पीएम मोदी शनिवार को जाएंगे मणिपुर, जातीय हिंसा के बाद राज्य का पहला दौरा, 7300 करोड़ के प्रोजेक्ट की देंगे सौगात

PM Modi Visit Manipur: पीएम मोदी 13-15 सितंबर के बीच मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा कुकी और मीतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद राज्य में न जाने के लिए विपक्षी दलों द्वारा बार-बार की जा रही आलोचना के बीच हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) Image Credit: X/ PM Modi

PM Modi Visit Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा करेंगे. पूर्वोत्तर राज्य में दो साल से अधिक समय से चल रही घातक जातीय हिंसा के बाद पीएम का यह दौरा होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के जरिए इस दौरे की पुष्टि की गई. बयान के अनुसार, पीएम मोदी 13-15 सितंबर के बीच मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे. मणिपुर दौरे से पहले, प्रधानमंत्री मिजोरम के आइजोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वे वहां एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे.

चुराचांदपुर में जनसमूह को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा करेंगे और दोपहर लगभग 12:30 बजे चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा, वह दोपहर करीब 2:30 बजे इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री का यह दौरा कुकी और मीतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद राज्य में न जाने के लिए विपक्षी दलों द्वारा बार-बार की जा रही आलोचना के बीच हो रहा है. इस संघर्ष में मई 2023 से अब तक 260 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है.

पीएम मोदी असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे

13 सितंबर को प्रधानमंत्री गुवाहाटी में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे. अगले दिन, प्रधानमंत्री असम में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

वो सुबह लगभग 11 बजे दरांग में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद, वो दोपहर लगभग 1:45 बजे गोलाघाट स्थित असम बायो-एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड, नुमालीगढ़ रिफाइनरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. गोलाघाट में पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे.

पूर्णिया में जनसभा को करेंगे संबोधित

15 सितंबर को, प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और सुबह लगभग 9:30 बजे कोलकाता में 16वें संयुक्त कमांडर्स सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री बिहार का दौरा करेंगे और दोपहर लगभग 2:45 बजे पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे.

इसके अलावा, वो पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. वो बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे.

यह भी पढ़ें: Closing Bell: निफ्टी 25,100 से ऊपर और सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर बंद; ऑटो-मेटल चमके, FMCG में गिरावट

Latest Stories

श्री माता वैष्णो देवी जाने वालों के लिए अच्छी खबर, नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं को तोहफा, इस तारीख से फिर शुरू होने जा रही यात्रा

भारत आ सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, क्वाड शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल; राजदूत सर्जियो गोर ने किया इशारा

15वें उपराष्ट्रपति बने सी.पी. राधाकृष्णन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ; ऐसा है राजनीतिक सफर

छत्तीसगढ़: गरियाबंद मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली लीडर समेत 8 ढेर, सुबह से जारी है ऑपरेशन

दिल्ली में 28 सितंबर से शुरू होगा TV9 Festival of India, नवरात्रि पर होगा संगीत और डांडिया का आयोजन

नेपाल में फंसे यात्रियों को लाने के लिए Air India और IndiGo के अतिरिक्त फ्लाइट्स, सरकार ने दिए निर्देश