Forex Reserve : लगातार 8वें सप्ताह गिरावट जारी, शीर्ष स्तर से 48 अरब घटा, इस सप्ताह हुई इतनी कमी

भारत के Forex Reserves में लगातार 8वें सप्ताह गिरावट दर्ज की गई है. 27 सितंबर को 705 अरब डॉलर के शीर्ष स्तर से अब तक इसमें 48 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है. हालांकि, इस सप्ताह की गिरावट के बाद भी भारत फॉरेक्स रिजर्व के मामले में दुनिया का चौथा बड़ा देश है.

एफसीए में शामिल मुद्राओं के मूल्य में गिरावट का हुआ असर. Image Credit: GettyImages

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को Forex Reserves का साप्ताहिक डाटा जारी किया. लगातार 8वें सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है. 22 नवंबर को खत्म हो सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व में 1.31 अरब डॉलर की कमी आई. अब यह घटकर 656.58 अरब डॉलर हो गया है. रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 15 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह फॉरेक्स रिजर्व में 17.76 अरब डॉलर की रिकॉर्ड गिरावट हुई थी. इसके बाद यह 657.89 अरब डॉलर रह गया था.

27 सितंबर को 704.88 अरब डॉलर भारत के फॉरेक्स रिजर्व का सर्वकालिक उच्चतम स्तर रहा. इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट हो रही है. रिजर्व बैंक की तरफ से शुक्रवार को जारी डाटा में बताया गया ह कि 22 नवंबर को समाप्त सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व के सबसे अहम हिस्से फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) में 3.04 अरब डॉलर की कमी आई है. अब यह घटकर 566.79 अरब डॉलर रह गया है.

क्यों घटा रिजर्व

एफसीए में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राएं शामिल होती हैं. इनका मूल्यांकन डॉलर की तुलना में किया जाता है. इन मुद्राओं का डॉलर के साथ एक्सचेंज मूल्य घटने-बढ़ने का असर भारत के फॉरेक्स रिजर्व पर पड़ता है. जब भी डॉलर मजबूत होता है, इसकी तुलना में दूसरी करेंसी का मूल्य कम होता है. फिलहाल, डॉलर में लगातार मजबूती जारी है. यही वजह है कि भारत के फॉरेक्स रिजर्व में खासतौर पर एफसीए में काफी कमी आई है.

गोल्ड रिजर्व बढ़ा

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक 22 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व के हिस्से के तौर पर रखे गए भारत के गोल्ड रिजर्व में 1.83 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. यह अब बढ़कर 67.57 अरब डॉलर हो गया है.

एसडीआर और आईएमएफ रिजर्व घटे

रिजर्व बैंक ने डाटा में बताया है कि 22 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में भारत के विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में 7.9 करोड़ डॉलर की कमी आई है. यह अब घटकर 17.98 अरब डॉलर रह गया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत के रिजर्व में 1.5 करोड़ डॉलर की कमी आई है. यह घटकर 4.23 अरब डॉलर रह गया है.

गिरावट के बाद भी चौथ सबसे बड़ा भंडार

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 22 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार की विदेशी मुद्रा संपत्तियों (FCA) के मूल्य में भारी कमी आई है. इस दौरान देश के गोल्ड रिजर्व में भी कमी आई है. लगातार 8 सप्ताह की गिरावट के बाद भी भारत के पास दुनिया का चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार है.

Latest Stories

Bihar Election 2025: चुनावी समर की पहली परीक्षा, 121 सीटों पर वोटिंग आज, 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

भारत और इजरायल के बीच फिर शुरू होगा डायरेक्ट फ्लाइट, इजरायल के पर्यटन मंत्रालय ने की घोषणा

सीमा, स्वीटी कौन? राहुल गांधी का दावा, ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 22 बार डाला वोट, कहा- हर 8 में से 1 वोटर फर्जी

दोस्त से उधार लेकर खरीदा लॉटरी टिकट, लगा 11 करोड़ का जैकपॉट; सब्जी बेचने वाले की चमक गई किस्मत

मेहुल चोकसी की भारत वापसी पर फिलहाल रोक, बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील से अटका PNB घोटाला मामला

दो दशक का दर्द भरा इंतजार खत्म, भारत बना महिला विश्व कप का चैंपियन; सपनों की नगरी में ख्वाब बने हकीकत