बाजार गिरकर खुला, निफ्टी 26100 के करीब, FMCG-मेटल शेयरों में दबाव, RIL में गिरावट जारी

निफ्टी पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंटरग्लोब एविएशन और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. वहीं, हिंडाल्को, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज लैब्स, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दबाव में रहे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो FMCG और मेटल शेयर में गिरावट देखने को मिली.

BSE. Image Credit: PTI

Stock Market Opening Bell: मिले-जुले ग्लोबल मार्केट के संकेतों के बीच बुधवार, 8 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ हुई. निफ्टी करीब 26,100 के आसपास ट्रेड करता दिखा. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 56.69 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 84,904.45 के स्तर पर रहा, जबकि निफ्टी 33.80 अंक या 0.13 फीसदी फिसलकर 26,106.95 पर पहुंच गया. अगर एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 1,124 शेयरों में तेजी, 1,038 शेयरों में गिरावट और 174 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंटरग्लोब एविएशन और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. वहीं, हिंडाल्को, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज लैब्स, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दबाव में रहे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो FMCG और मेटल शेयर में गिरावट देखने को मिली.

RIL में दबाव

आज के शुरुआती कारोबार में RIL के शेयरों में दबाव देखने को मिला. शेयर इस दौरान 0.66 फीसदी गिरकर 1,494 रुपये पर आ गए. बीते दिन इस शेयर ने 1500 के लेवल को बहुत हद तक होल्ड करने की कोशिश की थी.

रुपया अपडेट

भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मामूली कमजोरी के साथ खुला. गुरुवार को रुपया 89.95 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि बुधवार को यह 89.88 के स्तर पर बंद हुआ था.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

गिफ्ट निफ्टी में गिरावट ( 9:10 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी 58 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 483 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.07 फीसदी की मजबूती देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में 0.21 फीसदी की तेजी रही.
  • कोरियाई बाजार कॉस्पी में आधा फीसदी की तेजी देखने को मिली.

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

सोर्स-NSE

मंगलवार को कैसा रहा था बाजार?

शेयर बाजार में मंगलवार, 7 जनवरी को कमजोरी का माहौल रहा. सेंसेक्स करीब 102 अंकों की गिरावट के साथ 84,961 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 37 अंक फिसलकर 26,140 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान ऑटो, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में दबाव देखने को मिला.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.