Tata Power से बड़ा ऑर्डर मिलते ही इस एनर्जी स्‍टॉक ने भरा फर्राटा, मार्केट कैप भी बढ़ा, दे चुका है 1839% का मल्‍टीबैगर रिटर्न

देश की दिग्‍गज टरबाइन और सोलर कंपनी Suzlon Energy के शेयर आज फर्राटा भरते नजर आए. इसके शेयरों में तेजी टाटा पावर से बड़े प्रोजेक्‍ट के मिलने के बाद देखने को मिली. तो कितने बढ़े शेयरों के दाम और क्‍या है प्रोजेक्‍ट, चेक करें डिटेल.

Suzlon Energy Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Suzlon Energy share price: देश की सबसे बड़ी पवन टरबाइन निर्माता कंपनी Suzlon Energy Ltd के शेयर मंगलवार यानी 16 सितंबर को फर्राटा भरते नजर आए. इसके शेयरों में ये तेजी Tata Power Renewable Energy Ltd (TPREL) से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मिला अब तक के सबसे बड़े ऑर्डर की वजह से आई है. सुजलॉन के शेयर 2.20% उछलकर BSE पर 59.35 रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव 58.07 रुपये से ऊपर था. जबकि आज का इंट्रा डे हाई 59.59.65 रहा. कंपनी के शेयरों में आए इस उछाल से कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 79,952 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि Suzlon को 838 मेगावॉट (MW) का ऑर्डर मिला है, जो उसका दूसरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. इससे बड़ा प्रोजेक्‍ट उसे कुछ समय पहले NTPC Green Energy से मिला था, जो 1,544 MW का प्रोजेक्ट था. अभी कंपनी को मिला ये नया प्रोजेक्ट Tata Power के Firm and Dispatchable Renewable Energy (FDRE) प्रोग्राम के तहत मिला है, जिसका मकसद है 24×7 क्लीन एनर्जी सप्लाई करना है.

3 राज्‍यों में लगाएगी विंड टर्बाइन्‍स

टाटा से मिले इस प्रोजेक्ट के तहत Suzlon अपने S144 मॉडल के 266 विंड टर्बाइन्स लगाएगी, जिनकी हर एक की क्षमता 3.15 MW होगी. यह टरबाइन्स तीन राज्यों में स्थापित किए जाएंगे, जिनमें कर्नाटक में (302 MW), महाराष्ट्र में (271 MW) और तमिलनाडु में (265 MW) शामिल है.

यह भी पढ़ें: बुलडोजर और क्रेन बनाने वाली कंपनी का अगले हफ्ते खुलेगा IPO, ₹115-₹121 है प्राइस बैंड, जानें कितने लॉट के लिए लगेगी बोली

मेड इन इंडिया का असर

Suzlon ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश टांटी ने बयान में कहा कि Tata Power Renewable Energy का 2045 तक 100% क्लीन एनर्जी का सपना सुजलॉन ‘मेड इन इंडिया’ विंड टेक्नोलॉजी से पूरा करने में मदद करेगी. ये डील दोनों कंपनियों के दशक भर पुरानी साझेदारी को दर्शाता है. बता दें ये तीसरी बार उसे रिपीट ऑर्डर मिला है.

शेयर ने दिया धांसू रिटर्न

Suzlon का शेयर फिलहाल अपने 5, 10 और 20 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) के ऊपर है, जबकि 30, 50, 100, 150 और 200 दिन के SMA से नीचे है. इसके शेयरों का प्रदर्शन लंबे समय में शानदार रहा है. 3 साल में इसने 602 फीसदी और 5साल में 1839 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.