दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग, 8 तारीख को रिजल्ट

दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. दिल्ली में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होगा. 5 फरवरी को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका ऐलान किया.

दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान Image Credit: money9live.com

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को नतीजे आ जाएंगे. सभी 70 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले महीने 23 फरवरी को खत्म हो रहा है. साल 2015 से ही दिल्ली की सत्ता पर आम आदमी पार्टी काबिज है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि फिलहाल दिल्ली में 1.55 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 83 लाख से अधिक पुरुष वोटर्स हैं और 71.74 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं. इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनावों का ऐलान 6 जनवरी को हुआ था. इस साल चुनावों की घोषणा 7 जनवरी को की गई है.

कब होगा नामांकन

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को इसकी गिनती की जाएगी. विधानसभा चुनाव में नामांकन 10 से 17 जनवरी के बीच होगा. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है. राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने ही अंदाज में 3 शेर भी सुनाए.

कितने हैं वोटर

दिल्ली विधानसभा चुनाव सिंगल फेज में होने वाला है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजधानी में वोटरों की संख्या भी बताई. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में डेढ़ करोड़ वोटर हैं, जिनके लिए 33 हजार बूथ बनाए गए हैं. डेढ़ करोड़ मतदाताओं में 83.49 लाख पुरुष वोटर और 79 लाख महिलाएं शामिल हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होगा, जबकि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को खत्म हो रहा है.

आरोपों का दिया जवाब

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वोटर लिस्ट में गलत एंट्री के आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपों को सुनकर दुख होता है. शायरी के लहजे में उन्होंने कहा, “सब सवाल अहमियत तो रखते हैं, जवाब तो बनता है. आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, रुबरु जवाब बनता है. क्या पता कल हो न हो, आज जवाब तो बनता है.”

Latest Stories

पूर्व DRDO प्रमुख बोले- भारत को जल्द मिलने वाली है हाइपरसोनिक सफलता, दुनिया की सबसे तेज मिसाइल पर चल रहा काम

पाकिस्तान के लिए काल बना भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मार गिराए 600 ड्रोन

BSF Jawan पूर्णम शॉ ने पाकिस्तान में कैसे बिताए 21 दिन, रूह कंपा देगा जिहादी जनरल की सेना का टॉर्चर

अयोध्या में फिर बजेगा आध्यात्मिक उत्सव का नगाड़ा, राम मंदिर में 14 नए मंदिरों की प्राण-प्रतिष्ठा गंगा दशहरा के दिन

क्या वाकई मोदी सरकार दे रही है 10,000 रुपये कमाने का मौका? जानें- ATM के बाहर लगी लंबी लाइन के पीछे की कहानी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद और बढ़ेगी सेना की ताकत, रक्षा बजट में हो सकती है 50000 करोड़ की बढ़ोतरी