पीएम मोदी बोले- ‘मैं मणिपुर के लोगों के साहस को सलाम करता हूं’, 7000 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास
मणिपुर में लोगों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारी बारिश के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिसके कारण उन्हें सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी. मणिपुर में 2023 से सैकड़ों लोगों की जान लेने वाली जातीय हिंसा के मुद्दे पर बोलते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुलह की अपील की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर पहुंचे हैं. 2023 में हुई जातीय हिंसा के बाद यह उनका राज्य का पहला दौरा है. पीएम मोदी ने चुराचांदपुर में जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर के नाम में ही ‘मणि’ है. ये वो ‘मणि’ है जो भविष्य में पूरे पूर्वोत्तर को जगमगाने वाला है. भारत सरकार मणिपुर को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रयासरत है. कुछ देर पहले ही यहां लगभग 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है.
सड़क मार्ग से मणिपुर पहुंचे पीएम
मणिपुर में लोगों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारी बारिश के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिसके कारण उन्हें सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी. उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा एक यादगार अनुभव बन गई, क्योंकि इससे उन्हें रास्ते में लोगों के उत्साह को देखने का मौका मिला. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वास्तव में यह एक वरदान ही था कि उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, क्योंकि इससे उन्हें यात्रा के दौरान लोगों के उत्साह और गर्मजोशी का प्रत्यक्ष अनुभव करने का मौका मिला.
‘मैं मणिपुर के लोगों के साहस को सलाम करता हूं’
चुराचांदपुर में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के लोगों के साहस और जीवटता की सराहना की. राज्य को ‘साहस और दृढ़ संकल्प की भूमि’ बताते हुए, उन्होंने कहा कि यहां की पहाड़ियां न केवल प्रकृति का अमूल्य उपहार हैं, बल्कि यहाँ के लोगों के अथक परिश्रम का भी प्रतिबिंब हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं मणिपुर के लोगों के साहस को सलाम करता हूं.’
मणिपुर में 2023 से सैकड़ों लोगों की जान लेने वाली जातीय हिंसा के मुद्दे पर बोलते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुलह की अपील की. सभी समूहों से शांति का मार्ग अपनाने का आग्रह करते हुए, उन्होंने कहा कि यह उनके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और राज्य में स्थायी स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है.
कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के केंद्र सरकार के प्रयासों पर जोर दिया और इसे इस सीमावर्ती राज्य के विकास की नींव बताया. चुराचंदपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मणिपुर एक सीमावर्ती राज्य है और यहां कनेक्टिविटी हमेशा से एक बड़ी चुनौती रही है. मैं अच्छी सड़कों की कमी के कारण आपके सामने आने वाली कठिनाइयों को अच्छी तरह समझता हूं.’
Latest Stories

सीएम योगी से मिलकर करें अपनी समस्या की शिकायत, जान लें मुलाकात करने का पूरा प्रोसेस

पहली बार मिजोरम पहुंची भारतीय रेल, PM मोदी ने दिवाली से पहले राज्य को दिया बड़ा तोहफा; 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

15 सितंबर से होगी मॉनसून का वापसी: IMD, जानें देश में अब तक कितनी बारिश हुई?
