टेक्निकल चार्ट्स पर बड़ा संकेत, 200 DMA से नीचे आए 3 स्टॉक्स, लिस्ट में दिग्गज शेयरों का नाम!
कुल मिलाकर ये सभी कंपनियां अपने सेक्टर की दिग्गज और फंडामेंटली स्ट्रांग हैं. 200 DMA से नीचे ट्रेडिंग में कमजोरी दिखाती है, लेकिन लॉन्ग टर्म इंवेस्टर्स के लिए यहां accumulation का मौका बन सकता है. आइए हम 4 दिग्गज स्टॉक्स को जानते हैं, जो फिलहाल 200 DMA से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

शेयर बाजार में 200-day moving average (200 DMA) को सबसे भरोसेमंद टेक्निकल इंडिकेटर माना जाता है. यह किसी स्टॉक के पिछले 200 दिनों की एवरेज क्लोजिंग प्राइस को दिखाता है. आमतौर पर अगर कोई स्टॉक 200 DMA से नीचे ट्रेड कर रहा हो तो उसे bearish phase माना जाता है. लेकिन ऐसे हालात में कई बार value buying का मौका भी मिल सकता है, खासकर जब कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हों. आज हम बात करेंगे उन 4 दिग्गज कंपनियों के शेयरों की जो फिलहाल 200 DMA से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.
Sun Pharmaceutical Industries Ltd
- देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक और specialty generics की ग्लोबल लीडर.
- कंपनी का मार्केट कैप 3,86,487.45 करोड़ रुपये है.
- मंगलवार को शेयर 1,610.85 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 200 DMA 1,677.50 रुपये है.
- यानी स्टॉक अभी 200 DMA से करीब 4.5 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

ITC Ltd
- ITC आज FMCG, होटल, पैकेजिंग, एग्री और IT सेक्टर में बड़ा नाम है.
- कंपनी का मार्केट कैप 5,17,539.08 करोड़ रुपये है.
- मंगलवार को शेयर 413.10 रुपये पर बंद हुआ, जो इसके 200 DMA (426.17 रुपये) से करीब 2 फीसदी नीचे है.
- Aashirvaad, Sunfeast और Classmate जैसे ब्रांड कंपनी की ताकत हैं.

Oil & Natural Gas Corporation Ltd (ONGC)
- भारत की सबसे बड़ी ऑयल और गैस कंपनी, जो घरेलू क्रूड ऑयल और नैचुरल गैस का बड़ा हिस्सा देती है.
- कंपनी का मार्केट कैप 2,95,825.27 करोड़ रुपये है.
- मंगलवार को शेयर 235.09 रुपये पर बंद हुआ, जो इसके 200 DMA (245.39 रुपये) से करीब 4 फीसदी नीचे है.
- स्टॉक में प्रेशर जरूर है लेकिन फंडामेंटल्स मजबूत माने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार भाग रहा यह सोलर स्टॉक, भाव 100 से कम, PM-KUSUM योजना का मिल रहा सपोर्ट
Trent Ltd
- टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी, जो Westside, Zudio और Landmark जैसे ब्रांड चलाती है.
- कंपनी का मार्केट कैप 1,82,956.95 करोड़ रुपये है.
- मंगलवार को शेयर 5,147.5 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इसका 200 DMA 5,528.14 रुपये है.
- यानी स्टॉक 200 DMA से करीब 7 फीसदी नीचे है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को अडानी ग्रुप से मिल रहे 80%ऑर्डर, शेयर दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न, कभी था ₹2 के करीब
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Urban Company के शेयरों की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 57.5% प्रीमियम पर लिस्ट, पहले ही दिन निवेशक मालामाल

NSDL का दीवाली गिफ्ट! कंपनी देगी 100 फीसदी डिविडेंड, 28 अक्टूबर तक होगा पेमेंट

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 82000 पार, मेटल, FMCG और रियल्टी शेयर चढ़े; Apollo Tyres में हलचल
