रॉकेट की तरह उड़ा यह डिफेंस स्टॉक! रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, FII-DII ने खरीदा 25262825 शेयर
इस शेयर में लगातार तेजी देखने को मिली रही है. तेजी ऐसी है कि कहीं रुकने का नाम नहीं ले रही है. कंपनी डिफेंस, स्पेस और होमलैंड सिक्योरिटी के लिए हाई परफॉर्मेंस और टाइम-क्रिटिकल सॉल्यूशंस डिजाइन, डेवलप और सप्लाई करती है. कंपनी के सिस्टम्स और कंपोनेंट्स का इस्तेमाल मिसाइल प्रोग्राम, अंडरवाटर मिसाइल, एरोनॉटिकल और शिप/सबमरीन सिस्टम्स में होता है.

Multibagger Defence Stock: मंगलवार 16 सितम्बर को Apollo Micro Systems Ltd के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. स्टॉक 3.34 फीसदी चढ़कर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 341 रुपये पर पहुंच गया. इसके मुकाबले सोमवार को यह 329.65 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर ने 52 हफ्तों का नया हाई 341 रुपये और 52 हफ्तों का लो 87.99 रुपये बनाया है. यानी स्टॉक अपने लो से करीब 288 फीसदी ऊपर है. मजे की बात तो यह है कि इस स्टॉक में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,10,22,112 शेयर खरीदे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 42,40,713 शेयर खरीदे. इतनी बड़ी खरीदारी से बाजार में तेजी और मजबूती आई है.
डिफेंस कारोबार में बड़ी उपलब्धियां
Apollo Micro Systems ने हाल ही में कई अहम माइलस्टोन हासिल किए हैं:
- कंपनी को DRDO के Multi-Influence Ground Mine (MIGM)–Vighana प्रोजेक्ट के लिए प्रोडक्शन एजेंसी के तौर पर मंजूरी मिली है.
- DRDO और डिफेंस PSUs से 25.12 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर के लिए सबसे कम बोलीदाता (L1) घोषित हुई.
मेक इन इंडिया को बढ़ावा
कंपनी की सब्सिडियरी यूनिट Apollo Strategic Technologies Pvt Ltd (ASTPL) ने अमेरिका की Dynamic Engineering and Design Incorporation के साथ MoU साइन किया है. इसके तहत BM-21 Grad रॉकेट के लिए रॉकेट मोटर्स की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और को-डेवलपमेंट होगा. यह डील DSEI लंदन में हुई और पूरी तरह मेक इन इंडिया इनिशिएटिव का हिस्सा है. इसके बाद Apollo उन गिनी-चुनी प्राइवेट कंपनियों में शामिल हो जाएगी जो भारत में पूरी तरह इन-हाउस डेवलप्ड रॉकेट सिस्टम बना सकती हैं.
कंपनी प्रोफाइल
Apollo Micro Systems डिफेंस, स्पेस और होमलैंड सिक्योरिटी के लिए हाई परफॉर्मेंस और टाइम-क्रिटिकल सॉल्यूशंस डिजाइन, डेवलप और सप्लाई करती है. कंपनी के सिस्टम्स और कंपोनेंट्स का इस्तेमाल मिसाइल प्रोग्राम, अंडरवाटर मिसाइल, एरोनॉटिकल और शिप/सबमरीन सिस्टम्स में होता है.
इसे भी पढ़ें- 99 से गिरकर ₹30 पर पहुंचा शेयर, अब आने लगी दमदार रिकवरी, प्रमोटर ने खरीदे 2 करोड़ से ज्यादा शेयर
ताजा शेयर हाल और वैल्यूएशन

- आज स्टॉक 2.52 फीसदी बढ़कर 337.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
- पिछले हफ्ते में 22.76 फीसदी और पिछले तीन महीनों में 74.18 फीसदी चढ़ा है.
- एक साल में स्टॉक ने 215 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
- कंपनी का मार्केट कैप 10,357.82 करोड़ रुपये है.
- कंपनी ने हाल ही में 25 फीसदी का फाइनल डिविडेंड (0.25 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया.
- Q1 FY25-26 में कंपनी की आय 134.46 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 18.51 करोड़ रुपये रहा.
- EBITDA 41.81 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
- वैल्यूएशन की बात करें तो कंपनी का PE 155.81 और PB 18.02 है.
इसे भी पढ़ें- मौका! इस सोलर कंपनी को मिला ₹36375265 का ऑर्डर, 26% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस कंपनी को अडानी ग्रुप से मिल रहे 80%ऑर्डर, शेयर दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न, कभी था ₹2 के करीब

Jindal Saw और Maharashtra Seamless पर बिडिंग में धोखाधड़ी का आरोप, छापेमारी के बाद शेयर शेयर ने लगाया गोता

₹10 से सस्ते इस पेनी स्टॉक ने लगाई छलांग, 9 फीसदी से ज्यादा उछला, एक महीने में 37% चढ़ा
