देहरादून में बादल फटने से 2 लोग लापता, कई घर और दुकानें बहीं; 1 से 12 तक के स्कूल बंद

देहरादून में भारी बारिश और बादल फटने से दो लोग लापता हो गए हैं. कई घर, दुकानें और गाड़ियां बह गई हैं. प्रशासन और राहत दल एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और अन्य विभागों के साथ बचाव कार्य में जुटे हैं. स्कूल बंद कर दिए गए हैं. चंद्रभागा नदी में लोग फंसे थे जिन्हें सुरक्षित निकाला गया. पिथौरागढ़ में भूस्खलन के कारण सड़क बंद हुई.

देहरादून में भारी बारिश और बादल फटने से दो लोग लापता हो गए हैं. Image Credit:

Dehradun Cloudburst: देहरादून में मंगलवार की सुबह भारी बारिश और बादल फटने से दो लोग लापता हो गए हैं. बारिश और बादल फटने की वजह से कई घर, गाड़ियां और दुकानें बह गई हैं. प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. प्रशासन और राहत दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. भारी बारिश और बादल फटने के कारण स्कूल भी बंद हैं और प्रशासन स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहा है.

राहत और बचाव कार्य जारी

जिलाधिकारी सविन बंसल, उप जिला अधिकारी कुमकुम जोशी और अन्य अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बचाव दल को निर्देश दिए कि लापता लोगों को जल्द से जल्द ढूंढा जाए. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के अधिकारी और मजदूर बुलडोजर सहित राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. प्रभावित इलाकों में सुरक्षित मार्ग तैयार किया जा रहा है और लोग सुरक्षित स्थानों पर भेजे जा रहे हैं.

स्कूल और अन्य संस्थान बंद

भारी बारिश और बादल फटने की वजह से देहरादून के सभी स्कूल कक्षा 1 से 12 तक बंद हैं. जिलाधिकारी के आदेश के तहत सभी शैक्षणिक संस्थान अस्थायी रूप से बंद किए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित रहने और जोखिम भरे इलाकों में न जाने की अपील की है.

मुख्यमंत्री कर रहे निगरानी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और प्रभावित लोगों को जल्द मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

नदी और सड़कें प्रभावित

देहरादून के बाद ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी भी उफान पर है. नदी में तीन लोग फंस गए थे जिन्हें एसडीआरएफ टीम ने सुरक्षित निकाल लिया. पिथौरागढ़ जिले में भी एक बड़ी भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो गई है. प्रशासन सड़क खोलने के प्रयास कर रहा है ताकि यातायात फिर से सुचारू हो सके.

ये भी पढ़ें- रेलवे ने बदला रिजर्वेशन टिकट का नियम, पहले 15 मिनट आधार वेरिफाइड यूजर्स ही कर पाएंगे बुक, 1 अक्टूबर से लागू

मौसमी आपदा से परेशान उत्तराखंड

उत्तराखंड में इस मानसून में भारी बारिश, बादल फटना और भूस्खलन ने कई क्षेत्रों को प्रभावित किया है. इनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिले शामिल हैं. अप्रैल से अब तक प्राकृतिक आपदाओं में 85 लोगों की मौत, 128 घायल और 94 लापता होने की जानकारी मिली है.

प्रधानमंत्री की राहत घोषणा

11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून का दौरा किया और उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रभावित इलाकों के लिए 1200 करोड़ रुपये का वित्तीय राहत पैकेज की घोषणा की है.