बाजार में तेजी, सेंसेक्स 82000 पार, मेटल, FMCG और रियल्टी शेयर चढ़े; Apollo Tyres में हलचल

मार्केट खुलने के बाद BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली. अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल, ट्रेंट और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स में शामिल रहे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 82,520 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 52 अंक चढ़कर 25,291 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: freepik

Stock Market Opening Bell: आज, बुधवार को बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 82,520 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 52 अंक चढ़कर 25,291 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, FMCG और रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

Apollo Tyres में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में Apollo Tyres के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 499 रुपये के भाव पर चले गए. इस तेजी के पीछे की वजह है कि कंपनी को भारतीय क्रिकेट टीम का लीड स्पॉन्सर चुना गया है. यह पार्टनरशिप 3 साल के लिए होगी.

ब्रॉडर मार्केट पर नज

मार्केट खुलने के बाद BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली. अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल, ट्रेंट और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स में शामिल रहे.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)एलटीपी (LTP)% बदलाव (%CHNG)
टाटा कंज्यूमर (TATACONSUM)1,103.101,131.701,103.101,092.101,126.203.12%
अल्ट्राटेक (ULTRACEMCO)12,678.0012,800.0012,678.0012,578.0012,754.001.40%
बीईएल (BEL)405.50408.30405.00402.90407.851.23%
ग्रासिम (GRASIM)2,855.002,876.002,850.002,843.002,873.701.08%
टाटा मोटर्स (TATAMOTORS)715.00719.95714.30713.25719.950.94%
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी (SYMBOL)ओपन (OPEN)हाई (HIGH)लो (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)एलटीपी (LTP)% बदलाव (%CHNG)
TATACONSUM (टाटा कंज्यूमर)1,103.101,131.701,103.101,092.101,126.20+3.12%
ULTRACEMCO (अल्ट्राटेक)12,678.0012,800.0012,678.0012,578.0012,754.00+1.40%
BEL (बीईएल)405.50408.30405.00402.90407.85+1.23%
GRASIM (ग्रासिम)2,855.002,876.002,850.002,843.002,873.70+1.08%
TATAMOTORS (टाटा मोटर्स)715.00719.95714.30713.25719.95+0.94%
सोर्स-NSE, समय-9:21 AM

एशियाई बाजारों का हाल ( 9:02 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 48 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 71 अंकों की बढ़त रही.
  • हैंग सेंग में 400 अंकों की जोरदार तेजी रही थी.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 0.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में करीब 107 अंकों की बिकवाली देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार भाग रहा यह सोलर स्टॉक, भाव 100 से कम, PM-KUSUM योजना का मिल रहा सपोर्ट

कैसा रहा था बीता कारोबारी सत्र?

16 सितंबर को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 595 अंकों की बढ़त के साथ 82,381 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 170 अंकों की छलांग लगाकर 25,239 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर हरे निशान पर रहे. कोटक बैंक, महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई. हालांकि बजाज फाइनेंस और अडानी पोर्ट्स में कमजोरी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर में लगा लोअर सर्किट, 53% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड; शेयर भाव ₹10 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.