मदर डेयरी ने दूध और घी किया सस्ता, जानिए अब 1 लीटर के लिए कितना लगेगा पैसा

मदर डेयरी ने अपने प्रोडक्ट की कीमतें कम कर दी हैं. रेगुलर पाउच मिल्क की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ, क्योंकि यह पहले से ही टैक्स-फ्री था. लेकिन UHT दूध की कीमत कम हुई है. अब एक लीटर टोन्ड टेट्रा पैक दूध 77 रुपये की बजाय 75 रुपये में मिलेगा.

मदर डेयरी

Mother Dairy: मदर डेयरी ने अपने प्रोडक्ट की कीमतें कम कर दी हैं. इसमें रोजमर्रा की चीजें जैसे दूध, पनीर, मक्खन, घी, चीज और प्रीमियम गाय का घी शामिल हैं. हाल ही में जीएसटी (GST) नियमों में बदलाव हुआ, जिसके तहत कई जरूरी चीजों पर टैक्स कम या हटा दिया गया. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी. मदर डेयरी ने कहा कि उनके सभी प्रोडक्ट अब या तो जीरो टैक्स ब्रैकेट में हैं या 5 फीसदी के सबसे कम टैक्स स्लैब में है.

दूध की नई कीमतें

रेगुलर पाउच मिल्क की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ, क्योंकि यह पहले से ही टैक्स-फ्री था. लेकिन UHT दूध की कीमत कम हुई है. अब एक लीटर टोन्ड टेट्रा पैक दूध 77 रुपये की बजाय 75 रुपये में मिलेगा. इसी तरह, UHT डबल-टोन्ड दूध और पाउच, जो पहले 33 रुपये का था, अब 32 रुपये में मिलेगा.

मिल्कशेक

मिल्कशेक की कीमत भी कम हुई है. स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, मैंगो और रबड़ी फ्लेवर वाले शेक अब 30 रुपये की बजाय 28 रुपये में मिलेंगे.

पनीर

पनीर की कीमत में भी थोड़ी कटौती हुई है. 200 ग्राम का पैक अब 95 रुपये की बजाय 92 रुपये में मिलेगा. 400 ग्राम का पैक 180 रुपये से घटकर 174 रुपये हो गया है. मलाई पनीर भी सस्ता हुआ है. 200 ग्राम का पैक अब 100 रुपये की बजाय 97 रुपये में मिलेगा.

मक्खन

मक्खन की कीमत में भी कमी आई हैय. 500 ग्राम का पैक अब 305 रुपये की बजाय 285 रुपये में मिलेगा. 100 ग्राम का छोटा पैक 62 रुपये से घटकर 58 रुपये हो गया है.

चीज (Cheese)

चीज के कई प्रोडक्ट अब कम कीमत पर उपलब्ध हैं. नई कीमतें इस प्रकार हैं:

  • चीज क्यूब्स (180 ग्राम): पहले 145 रुपये, अब 135 रुपये
  • चीज स्लाइस (480 ग्राम): पहले 405 रुपये, अब 380 रुपये
  • चीज ब्लॉक (200 ग्राम): पहले 150 रुपये, अब 140 रुपये
  • चीज स्प्रेड (180 ग्राम): पहले 120 रुपये, अब 110 रुपये
  • डाइस्ड मोजरेला (1 किलो): पहले 610 रुपये, अब 575 रुपये

घी

घी की कीमत में सबसे ज्यादा राहत मिली है. नई कीमतें इस प्रकार हैं:

  • घी कार्टन पैक (1 लीटर): पहले 675 रुपये, अब 645 रुपये
  • घी टिन (1 लीटर): पहले 750 रुपये, अब 720 रुपये
  • घी पाउच (1 लीटर): पहले 675 रुपये, अब 645 रुपये
  • गाय का घी जार (500 मिली): पहले 380 रुपये, अब 365 रुपये
  • प्रीमियम गिर गाय का घी (500 मिली): पहले 999 रुपये, अब 984 रुपये

यह कीमत कटौती लोगों को बढ़ती खाने-पीने की चीजों की कीमतों से राहत देगी. प्रोडक्ट और पैक साइज के आधार पर कीमतें 2 रुपये से 30 रुपये तक कम हुई हैं. यह कदम आम लोगों के लिए मददगार साबित होगा, खासकर उन परिवारों के लिए जो रोजमर्रा की जरूरतों के लिए मदर डेयरी के प्रोडक्ट पर निर्भर हैं.

ये भी पढ़े: पेमेंट एग्रीगेटर्स के लिए RBI ने जारी किए नए गाइडलाइन, अब 3 कैटेगरी में करेंगे काम; सेफ और ट्रांसपेरेंट होगी ट्रांजेक्शन