Duologue NXT: कनिका टेकरीवाल के डीएनए में है ऊंची उड़ान भरना, क्योंकि असंभव कुछ भी नहीं

Duologue NXT के दूसरे एपिसोड में JetSetGo की फाउंडर और सीईओ कनिका टेकरीवाल खास मेहमान बनीं. बरुण दास और जेटसेटगो की कनिका टेकरीवाल के बीच हुई पावरफुल बातचीत एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई.

Duologue NXT का दूसरा एपिसोड कनिका टेकरीवाल के साथ. Image Credit: Tv9 Network

देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क TV9 के एमडी और CEO बरुण दास के टॉक शो ‘Duologue with Barun Das’ को दर्शकों से काफी प्यार मिला. इसे दखते हुए बरुण दास इस शो का दूसरा एडिशन के साथ एक बार फिर से दर्शकों के बीच हैं. ‘Duologue with Barun Das’ के दूसरे एडिशन का नाम ‘Duologue NXT’ दिया गया है. इस शो के पहले एपिसोड में खास मेहमान के रूप में इजराइल की फेमस एक्ट्रेस और ग्लोबल स्टार रोना-ली शिमोन (Rona-lee Shimon) नजर आईं. Duologue NXT के दूसरे एपिसोड में JetSetGo की फाउंडर और सीईओ कनिका टेकरीवाल खास मेहमान बनीं.

पावरफुल बातचीत

बरुण दास और जेटसेटगो की कनिका टेकरीवाल के बीच हुई पावरफुल बातचीत एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई. अपनी गहरी जिज्ञासा और सहज गर्मजोशी के सिग्नेचर स्टाइल के साथ बरुन दास, कनिका को एक ऐसी बातचीत में शामिल करते हैं जो एक मास्टरक्लास है. दोनों के बीच बातचीत आंशिक रूप से प्रतिकूल परिस्थितियों को इनोवेशन में बदलने का एक मेनिफेस्टो है. पिछले तीन पॉपुलर सीजन में बरुण दास के साथ डुओलॉग सुर्खियों से परे बातचीत का एक केंद्र बन गया है. अब, Duologue NXT उस विरासत को आगे बढ़ा रहा है और उन महिलाओं को सामने ला रहा है जो न केवल बाधाओं को तोड़ रही हैं बल्कि पूरी इंडस्ट्री को नया रूप भी दे रही हैं.

हर मुश्किल बन गई लॉन्चपैड

कनिका टेकरीवाल की कहानी इस एपिसोड के मूल भाव ‘टर्निंग एडवर्सिटी इनटू इनोवेशन’ को दर्शाती है. चुनौतीपूर्ण छलांगों की एक सीरीज के रूप में वर्णित, यह कहानी एक टीनएज की लड़की से शुरू होती है, जिसे पायलट बनने का सपना देखने पर नौकरी से निकाल दिया गया था. उसे बताया गया कि ‘लड़कियां पायलट नहीं बनतीं.’ यह कहानी कैंसर से उनकी लड़ाई, बीमारी से उबरने के बाद कंपनियों द्वारा उन्‍हें नौकरी देने से रिजेक्ट कर देने की है. यहां तक कि भारत में एक प्राइवेट एविएशन कंपनी शुरू करने की घोषणा पर उन्‍हें उपहास का सामना करना पड़ा. लेकिन इनके लिए हर मुश्किल एक लॉन्चपैड बन गई.

जुनून के दम पर खड़ा किया एविएशन एंटरप्राइज

बरुण दास कनिका की यात्रा पर विचार करते हैं. एक ऐसा विचार जो कनिका के अपने पथ को स्पष्ट रूप से दर्शाता है, जिसमें उन्होंने विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदला, संदेह करने वालों को गलत साबित किया और अपने जुनून के दम पर एक एविएशन एंटरप्राइज खड़ा किया. वे कहते हैं, ‘कनिका जैसे पायनियर को जो बात सबसे अलग बनाती है, वह है कि वे कभी भी उन आदर्श परिस्थितियों का इंतजार नहीं करतीं, वो खुद के लिए आदर्श परिस्थिति बनाती हैं.

