किचन से आने वाली कचरे की बदबू से हैं परेशान तो तुरंत कर डालें ये काम, बदल जाएगा घर का माहौल

रोजाना की साफ-सफाई के बाद भी किचन से कचरे की बदबू आने लगती है. इससे न सिर्फ आपका मूड खराब होता है बल्कि या यह सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकती है. ऐसे में ये कुछ आसान हैक्स आपके किचन को हमेशा फ्रेश और बदबू-मुक्त रखेंगे. तो आइए जानते हैं

किचन को बनाएं फ्रेश Image Credit: TV9

घर में किचन एक सबसे अहम हिस्सा होता है, क्योंकि यहीं से पूरे परिवार की सेहत और स्वाद दोनों का ध्यान रखा जाता है. लेकिन अक्सर किचन से आने वाली कचरे की बदबू घर के माहौल को खराब कर देती है. यह न सिर्फ गंध को असहज बनाती है, बल्कि कीड़े-मकौड़े और बैक्टीरिया को भी आकर्षित करती है.इससे आपके किचन में कॉकरोच व चींटियां बसेरा बना लेती हैं जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए आप कुछ सिंपल तरीके अपना सकते हैं, ताकि बीमारियों से बच सकें और घर भी महकता रहे.

नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

घर के डस्टबिन या सिंक में नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालने से बदबू तुरंत खत्म हो जाती है. इसे हफ्ते में 2–3 बार यह जरूर करें. इससे आप आसनी से कर सकते हैं इसमें ज्यादा समय व पैसा भी नहीं खर्च होता है.

कॉफी भी है कारगर

किचन में मौजूद कॉफी से सिर्फ आपका मूड ही नहीं ठीक हो सकता है बल्कि कॉफी पाउडर को डस्टबिन या सिंक के पास रखने से बदबू खत्म हो जाती है. बस आपको इसे छोटे से कप में भरकर किचन के किसी कोने में रख देना है. थोड़ी देर में बदबू गायब हो जाएगी.

सिरके का इस्तेमाल

आसानी से मिल जाने वाला सफेद सिरका एक नेचुरल डियोडोराइज़र है. इसे पानी में मिलाकर स्प्रे करने से किचन की दुर्गंध गायब हो जाती है.

दालचीनी और लौंग

किचन में मौजूद दालचीनी और लौंग को पानी में उबालकर किचन में रखने से बदबू दूर हो जाती है. इसे नेचुरल रूम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

एक्टिवेटेड चारकोल भी असरकारक

एक्टिवेटेड चारकोल भी बदबू सोखने में बेहद असरदार साबित होता है. इसे किचन में रखने से दुर्गंध कम हो जाती है. बस आपको इसे छोटे पैकेट या जार में भरकर किचन के कोनों में रखे देना है.

कचरे को सही से डिस्पोजल करना

कचरे को लंबे समय तक किचन में न रखें. आपको दिन में कम से कम एक बार डस्टबिन को जरूर खाली करना चाहिए. डस्टबिन में हमेशा प्लास्टिक बैग लगाकर ही कचरा डालें जिससे कचरा इधर-उधर फैलेगा नहीं और बदबू भी नहीं आएगी.