सीएम योगी से मिलकर करें अपनी समस्या की शिकायत, जान लें मुलाकात करने का पूरा प्रोसेस
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर जनता दरबार लगाकर आम लोगों की शिकायतें सुनते हैं. इस कार्यक्रम में लोग अलग-अलग तरह की समस्याएं लेकर पहुंचते हैं. हमेश व्यस्त रहने वाले सीएम से मिलना इतना आसान नही होता है इसीलिए आपके मन में भी यह सवाल आया होगा कि उनसे मुलाकात के लिए कहां रजिस्ट्रेशन करना होता है. तो चलें हम आपको पूरा प्रोसेस बताते हैं
CM Yogi Janta Darbar: आपने समय-समय पर खबरों में पढ़ा या देखा होगा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास और अलग-अलग जगहों पर जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनते हैं. लोग इसमें बिजली, पानी, आवास, सड़क, स्वास्थ्य व अपनी अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए सीधे सीएम योगी से संवाद करते हैं. इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि मुख्यमंत्री खुद इन फरियादियों की बात ध्यान से सुनते हैं और कई मौकों पर वह तत्काल अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश देते हैं. मुख्यमंत्री से मुलाकात करना इतना आसान नहीं होता तो आज हम आपको बताते हैं कि सीएम योगी के जनता दरबार में फरियादी कैसे पहुंच सकते हैं और यहां जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का तरीका क्या है.
सीएम के जनता दरबार में कैसे पहुंचें
जब मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में होते हैं तो जनता दरबार का आयोजन आमतौर पर उनके सरकारी आवास पर होता है और जब वह गोरखपुर के दौरे पर होते हैं तो जनता दरबार गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित किया जाता है. जनता दरबार का कोई एक फिक्स समय नहीं होता है. जगह और दिन बदल सकते हैं, अगर कोई व्यक्ति सीएम योगी के जनता दरबार में जाना चाहता है तो उसे आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय प्रशासन से जानकारी लेना जरूरी है. इसके लिए आपको समय-समय पर जानकारी लेनी पड़ती है, जिसके लिए आप यूपी के CM ऑफिस के फोन नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं. इसके लिए 0522-2236181, 0522-2289010, 0522-2236167 या 0522-2239234 पर कॉल किया जा सकता है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट upcmo.up.nic.in या जनसुनवाई पोर्टल पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
कैसे करना होता है रजिस्ट्रेशन
सीएम योगी के जनता दरबार में आप कार्यक्रम वाले दिन सुबह जल्दी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं.कार्य्रक्रम स्थल पर एक रजिस्ट्रेशन काउंटर होता है, जहां आपकी जानकारी और शिकायत दर्ज की जाती है. इसके बाद आपको एक टोकन या नंबर दिया जाता है, जिससे आपकी बारी तय होती है. और अपना नंबर आने पर आपको बुलाया जाता है. इसके अलावा सीएम योगी का जनता दरबार में आने से पहले आप जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत पहले से दर्ज कराई जा सकती है. इससे आपकी शिकायत पहले से सिस्टम में रिकॉर्ड हो जाएगी और जब आप जनता दरबार में पहुंचेंगे तो उस पर तुरंत कार्रवाई की संभावना बढ़ जाएगी क्योंकि आपकी डिटेल्स पहले से ही सरकारी सिस्टम में दर्ज रहती है. जनता दरबार में अपनी समस्या को सही तरीके से रखने के लिए आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट साथ ले जाने होंगे. जैसे आधार कार्ड, वोटर ID या पैन कार्ड, समस्या से संबंधित डॉक्यूमेंट, एक आवेदन पत्र, जिसमें साफ-साफ शब्दों में अपनी समस्या लिखकर ले जाएं. साथ ही आवेदन में अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर जरूर दें.
खुद खड़े रहते हैं सीएम और फरियादियों को मिलती है कुर्सी
सीएम योगी के जनता दरबार का उद्देश्य लोगों को जल्द व आसान तरीके से न्याय दिलाना है. उनके इस कार्यक्रम में आमतौर पर 300 से 500 लोग पहुंचते हैं लेकिन कभी-कभी यह संख्या 1000 तक भी पहुंच जाती है. यहां पहुंचे फरियादियों को उनके नंबर के हिसाब से कुर्सी पर बिठाया जाता है और मुख्यमंत्री खुद उनके पास पहुंचकर उनकी बात को सुनते हैं. जनता दरबार में बच्चों संग हंसी-मजाक करने की सीएम योगी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं.