5 साल में 2545% रिटर्न, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने किया मालामाल, 1 लाख बने 25 लाख, लगा अपर सर्किट
बाजार में छोटे निवेशकों के लिए मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स हमेशा आकर्षण का केंद्र रहे हैं. Onesource Inds. & Ven का शेयर इसका जीवंत उदाहरण बनकर उभरा है. बुधवार को शेयर में 5 फीसदी की तेजी के बाद अपर सर्किट लगा, जिससे कारोबार बंद हो गया. इसने शॉर्ट और लॉन्ग टर्म दोनों निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर मालामाल किया है.

Penny to multibagger Stock: छोटे निवेशकों के बीच मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रहे हैं, और Onesource Inds. & Ven के शेयर इसका एक शानदार उदाहरण बनकर उभरा है. बुधवार को बाजार खुलते ही इस शेयर ने लगभग 5 फीसदी की तेजी दर्ज की और यह अपर सर्किट में चला गया. यह शेयर न केवल लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर के लिए एक मल्टीबैगर साबित हुआ है, बल्कि जिन्होंने इसे महज तीन महीने पहले खरीदा था, उनके लिए भी यह मुनाफे का सौदा रहा है.
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?
मंगलवार को कंपनी के शेयर 6.90 रुपये पर बंद हुए थे. बुधवार की सुबह, तेजी की इस लहर ने इसे अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा दिया, जो निवेशकों के बीच उत्साह का कारण बना. अभी एक शेयर की कीमत 7.24 रुपये है.

यह भी पढ़ें: ₹40 से सस्ते इस शेयर ने काटा गदर, 3 सेशन में 31% चढ़ा, आज भी 14 फीसदी से ज्यादा उछला, FIIs बढ़ा रहें हिस्सेदारी
शानदार रिटर्न ने बनाया मालामाल
Onesource Inds. & Ven ने हर समयसीमा में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
- 3 महीने: 207%
- 6 महीने: 339.60%
- 1 साल: 296.22%
- 3 साल: 354%
- 5 साल: 2545%
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस कंपनी में महज 100000 रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी हिस्सेदारी की कीमत लगभग 25.45 लाख रुपये होती.
कैसा है कंपनी का फंडामेंटल्स?
विशेषता | मूल्य |
---|---|
बाजार पूंजीकरण | ₹359 करोड़ |
P/E रेश्यो (TTM) | 172.50 |
P/B रेश्यो | 6.78 |
लोन टू इक्विटी रेश्यो | 0.02 |
रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) | 28.03% |
प्रति शेयर आय (EPS) | 0.04 |
डिविडेंड | 0.00% |
बुक वैल्यू | 1.02 |
फेस वैल्यू | 1 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: US के साथ ट्रेड डील की उम्मीद से चहका बाजार, 1.40 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

₹40 से सस्ते इस शेयर ने काटा गदर, 3 सेशन में 31% चढ़ा, आज भी 14 फीसदी से ज्यादा उछला, FIIs बढ़ा रहें हिस्सेदारी

Swiggy और Eternal में आएगी रैली, Nirmal Bang की बुलिश कॉल, जानें कितना मिलेगा रिटर्न
