नौकरी छूटने के बाद भी PF खाते में मिलता रहेगा ब्याज, जानें नियम और बैलेंस चेक करने के आसान तरीके
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने साफ कर दिया है कि नौकरी छूटने के बाद भी आपके PF खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता रहेगा. EPFO के नियमों के अनुसार, अगर आपकी नौकरी चली जाती है या आपने नौकरी छोड़ दी है, तो भी आपके PF खाते में जमा पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा. यह ब्याज तब तक मिलेगा, जब तक आप 58 साल के नहीं हो जाते. इसका मतलब है कि आपका पैसा खाते में पड़ा रहने पर भी बढ़ता रहेगा.

PF: नौकरी जाना किसी के लिए भी मुश्किल समय होता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि भविष्य निधि (PF) में जमा पैसों का क्या होगा? क्या उस पर ब्याज मिलना बंद हो जाएगा? अगर आप भी इस चिंता में हैं, तो अच्छी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने साफ कर दिया है कि नौकरी छूटने के बाद भी आपके PF खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता रहेगा. आइए, इसके नियम और PF बैलेंस चेक करने के आसान तरीकों के बारे में जानते हैं.
PF पर ब्याज कब तक मिलेगा?
EPFO के नियमों के अनुसार, अगर आपकी नौकरी चली जाती है या आपने नौकरी छोड़ दी है, तो भी आपके PF खाते में जमा पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा. यह ब्याज तब तक मिलेगा, जब तक आप 58 साल के नहीं हो जाते. इसका मतलब है कि आपका पैसा खाते में पड़ा रहने पर भी बढ़ता रहेगा. लेकिन, 58 साल की उम्र पूरी होने के बाद अगर खाते में पैसा रहता है, तो उस पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है. सरकार मानती है कि इस उम्र में व्यक्ति रिटायर हो चुका होता है और उसे अपना पैसा निकाल लेना चाहिए. इसलिए, समय रहते अपने PF खाते की राशि का सही उपयोग करना जरूरी है.
PF बैलेंस चेक करने के आसान तरीके
अपने PF खाते का बैलेंस चेक करना अब बहुत आसान है. आप निम्नलिखित तरीकों से इसे चेक कर सकते हैं:
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें. कुछ ही देर में आपको आपके PF बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
- अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7738299899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ लिखकर SMS भेजें. आपको तुरंत बैलेंस की जानकारी मिलेगी.
- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करके पासबुक में बैलेंस चेक करें.
- स्मार्टफोन यूजर्स UMANG ऐप डाउनलोड करके EPFO सेक्शन में जाकर बैलेंस और क्लेम स्टेटस देख सकते हैं.
EPFO की इस सुविधा से कर्मचारियों को नौकरी छूटने के बाद भी आर्थिक सुरक्षा मिलती है. समय-समय पर अपने PF खाते की जांच करते रहें और 58 साल की उम्र से पहले अपने पैसे का सही उपयोग करें. इससे आपका भविष्य और सुरक्षित होगा.
Latest Stories

ITR भरने में रिकॉर्ड तेजी, डेडलाइन से पहले 6 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल, 15 सितंबर आखिरी तारीख

ITR रिटर्न करने का आखिरी मौका, ध्यान से भरें जानकारी; गलत इनकम दिखाना पड़ेगा भारी, देना पड़ेगा जुर्माना

सिर्फ जेब ही नहीं सेविंग पर असर डाल रहा है OTT सब्सक्रिप्शन, लाखों रुपये हो रहे बर्बाद; CA ने किया बड़ा खुलासा
