दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल आया- मेहमानों को भगवान के पास भेज दिया जाएगा

दिल्ली के ताज पैलेस होटल को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. दिल्ली पुलिस ने होटल की छानबीन करने के बाद इसे फर्जी बताया है.बीते कल दिल्ली हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वहां भी पुलिस ने जांच के बाद इसे झूठी धमकी बताया था. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

दिल्ली के ताज पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी Image Credit: TV9

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल ताज पैलेस को शनिवार यानी 13 सितंबर की सुबह ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. होटल के मैनेजमेंट को मिले एक ईमेल में लिखा है कि मेहमानों को भगवान के पास भेज दिया जाएगा. हालांकि होटल की बारीकी से जांच करने के बाद पुलिस ने बम की धमकी को अफवाह बताया और कहा कि कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.

जांच में जुटी है पुलिस

रिपोर्ट्स के अनुसार, ई-मेल में ये भी कहा गया था कि इमारत की कई मंजिलों पर कई आईईडी उपकरण लगाए गए हैं. होटल की तरफ से इसकी सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने जांच के बाद कहा कि बम की धमकी देकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. पुलिस ने कहा, ”जांच में कुछ भी नहीं मिला. इसे एक अफवाह घोषित कर दिया गया है.” हालांकि पुलिस इस फर्जी ईमेल की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किसने और क्यों ऐसी हरकत की है.

एक दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट को मिली थी बम की धमकी

ताज पैलेस को बम से उड़ाने को यह धमकी दिल्ली हाईकोर्ट को मिली इसी तरह की एक फर्जी धमकी के एक दिन बाद आई है. दिल्ली हाईकोर्ट को 12 सितंबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद परिसर खाली करा दिया गया था. धमकी में कहा गया था कि न्यायाधीश के कमरे और परिसर में अन्य जगहों पर तीन विस्फोटक रखे गए हैं. सूत्रों के अनुसार, पत्र में पाकिस्तान का हाथ होने का दावा करते हुए अदालत परिसर में तीन बम रखे जाने की धमकी दी गई थी. भेजने वाले की ईमेल आईडी “kanimozhi.thevidiya@outlook.com” बताई गई है. धमकी मिलते ही, दिल्ली उच्च हाईकोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा संकट पैदा हो गया. अदालत परिसर और उसके आसपास अफरा-तफरी मच गई और अदालत की कार्यवाही बाधित हुई.

ऐसे मामलों में अपराधी तक पहुंचने की संभावना होती है बहुत कम

पुलिस द्वारा ईमेल के स्रोत का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन अपराधी तक पहुंचने की संभावना बहुत कम है क्योंकि पहले भी अलग-अलग संस्थानों, होटलों, स्कूलों व एयरपोर्ट को बम धमाकों से उड़ाने के कई फर्जी मेल भेजे जा चुके हैं. फर्जी ईमेल के अन्य मामलों की तरह, पुलिस को संदेह है कि यह ईमेल भी वीपीएन का उपयोग करके भेजा गया था जिससे उनको ट्रेस कर पाना कड़ी चुनौती है.

Latest Stories

पीएम मोदी बोले- ‘मैं मणिपुर के लोगों के साहस को सलाम करता हूं’, 7000 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

सीएम योगी से मिलकर करें अपनी समस्या की शिकायत, जान लें मुलाकात करने का पूरा प्रोसेस

पहली बार मिजोरम पहुंची भारतीय रेल, PM मोदी ने दिवाली से पहले राज्य को दिया बड़ा तोहफा; 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

15 सितंबर से होगी मॉनसून का वापसी: IMD, जानें देश में अब तक कितनी बारिश हुई?

चीन सीमा के पास मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, 30000 करोड़ में रेलवे लाइन बिछाने की योजना में भारत !

श्री माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं को तोहफा, इस तारीख से फिर शुरू होने जा रही यात्रा