भारत-पाक मुकाबला आज, Operation Sindoor के बाद पहली बार आमने-सामने, जानें मैच से पहले BCCI सचिव ने क्या कहा
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले का इंतजार हमेशा जोश भरा होता है, लेकिन 14 सितंबर 2025 को होने वाले मुकाबले पर पहलगाम आतंकी हमले की वजह से दर्शकों में गुस्सा हावी है. सोशल मीडिया पर बायकॉट की अपील तेज, BCCI ने मैच ना खेलने से इनकार किया. पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भागीदारी अनिवार्य है, वरना अंक गंवाने पड़ेंगे. साथ ही बीसीसीआई सचिव ने भी इस पर बयान दिया है.
India vs Pakistan Asia Cup: दर्शकों को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का इंतजार लंबे समय से रहता है. 14 सितंबर, 2025 यानी आज दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होगी, लेकिन इस बार क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह नहीं, बल्कि गुस्सा है. गुस्से की वजह पहलगाम हमला है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ये पहला मौका है जब दोनों टीमें आमने-सामने होगी.
दर्शकों का मानना है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी हमले में भारतीयों की जान गई, तो ऐसे में हमें क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. सोशल मीडिया पर इस मुकाबले को बायकॉट करने की अपील की जा रही है. इस मुकाबले से पहले BCCI सचिव ने देवजीत सैकिया का बयान आया है. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि इस मुकाबले से पीछे नहीं हटा सकता है.
देवजीत सैकिया का क्या है बयान?
टीवी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में देवजीत सैकिया ने कहा कि रविवार को होने वाले मैच के लिए BCCI सचिव हम अपनी टीम को शुभकामनाएं देते हैं. हमें भरोसा है कि खिलाड़ी जीत के लिए पूरी ताकत से उतरेंगे और यह उन घटनाओं का करारा जवाब होगा, जिन्हें हम ज्यादा याद नहीं करना चाहते. भारत को भले ही ऐसे देश के साथ खेलना पड़ रहा है, जिसके साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं हैं, लेकिन बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलना भारत सरकार की नीति है. इसी वजह से हम इन मैचों से इनकार नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल आया- मेहमानों को भगवान के पास भेज दिया जाएगा
पूर्व खेल मंत्री ने भी दिया था बयान
पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज एसेंजी ANI से बात करते हुए कहा कि जब एसीसी या आईसीसी के टूर्नामेंट होते हैं, तो देशों के लिए खेलना अनिवार्य हो जाता है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा या मैच छोड़ना पड़ेगा और अंक दूसरी टीम को मिल जाएंगे.
एशिया कप में पिछले 10 साल का लेखा-जोखा
पिछले एक दशक में एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने हुईं, जिनमें भारत ने 5 मुकाबले जीते, जबकि पाकिस्तान केवल एक में सफल रहा. एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
T20 फॉर्मेट के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान तीन बार एक-दूसरे से भिड़े. इनमें से दो मैच भारत ने अपने नाम किए, जबकि एक में पाकिस्तान ने जीत हासिल की. पहली बार 2016 में मीरपुर में खेले गए T20 मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2022 में दुबई में दोनों के बीच दो T20 मुकाबले हुए. पहला मैच भारत ने जीता, जबकि दूसरा मैच पाकिस्तान के नाम रहा, जो पिछले 10 साल में भारत के खिलाफ उनकी एकमात्र जीत थी.
कुल मिलाकर, एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 18 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं. इनमें से 10 मुकाबलों में भारत विजयी रहा, जबकि पाकिस्तान को 6 में सफलता मिली। दो मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए.
यह भी पढ़ें: पहली बार मिजोरम पहुंची भारतीय रेल, PM मोदी ने दिवाली से पहले राज्य को दिया बड़ा तोहफा; 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी