रेलवे ने बदला रिजर्वेशन टिकट का नियम, पहले 15 मिनट आधार वेरिफाइड यूजर्स ही कर पाएंगे बुक, 1 अक्टूबर से लागू

भारतीय रेलवे ने रेल टिकट की बुकिंग में एक बड़ा बदलाव किया है. 1 अक्टूबर से रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट केवल वही लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन हुआ है. यह नया नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा

बदल गया टिकट बुकिंग का नियम Image Credit: @GettyImages

New railway ticket Rule 2025: भारतीय रेलवे ने रेल टिकट की बुकिंग में होने वाली धांधली को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अगले महीने यानी 1 अक्टूबर से ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट केवल वही लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन हुआ है. यह नया नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा.

हालांकि स्टेशन काउंटर के समय और एजेंटों से जुड़े नियम वैसे ही रहेंगे. अभी तक यह नियम सिर्फ तत्काल टिकट पर लागू था लेकिन अब इसे जनरल रिजर्व टिकट की बुकिंग पर भी लागू किया जा रहा है. इसका मकसद फर्जी बुकिंग पर रोक लगाना है.

नया नियम कैसे काम करेगा

मान लीजिए कोई यात्री 15 नवंबर को नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली शिव गंगा एक्सप्रेस की टिकट बुक करना चाहता है. इस ट्रेन की बुकिंग 16 सितंबर को रात 12:20 बजे खुलेगी. रात 12:20 से 12:35 बजे तक केवल आधार वेरिफिकेशन वाले यूजर्स ही टिकट बुक कर पाएंगे. जिनका अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा, वे इस 15 मिनट के समय में बुकिंग नहीं कर सकेंगे. यही वह समय होता है जब टिकट की डिमांड सबसे ज्यादा होती है.

त्योहार और शादी के मौसम में असर

दिवाली, छठ पूजा, होली और शादी के सीजन में ट्रेन टिकट की भारी मांग होती है. टिकट बुकिंग विंडो खुलते ही लोग टिकट पाने के लिए होड़ लगाते हैं. यह स्थिति लगभग तत्काल टिकट जैसी होती है. नए नियम से उम्मीद है कि बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी होगी और फर्जी बुकिंग कम होंगी. हालांकि इससे पहले जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफाइड IRCTC अकाउंट अनिवार्य किया जा चुका है. आधार वेरिफिकेशन न कराने वाले यात्री तत्काल टिकट ऑनलाइन बुक नहीं कर सकते. अब यही नियम जनरल रिजर्वेशन पर भी लागू होने जा रहा है.

यात्रियों को क्या करना होगा?

ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि 1 अक्टूबर से पहले ही अपने IRCTC अकाउंट को आधार नंबर से लिंक कर लें. जनरल रिजर्वेशन की बुकिंग रोजाना रात 12:20 बजे से रात 11:45 बजे तक खुलती है और यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले टिकट बुकिंग शुरू होती है. नया नियम सिर्फ उस शुरुआती 15 मिनट की अवधि पर लागू होगा जब टिकट की डिमांड सबसे ज्यादा होती है.

इसे भी पढ़ें- बेरोजगारी दर अगस्त में घटी, दो महीने से जारी है गिरावट, कामकाजी महिलाओं के आंकड़े बढ़े: रिपोर्ट