क्या दशहरा व दिवाली से पहले शुरू हो जाएगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का दूसरा रैक अभी निर्माणाधीन है और इस साल 15 अक्टूबर तक तैयार होने की संभावना है. नए रैक की डिलीवरी के तुरंत बाद इसका संचालन शुरू हो जाएगा. इस रूट पर देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलने की संभावना जताई जा रही है.

पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन Image Credit: PTI

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को तैयार किया जा रहा है. मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि इस साल दशहरा व दिवाली से पहले वंदे भारत स्लीपर (Vande Bharat Sleeper Train) की शुरुआत हो सकती है लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इस पर नया अपडेट दिया. बिहार चुनाव को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नई दिल्ली और पटना के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाई जा सकती है. आइये जानते हैं कि रेल मंत्री ने इसके संचालन को लेकर क्या नयी जानकारी दी है.

क्या बोले अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में मंगलवार को मीडिया को बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का एक रैक दिल्ली के शकूरबस्ती डिपो में परीक्षण और जांच के बाद तैयार खड़ा है और दूसरी ट्रेन अभी निर्माणाधीन है और इस साल 15 अक्टूबर तक उसके तैयार होने की संभावना है. इसके बाद दोनों ट्रेनों को एकसाथ शुरू किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि रेलवे की रेगुलर सेवाओं को बनाए रखने के लिए दूसरी ट्रेन काफी महत्वपूर्ण हैं और दूसरी ट्रेन मिलने के बाद ही कोई भी रूट तय करके इसका संचालन किया जाएगा.

इस रूट पर चल सकती है पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से जुड़ी अपडेट देने के बाद इस बात की अटकलें तेज हैं कि देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को नई दिल्ली से पटना के बीच चलाया जा सकता है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे चलाकर बीजेपी पॉलिटिकल माइलेज लेने की कोशिश कर सकती है. हालांकि इसके रूट को लेकर आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

इस रूट पर शुरू होगी नई वंदे भारत ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली और फिरोजपुर छावनी के बीच एक नई वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा है. यह ट्रेन फरीदकोट, भटिंडा (पश्चिम), धुरी, पटियाला, अंबाला छावनी, कुरुक्षेत्र और पानीपत स्टेशनों से होकर चलाए जाने का प्रस्ताव है. इसके चलने से दिल्ली और फिरोजपुर छावनी के बीच 486 किलोमीटर के सफर को 6 घंटे 40 मिनट में तय किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि राजपुरा-मोहाली लाइन अंबाला-अमृतसर मुख्य लाइन के संचालन से राजपुरा और मोहाली के बीच सीधा संपर्क प्रदान होगा और यात्रा की दूरी लगभग 66 किलोमीटर कम हो जाएगी.



Latest Stories