TV9 Festival of India 2025: दिल्ली में 28 सितंबर से सुर-नृत्य और संस्कृति का संगम, Shaan और Sachet बिखेरेंगे रंग

दिल्ली एक बार फिर बनने जा रही है संस्कृति, संगीत और उत्सव का केंद्र. TV9 Network लेकर आ रहा है TV9 Festival of India 2025- The Friends & Family Fest, जो 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा. यहां इवेंट की पूरी डिटेल.

टीवी9 फेस्विल ऑफ इंडिया 2025 Image Credit: @Tv9

TV9 Festival of India 2025: दिल्ली एक बार फिर तैयार हो रही है संस्कृति, संगीत, नृत्य और शॉपिंग के महाकुंभ के लिए. TV9 Network लेकर आ रहा है TV9 Festival of India 2025- The Friends & Family Fest, जो 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा. दो सफल संस्करणों के बाद इस बार यह महोत्सव और भी बड़ा, और भी शानदार और पहले से कहीं ज्यादा रंगीन होने वाला है. इसमें संगीत प्रेमियों से लेकर शॉपिंग के दीवानों और खाने-पीने के शौकीनों तक, हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास होगा.

संगीत की जादुई शामें- Shaan और Sachet-Parampara LIVE

फेस्टिवल की सबसे बड़ी झलकियां होंगी बॉलीवुड के दो दिग्गज म्यूजिक एक्ट्स- Sachet-Parampara और Shaan.

DJ नाइट्स और डांडिया का धमाल

फेस्टिवल सिर्फ गानों और कॉन्सर्ट तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें होंगे तीन शानदार डांडिया नाइट्स, जहां बॉलीवुड, गरबा और EDM का जबरदस्त फ्यूजन देखने और सुनने को मिलेगा.

इन रातों में डांडिया, गरबा और बीट्स का अनोखा संगम दिल्ली की रातों को और भी खास बना देगा.

दिल्ली का सबसे बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल

इस फेस्टिवल की आत्मा है महा दुर्गा पूजा, जो न सिर्फ धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक होगी बल्कि कला और संस्कृति की भी शानदार झलक दिखाएगी. यहां दिल्ली का सबसे ऊंचा और खूबसूरत दुर्गा पूजा पंडाल सजाया जाएगा, जिसे देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक जुटेंगे. इंट्रिकेट सजावट, पारंपरिक अनुष्ठान और दिव्य ऊर्जा इस पंडाल को राजधानी का सबसे खास आकर्षण बनाएंगे.

लाइफस्टाइल और शॉपिंग का ग्रैंड एक्सपो

सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पूरे पांच दिनों तक चलेगा लाइफस्टाइल शॉपिंग एक्सपो, जिसमें भारत और विदेश से आए स्टॉल्स लगेंगे. यहां हैंडिक्राफ्ट्स, फैशन, होम डेकोर, फर्नीचर, टेक प्रोडक्ट्स, ज्वेलरी और ब्यूटी आइटम्स जैसी चीज़ें मिलेंगी. यह एक्सपो उन लोगों के लिए परफेक्ट जगह है जो यूनिक प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं या फिर फेस्टिव सीजन की शॉपिंग का मजा लेना चाहते हैं.

खान-पान का संगम- फूड फेस्टिवल

कोई भी फेस्टिवल बिना खाने के अधूरा है, और TV9 Festival of India इसमें भी पीछे नहीं है. यहां कश्मीर से कन्याकुमारी तक के स्वाद पेश किए जाएंगे. दिल्लीवासी और पर्यटक एक ही जगह पर देश के अलग-अलग राज्यों के ऑथेंटिक व्यंजन चख पाएंगे. चाहे आप दक्षिण भारतीय डोसा के शौकीन हों, उत्तर भारतीय छोले-भटूरे, बंगाली मिठाइयां या फिर राजस्थानी दाल-बाटी-चूरमा- सब कुछ यहां मौजूद होगा.

बच्चों और युवाओं के लिए स्पेशल जोन

फेस्टिवल को हर उम्र के लोगों के लिए आकर्षक बनाने के लिए इसमें वर्कशॉप्स, गेम्स, आर्ट कॉर्नर्स और इंटरैक्टिव एक्टिविटीज भी शामिल की गई हैं. बच्चे और युवा यहां पूरे दिन खेलकूद, कला और मजेदार प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकेंगे. यही वजह है कि इसे फ्रेंड्स एंड फैमिली फेस्ट नाम दिया गया है.

फेस्टिवल की अहम जानकारियां और तारीखें- कर लें सेव