पहली बार मिजोरम पहुंची भारतीय रेल, PM मोदी ने दिवाली से पहले राज्य को दिया बड़ा तोहफा; 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
पूर्वोत्तर भारत में एक ऐसा ऐतिहासिक कदम उठाया गया है, जिसने मिजोरम के लोगों के लिए नए सफर की शुरुआत कर दी है. लंबे इंतजार के बाद अब यह राज्य सीधे देश की राजधानी से जुड़ने जा रहा है. पीएम मोदी ने रूट पर चलने वाली ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

Mizoram gets first railway line: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मणिपुर, मिजोरम, असाम, बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे. मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद राज्य में ये पीएम मोदी का पहला दौरा है. शनिवार सुबह पीएम मोदी को आइजोल सभास्थल पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम के चलते वह ऑनलाइन ही मिजोरम की जनता से कनेक्ट हुए. इसी दौरान पीएम मोदी ने मिजोरम में पहली भारतीय रेल लाइन का उद्घाटन किया, इसी के साथ अब पहली बार यह राज्य देश के रेल नेटवर्क से जुड़ गया है. साथ ही पीएम ने राज्य में 9000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम ने सैरांग–दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग–गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग–कोलकाता एक्सप्रेस समेत नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
प्रोजेक्ट की खासियतें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51.38 किलोमीटर लंबे बैराबी-सैरांग रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया और राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन के शुरू होने से मिजोरम की राजधानी आइजोल अब सीधे दिल्ली से जुड़ गई है. सड़क मार्ग से जहां आइजोल से असम के सिलचर पहुंचने में 10 घंटे लगते थे, अब ट्रेन से यह सफर महज 3 घंटे में पूरा होगा.
बैराबी-सैरांग रेल लाइन को बनाने में लगभग 8,070 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसमें 45 सुरंगें और 55 बड़े पुल शामिल हैं. इनमें से सबसे खास ब्रिज नंबर 144 है, जो कुतुब मीनार से भी ऊंचा है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इस दिन को देश और मिजोरम दोनों के लिए ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि आइजोल अब आधिकारिक तौर पर भारत के रेलवे मानचित्र से जुड़ गया है, जो पूर्वोत्तर को देश के विकास इंजन के रूप में और मजबूती देगा.
पीएम मोदी ने मिजोरम की जनता को शुभकामनाएं दीं और वहां की सांस्कृतिक आस्था के प्रतीक सर्वोच्च देवता पथियन को नमन किया. साथ ही उन्होंने जोर दिया कि मिजोरम की भूमिका ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ और विकसित हो रहे ‘नॉर्थ ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर’ में बेहद अहम रहने वाली है.
राजधनी एक्सप्रेस का संचालन
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर आइजोल-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. ट्रेन का नियमित संचालन 19 सितंबर से शुरू होगा. ट्रेन संख्या 20597 हर शनिवार शाम 4:30 बजे सैरांग से चलेगी और सोमवार सुबह 10:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 20598 हर सोमवार रात 7:50 बजे दिल्ली से रवाना होगी और मंगलवार दोपहर 3:15 बजे सैरांग पहुंचेगी.
लंबा सफर, तेज रफ्तार
यह राजधानी एक्सप्रेस 2,510 किलोमीटर की दूरी 43 घंटे 25 मिनट में तय करेगी. ट्रेन की औसत रफ्तार 57.81 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. इस सफर के दौरान ट्रेन 21 स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें गुवाहाटी, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, भागलपुर, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर जैसे बड़े स्टेशन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 15 सितंबर से होगी मॉनसून का वापसी: IMD, जानें देश में अब तक कितनी बारिश हुई?
बैराबी-सैरांग रेल लाइन की योजना 2008-09 में मंजूर हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में इसकी नींव रखी थी. 2015 से निर्माण कार्य शुरू हुआ और करीब 10 साल बाद यह सपना हकीकत बन गया. इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 8,213.72 करोड़ रुपये रही.
Latest Stories

सीएम योगी से मिलकर करें अपनी समस्या की शिकायत, जान लें मुलाकात करने का पूरा प्रोसेस

15 सितंबर से होगी मॉनसून का वापसी: IMD, जानें देश में अब तक कितनी बारिश हुई?

चीन सीमा के पास मोदी सरकार की बड़ी तैयारी, 30000 करोड़ में रेलवे लाइन बिछाने की योजना में भारत !