प्राइवेट एविएशन की नई कल्पना

आज, जेटसेटगो ने भारत में प्राइवेट एविएशन की नई कल्पना की है, जिसमें पुरानी अक्षमताओं को दूर करने से लेकर भारत को एसटीओएल (शॉर्ट टेक-ऑफ और लैंडिंग) और ईवीटीओएल (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग एयरक्राफ्ट) उड़ानों और विमान मैन्युफैक्चरिंग के केंद्र के रूप में देखना शामिल है.

कनिका लग्जरी यात्रियों से आगे के सपने देखती हैं. उनका असली लक्ष्य लोगों के जीवन में समय वापस लाना है, चाहे वह किसी पिता को रात के खाने के लिए घर पहुंचने में मदद करना हो या किसी बिजनेस लीडर को एक दिन में तीन शहरों की यात्रा करने में सक्षम बनाना हो.

दृढ़ता से दिया परिस्थितियों को मात

बातचीत के दौरान, कनिका, बरुण से कहती हैं, ‘रिजेलिएंस और दृढ़ता हमेशा परिस्थितियों को मात देती है. मैंने जो भी ‘ना’ सुनी, चाहे वह कैंसर से हो, विरोधियों से हो, या बदलाव के प्रति प्रतिरोधी उद्योग से हो, वह बस यह साबित करने के लिए प्रेरित थी कि क्या संभव है.’

उनका मानना है कि लिंग-भेदभाव वाली प्रशंसाओं में बंधने से इनकार करना भी उतना ही प्रभावशाली है.

वह जोर देकर कहती हैं, एक एंटरप्रेन्योर, एंटरप्रेन्योर होता है, एक लीडर, लीडर होता है. सच्ची प्रगति तब होती है जब हम ‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला एंटरप्रेन्योर’ जैसे लेबल लगाना बंद कर देते हैं. वो कहती हैं कि अब समय आ गया है कि दुनिया में सभी के लिए समान अवसर पैदा किए जाएं.

बरुण की सहानुभूतिपूर्ण और शानदार मेजबानी के साथ बातचीत, कनिका की निडर महत्वाकांक्षा को उजागर करती है और दर्शकों को अपनी सीमाओं पर दोबारा विचार करने के लिए आमंत्रित करती है. कनिका टेकरीवाल की यात्रा, बरुण दास के विचारशील हस्तक्षेप, रिजेलिएंस और भारतीय एविएशन की असीम संभावनाओं का प्रमाण है.

कनिका टेकरीवाल के साथ Duologue NXT का पूरा एपिसोड 24 सितंबर 2025 को रात 10:30 बजे न्यूज9 पर देख सकते और इसे डुओलॉग यूट्यूब चैनल (@Duologuewithbarundas) और न्यूज9 प्लस ऐप पर भी देख सकते हैं.

Latest Stories

क्या दशहरा व दिवाली से पहले शुरू हो जाएगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

दिल्ली मेट्रो में रीलबाजों की खैर नहीं, बनाया रील तो लगेगा जुर्माना, जान लीजिए पूरा प्लान

क्या है ई-साइन सुविधा, जिसे चुनाव आयोग ने किया लांच, अब वोटर लिस्ट का नहीं हो पाएगा मिसयूज

उज्ज्वला योजना के तहत दिए जायेंगे 25 लाख नए LPG कनेक्शन, जानें किसे मिलेगा फायदा, कौन से डाक्यूमेंट हैं जरुरी

रिकवरी एजेंट नहीं हैं कोर्ट और पुलिस, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की यह तल्ख टिप्पणी

नवरात्रि पर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, उज्ज्वला योजना में 25 लाख नए कनेक्शन को मिली मंजूरी, लाभार्थियों की संख्या हुई 10.58 करोड़