रॉकेट स्पीड से बढ़ रहे इन 3 पेनी स्टॉक्स पर रखें नजर, 5 साल में दिया 1783% का रिटर्न; 194% की दर से बढ़ रहा मुनाफा
बाजार में कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो चुपके से अच्छा काम कर रही हैं. ये कंपनियां धीरे-धीरे बढ़ती हैं और अचानक सबका ध्यान खींचती हैं. ऐसी कंपनियां चुनना जरूरी है जो लगातार कमाई बढ़ा रही हों, मुनाफा सुधार रही हों और कर्ज कम रखती हों. इनमें निवेश का मौका हो सकता है, बशर्ते आप सही कंपनी चुनें. आइए, ऐसी चार पेनी स्टॉक्स के बारे में विस्तार में जानते हैं.

Best Penny Stocks: पेनी स्टॉक्स में अच्छे अवसर ढूंढना आसान नहीं है. बाजार में तेजी है, छोटी और मझोली कंपनियां तेजी से बढ़ रही हैं, लेकिन कई बार उत्साह तथ्यों से ज्यादा तेज चलता है. कुछ पेनी स्टॉक्स सिर्फ हवा में उड़ते हैं, उनके पीछे ठोस कारण नहीं होते. फिर भी इस बाजार में कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो चुपके से अच्छा काम कर रही हैं. ये कंपनियां धीरे-धीरे बढ़ती हैं और अचानक सबका ध्यान खींचती हैं. ऐसी कंपनियां चुनना जरूरी है जो लगातार कमाई बढ़ा रही हों, मुनाफा सुधार रही हों और कर्ज कम रखती हों. इनमें निवेश का मौका हो सकता है, बशर्ते आप सही कंपनी चुनें. आइए, ऐसी चार कंपनियों के बारे में विस्तार में जानते हैं.
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy)
सुजलॉन एनर्जी भारत की सबसे बड़ी पवन टरबाइन बनाने वाली कंपनी है. यह 30 साल से भारत में हवा से बिजली बनाने में अहम भूमिका निभा रही है. कंपनी डिजाइन, निर्माण, प्रोजेक्ट चलाने और रखरखाव तक सब कुछ करती है, जिससे यह मजबूत है. पिछले तीन साल में कंपनी की बिक्री 18 फीसदी और मुनाफा 194 फीसदी की दर से बढ़ा है. साल 2025 में कंपनी की कमाई 67 फीसदी बढ़ी और उसका कर्ज भी खत्म हो गया.
कंपनी की मेंटेनेंस सर्विस से स्थिर इनकम आती है, और इसकी 4.5 गीगावाट की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता है. साल 2026 की शुरुआत में सुजलॉन का ऑर्डर बुक 5.7 गीगावाट का है. यह पिछले दस साल में सबसे ज्यादा है. कंपनी ने पहली तिमाही में 444 मेगावाट के प्रोजेक्ट पूरे किए, जो इसका रिकॉर्ड है. कंपनी का कहना है कि 2026 में उसकी कमाई 60 फीसदी बढ़ सकती है.

स्नोमैन लॉजिस्टिक्स (Snowman Logistics)
स्नोमैन लॉजिस्टिक्स भारत की सबसे बड़ी कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स कंपनी है. यह 20 शहरों में 43 गोदाम चलाती है, जिनमें 1.5 लाख से ज्यादा पैलेट्स हैं. इसके पास 600 से ज्यादा खास गाड़ियां हैं जो ठंडी जगहों में सामान ले जाती हैं. यह गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स की सहायक कंपनी है, जिससे इसे लॉजिस्टिक्स में मदद मिलती है. स्नोमैन ठंडे गोदाम, ठंडी गाड़ियां, ट्रेडिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और अब 5PL सर्विस देती है. पिछले तीन साल में इसकी बिक्री 25 फीसदी और मुनाफा 65 फीसदी की दर से बढ़ा है.
साल 2025 में इसकी कमाई 9.8 फीसदी बढ़ी, खासकर ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हालांकि, लागत बढ़ने से इसका मुनाफा मार्जिन 21.2 फीसदी से घटकर 16.8 फीसदी हो गया. स्नोमैन के गोदाम 91 फीसदी भरे रहते हैं. यह दिखाता है कि मांग अच्छी है. साल 2025 में कंपनी ने कोलकाता, कृष्णपट्टनम और कुंडली में नए गोदाम बनाए. साल 2026 में भी यह और गोदाम खोलेगी और 5PL सर्विस बढ़ाएगी. इसमें यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियां इसके क्लाइंट हैं.

ऑलकार्गो टर्मिनल्स (Allcargo Terminals)
ऑलकार्गो टर्मिनल्स भारत की सबसे बड़ी कंटेनर फ्रेट स्टेशन (CFS) और इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) ऑपरेटर है. यह मुंबई (JNPT), मुंद्रा, चेन्नई, कोलकाता और दादरी में सात सुविधाएं चलाती है. यह हर साल 6.8 लाख TEUs (कंटेनर) हैंडल करती है और JNPT व मुंद्रा में मार्केट लीडर है. यह ऑलकार्गो ग्रुप का हिस्सा है. इससे इसे लॉजिस्टिक्स में फायदा मिलता है.
पिछले तीन साल में इसकी बिक्री 81 फीसदी और मुनाफा 117 फीसदी की दर से बढ़ा है. साल 2025 में इसके कंटेनर वॉल्यूम 27 फीसदी बढ़े, और नए गोदाम शुरू होने से कमाई भी बढ़ी. इसका मुनाफा प्रति TEU भी बेहतर हुआ. कंपनी अगले तीन साल में 55 फीसदी और क्षमता बढ़ाएगी. यह JNPT, मुंद्रा और फरीदनगर में नए गोदाम बनाएगी. फरीदनगर का ICD डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ेगा, जिससे दिल्ली-NCR तक पहुंच बढ़ेगी. चेन्नई में भी नया गोदाम बन रहा है.

डेटा सोर्स: इक्विटीमास्टर, बीएसई
ये भी पढ़े: 6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सोने में तूफानी तेजी से इन 3 NBFC को फायदा, लिस्ट में Muthoot Finance भी शामिल; 5 साल में दिया 205% तक रिटर्न

Infosys के 18 हजार करोड़ रुपये का शेयर बायबैक मंजूरी के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल; जानें क्या होगा बदलाव

रेलवे से मिला ‘कवच’ सिस्टम का ऑर्डर, 500% से ज्यादा का रिटर्न देने वाली ये सरकारी कंपनी फिर चर्चा में
