Swiggy और Eternal में आएगी रैली, Nirmal Bang की बुलिश कॉल, जानें कितना मिलेगा रिटर्न

Swiggy फिलहाल मार्केट में मजबूत पकड़ रखे हुए है. कंपनी का डायवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल और ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहे हैं. Eternal पर भी बाय कॉल है, जहां लिमिटेड रिस्क के साथ अच्छा अपसाइड दिख रहा है.

Swiggy Vs Eternal Image Credit: Canva, tv9

Swiggy And Eternal Share Price: भारतीय ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेक्टर में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. जहां ब्रोकरेज हाउस Nirmal Bang ने दो स्ट्रांग स्टॉक्स Swiggy और Eternal पर BUY रेटिंग दी है. साथ ही इनके लिए अच्छी तेजी की उम्मीद भी जताई है. वहीं दूसरी तरफ Rapido ने अपना नया फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Ownly लॉन्च कर बड़ी कंपनियों Swiggy और Zomato को सीधी चुनौती देने की शुरुआत की है.

Swiggy

ब्रोकरेज हाउस Nirmal Bang ने Swiggy पर BUY रेटिंग दी है. स्टॉक फिलहाल 437 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जबकि इसका टार्गेट प्राइस 544 रुपये तय किया गया है. यानी करीब 24 फीसदी का अपसाइड बनता है. ब्रोकरेज का मानना है कि Swiggy का डाइवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल और मजबूत ग्रोथ आउटलुक इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहा है.

Eternal

Eternal पर भी ब्रोकरेज हाउस ने BUY की कॉल दी है. CMP 327 रुपये है और टार्गेट प्राइस 381 रुपये रखा गया है, जिससे करीब 17 फीसदी की अपसाइड दिख रही है. सीमित रिस्क और बेहतर वैल्यूएशन इसे निवेशकों के लिए एक अच्छा दांव बना रहे हैं.

Rapido का नया मूव

Rapido ने हाल ही में बेंगलुरु के चुनिंदा इलाकों (कोरमंगला और एचएसआर लेआउट) में अपना नया फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Ownly लॉन्च किया है. हालांकि यह अभी शुरुआती स्टेज में है और प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर वॉल्यूम बहुत कम है. शुरुआती रेस्टोरेंट पार्टनर्स का कहना है कि यूजर बेस बढ़ाने के लिए Rapido को आक्रामक प्रमोशनल एक्टिविटी करनी होगी. फिलहाल Ownly ऐप के 1 लाख+ डाउनलोड हैं लेकिन इसमें हाल के हफ्तों में खास ग्रोथ नहीं देखी गई.

Pricing Advantage

  • Ownly का सबसे बड़ा दांव प्राइसिंग है. ब्रोकरेज की प्राइसिंग एनालिसिस के मुताबिक, कुछ प्रोडक्ट्स पर इसकी कीमत Swiggy और Zomato जैसी है, जबकि कई मामलों में 8-30 फीसदी तक सस्ती है. असली फर्क फाइनल ऑर्डर वैल्यू में दिखता है, जिसमें डिलीवरी चार्ज, प्लेटफॉर्म फीस और टैक्स शामिल होते हैं.
  • लो टिकट ऑर्डर (200 रुपये से कम) में Ownly 17-49 फीसदी तक सस्ता पड़ रहा है और कई बार तो कीमत आधी तक हो जाती है.
  • हाई वैल्यू ऑर्डर (200 रुपये से ऊपर) में प्राइसिंग गैप 18-26 फीसदी के बीच रहा है.

इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर में लगा लोअर सर्किट, 53% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड; शेयर भाव ₹10 से कम

बड़ा सवाल

Nirmal Bang का मानना है कि Ownly की मौजूदा ग्रोथ पूरी तरह डीप डिस्काउंटिंग पर निर्भर है. हालांकि सवाल यह है कि यह स्ट्रेटेजी कितने समय तक टिक पाएगी. फूड डिलीवरी सेक्टर अब सिर्फ प्राइस पर नहीं चलता, बल्कि स्पीड, कंवीनियंस, पर्सनलाइजेशन और प्रोडक्ट वैरायटी जैसे फैक्टर्स भी उतने ही अहम हो गए हैं. लॉन्ग टर्म में Ownly को प्राइसिंग से आगे बढ़कर मल्टी-डायमेंशनल स्ट्रेटेजी बनानी होगी.

इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा यह सोलर स्टॉक, भाव 100 से कम, PM-KUSUM योजना का मिल रहा सपोर्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.