फ्लश टैंक या पानी की टंकी लीक होने पर फॉलो करें ये आसान हैक्स, प्लंबर का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

अगर आप भी फ्लश टैंक या पानी की टंकी की लीकेज की प्रॉब्लम से परेशान है तो आप यह ट्रिक्स फॉलो करके उसे खुद ही ठीक कर सकते हैं, बस आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है. यह आसान और कारगर तरीका है. इसमें आपका समय और पैसा दोनों बचेगा .

पानी की टंकी Image Credit: TV9

घर के फ्लश टैंक या पानी की टंकी से लीकेज होना कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन इसे ठीक करने का उपाय न जानने पर आपको प्लंबर को बुलाना पड़ता है. इसमें आपका पैसा व समय दोनों खर्च होता है.लेकिन अब आपको को परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स बताने वाले हैं. जिससे आप इसे खुद ठीक कर सकते हैं.

फ्लश टैंक लीक होने पर यह फॉलो करें

फ्लश बटन दबाने पर अगर पानी नहीं आता है तो मूड खराब होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि टैंक का सारा पानी पहले ही धीरे-धीरे नीचे गिर चुका होता है. इसे मिनटों में ठीक किया जा सकता है.

फ्लश टैंक का ढक्कन खोलें

आपको सबसे पहले टैंक का ढक्कन हटाना है. अंदर एक प्लास्टिक की मशीन लगी दिखेगी जिसे आपको हल्के हाथ से घुमाकर निकाल लेना है.

वॉशर को चेक करें

प्लास्टिक की मशीन के पीछे लगा रबर वॉशर देखें. यही वॉशर खराब या गंदा होने पर पानी टपकता है.

वॉशर को साफ करें या बदलें

अगर यह वॉशर गंदा दिखता है तो उसे ठीक से धो लें और अगर यह फट गया है तो पास की हार्डवेयर दुकान से नया वॉशर लेकर बदल दें.

दोबारा मशीन को लगाएं

मशीन की साफ-सफाई और वॉशर की जांच करने के मशीन को दोबारा लगाकर फ्लश चेक करें. अब पानी की लीकेज की समस्या ठीक हो गई होगी.

ऐसे ठीक करें पानी की टंकी का लीकेज

अगर आप यह कुछ आसान टिप्स अपनाएं तो घर की पानी की टंकी का लीक होना खुद ठीक कर सकते हैं. इसके लिए प्लंबर का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

धागा और टेप का करें इस्तेमाल

सबसे पहले टंकी को खाली करें. पहले उस जगह का पानी निकालें जहां से लीकेज हो रही है. अगर टैप के जॉइंट से लीकेज हो रहा है तो नल की चूड़ियों में धागा लपेटें और ऊपर से सफेद टेप लगा दें. फिर नल को टाइट करके फिट कर दें.

एपॉक्सी पुट्टी भी लगाएं

अगर लीकेज टंकी में कहीं छेद होने से हो रहा है तो एपॉक्सी पुट्टी को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे लीक होने वाली जगह पर लगा दें. इसे 30 मिनट छोड़ दें. इतनी देर में ये पूरी तरह सेट हो जाएगी.

यह भी है एक तरीका

लीक होने वाली जगह को सुखाकर वाटरप्रूफ टेप या व्हाइट सीमेंट लगाकर कवर कर दें. ये तरीका भी लीकेज रोकने में कारगर है और आसान भी.