अलविदा जुबीन गर्ग: हजारों फैंस की आंसुओं भरी विदाई, सड़कों पर खचाखच भीड़; पत्नी ने की ये अपील
असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को हो गया. उनकी मौत ने पूरे असम व पूरे देश को सदमे में डाल दिया. हवाई अड्डे से जुबीन का शव उनके काहिलीपारा स्थित घर ले जाया गया. जैसे ही शव वाहन रास्ते पर चला, गुवाहाटी की सड़कें लोगों से भर गईं. हजारों फैंस सड़कों पर उमड़ पड़े. बच्चे, जवान, बूढ़े हर कोई अपने प्रिय सिंगर को अंतिम विदाई देने आया था.
Zubeen Garg’s last journey: असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को हो गया. उनकी मौत ने पूरे असम व पूरे देश को सदमे में डाल दिया. रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया. जैसे ही उनका शव हवाई अड्डे पर पहुंचा, वहां मौजूद लोग, फैंस और हवाई अड्डे के कर्मचारी शांत हो गए. हर तरफ सन्नाटा था, सिर्फ लोगों की सिसकियां सुनाई दे रही थीं. जब शव पेटी को देखा तो कई लोग रो पड़.
अलविदा कहने निकल पड़ा पूरा असम
हवाई अड्डे से जुबीन का शव उनके काहिलीपारा स्थित घर ले जाया गया. जैसे ही शव वाहन रास्ते पर चला, गुवाहाटी की सड़कें लोगों से भर गईं. हजारों फैंस सड़कों पर उमड़ पड़े. बच्चे, जवान, बूढ़े हर कोई अपने प्रिय सिंगर को अंतिम विदाई देने आया था. लोग फूल बरसा रहे थे, जुबीन के गाने गा रहे थे और उनके लिए नारे लगा रहे थे. “जुबीन दा अमर रहें!” कई फैंस अपने मोबाइल फोन से इस दुखद पल को कैद कर रहे थे. सड़कों पर इतनी भीड़ थी कि ऐसा लग रहा था जैसे पूरा असम अपने सितारे को अलविदा कहने निकल पड़ा हो.
मौत पर संदेह
पहले कहा गया कि उनकी मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे में हुई. लेकिन उनकी पत्नी गरिमा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि जुबीन की मौत स्कूबा डाइविंग हादसे से नहीं, बल्कि दौरा पड़ने से हुई. गरिमा ने बताया कि 19 सितंबर को जुबीन अपने 7-8 दोस्तों के साथ सिंगापुर में एक यॉट पर थे. वे एक आइलैंड पर गए थे. उस दौरान उनके साथ ड्रमर शेखर और सिद्धार्थ भी थे. बाकी लोगों ने लाइफ जैकेट पहनी थी, लेकिन जुबीन ने नहीं. तैरते वक्त उन्हें दौरा पड़ा और लाइफ जैकेट न होने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका. गरिमा ने बताया कि पहले भी जुबीन को कई बार दौरे पड़ चुके थे. एक बार सिंगापुर में ही ऐसी स्थिति बनी थी, लेकिन तब दोस्तों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया था, जिससे उनकी जान बच गई थी.
FIR वापस लेने की अपील
जुबीन की मौत के बाद उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और कुछ दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. लेकिन गरिमा ने रोते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की कि सिद्धार्थ के खिलाफ दर्ज शिकायत को वापस ले लिया जाए. उन्होंने कहा कि यह समय शोक का है न कि किसी को दोष देने का. असम सरकार ने जुबीन की मौत की जांच सीआईडी को सौंपी है.
View this post on Instagram
A post shared by Zubeen Garg (@zubeen.garg)