सिर्फ जेब ही नहीं सेविंग पर असर डाल रहा है OTT सब्सक्रिप्शन, लाखों रुपये हो रहे बर्बाद; CA ने किया बड़ा खुलासा
OTT प्लेटफॉर्म जैसे Netflix Amazon Prime और Jio Hotstar पर हर महीने करीब 1850 रुपये खर्च हो जाते हैं. सालाना यह राशि 22000 रुपये और 10 साल में 2.2 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. CA नितिन कौशिक के मुताबिक अगर यही रकम 12 फीसदी CAGR पर निवेश की जाए तो 4.3 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है.

OTT Subscription: आजकल सिनेमाघर में फिल्म देखना महंगा होता जा रहा है इसलिए लोग OTT प्लेटफॉर्म का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. OTT प्लेटफॉर्म जैसे Netflix Amazon Prime Video और Jio Hotstar लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. ये प्लेटफॉर्म अच्छा कंटेंट उपलब्ध कराते हैं जिसकी वजह से इनकी मांग बढ़ रही है. हालांकि इनका इस्तेमाल करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होता है जो अलग-अलग रेंज में आता है. इसी पर चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन कौशिक ने एनालिसिस किया है और बताया है कि कैसे ये सब्सक्रिप्शन हमारी सेविंग को प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने कैलकुलेशन कर दिखाया कि हर महीने और सालाना कितना खर्च होता है और अगर यही रकम निवेश की जाए तो भविष्य में कितनी बड़ी बन सकती है.
हर महीने 1850 रुपये का खर्च
Netflix Prime Video Jio Hotstar और Spotify जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर हर महीने करीब 1850 रुपये खर्च हो जाते हैं. इसका मतलब है कि सालाना लगभग 22,000 रुपये केवल OTT सब्सक्रिप्शन पर खर्च होते हैं. अकेले देखने पर यह रकम कम लग सकती है लेकिन एक साथ जोड़ने पर यह काफी बड़ी बन जाती है.
10 साल में लाखों का नुकसान
अगर 10 साल तक लगातार ये सब्सक्रिप्शन लिए जाएं तो खर्च करीब 2.2 लाख रुपये हो जाता है. वहीं अगर यही रकम 12 फीसदी सालाना दर से निवेश की जाए तो यह 4.3 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है. इस तरह ये छोटे छोटे खर्च लंबे समय में आपकी बचत पर बड़ा असर डालते हैं.
छोटे खर्च का बड़ा असर
CA कौशिक ने कहा कि OTT सब्सक्रिप्शन अकेले सस्ते लगते हैं लेकिन जब इन्हें एक साथ देखा जाए तो यह जेब पर भारी पड़ते हैं. उन्होंने सलाह दी कि जैसे आप अपने निवेश पर नजर रखते हैं वैसे ही सब्सक्रिप्शन पर भी नजर रखना जरूरी है. छोटी लीक भी बड़े जहाज को डुबा सकती है.
टेलीकॉम कंपनियों की बंडल सुविधा
बढ़ती कीमतों को देखते हुए जियो एयरटेल और टाटा प्ले जैसी कंपनियां अब अपने फाइबर प्लान्स में OTT बंडल दे रही हैं. इनमें 10 से 20 ऐप हाई स्पीड वाईफाई और लाइव टीवी चैनल शामिल होते हैं. इनका खर्च एक Netflix प्रीमियम प्लान से भी कम होता है.
ये भी पढ़ें- ₹8699 रुपये के EMI पर मिल रहा ₹1 लाख का गोल्ड लोन, जानें कौन से बैंक की है सबसे कम ब्याज दर; देखें पूरी लिस्ट
सभी प्लान में Netflix और Prime नहीं
हालांकि सभी बंडल में Netflix और Amazon Prime शामिल नहीं होते. जियो और एयरटेल के 599 रुपये वाले प्लान में Hotstar SonyLIV और Zee5 जैसे ऐप मिलते हैं. लेकिन Netflix केवल महंगे प्लान में मिलता है. यानी बचत तो होगी लेकिन प्रीमियम कंटेंट के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.
Latest Stories

ITR फाइल करने का अंतिम मौका, भारी पड़ेगी लापरवाही; 5000 रुपये तक लगेगा जुर्माना

GST 2.0 के बाद मोदी सरकार देगी एक और तोहफा, EPF में होंगे ये बड़े बदलाव! दिवाली से पहले ऐलान संभव

₹8699 रुपये के EMI पर मिल रहा ₹1 लाख का गोल्ड लोन, जानें कौन से बैंक की है सबसे कम ब्याज दर; देखें पूरी लिस्ट
