.2 रुपये पर कामकाज कर रहा था.
  • पिछले क्वार्टर में स्टॉक 14.92 फीसदी चढ़ा है लेकिन 1 साल में 0.5 फीसदी गिरा है. बीते 5 साल में करीब 500 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  • मार्केट कैप 39,584.96 करोड़ रुपये.
  • Q1 FY25-26 में कंपनी ने 2,998.32 करोड़ रुपये की आय और 120.96 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.
  • कंपनी का PE 72.85 और PB 14.48 है.

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार भाग रहा यह सोलर स्टॉक, भाव 100 से कम, PM-KUSUM योजना का मिल रहा सपोर्ट

ABB India

  • ABB डेटा सेंटर सेक्टर के लिए स्मार्ट पावर डिस्ट्रीब्यूशन, कूलिंग सिस्टम, पावर प्रोटेक्शन और प्री-फैब्रिकेटेड सॉल्यूशंस मुहैया कराता है.
  • आज शेयर 0.89 फीसदी ऊपर चढ़कर 5,396.5 रुपये पर कामकाज कर रहा था..
  • पिछले हफ्ते 5.16 फीसदी की तेजी दिखी, लेकिन पिछले 1 साल में स्टॉक 30.5 फीसदी टूटा है. अगर 5 साल की बात करें तो इसने 5 साल में 500 फीसदी तक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.
  • मार्केट कैप 1,14,356.37 करोड़ रुपये.
  • Q1 FY25-26 में ABB ने 3,275.19 करोड़ रुपये की आय और 351.74 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया.
  • कंपनी का PE 63.7 और PB 16.16 है.

इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर में लगा लोअर सर्किट, 53% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड; शेयर भाव ₹10 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.