Sundar Pichai: क्रिकेट में भी हाथ आजमाएंगे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, खरीदने वाले हैं ये टीम

सुंदर पिचाई क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.खबर आ रही है कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई क्रिकेट टीम खरीदने वाले हैं और लंदन स्थित क्रिकेट टीम के लिए बोली लगाने वाले हैं. इसके लिए £80 मिलियन ($97 मिलियन) से अधिक की बोली लगा रहे हैं.

सुंदर पिचाई क्रिकेट टीम Image Credit: money9live.com

Sundar Pichai: क्रिकेट की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है जहां क्रिकेट का सबसे ज्यादा क्रेज है. आज भारतीय दुनिया के हर कोने में हैं और अपने साथ क्रिकेट के प्रति जुनून को बचाकर रखा है. अब खबर आ रही है कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई क्रिकेट टीम खरीदने वाले हैं. तो चलिए, आपको बताते हैं कि वो कहां की क्रिकेट टीम खरीदने वाले हैं और क्या है उनका प्लान.

लंदन में क्रिकेट टीम खरीदेंगे सुंदर पिचाई

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई लंदन स्थित क्रिकेट टीम के लिए बोली लगाने वाले हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, वो बोली लगाने के लिए सिलिकॉन वैली के अधिकारियों के ग्रुप के साथ शामिल हो रहे हैं. ये ग्रुप Oval Invincibles और London Spirit के लिए £80 मिलियन ($97 मिलियन) से अधिक की बोली लगा रहा है.

ये टीमें द हंड्रेड में खेलती हैं, जो इंग्लैंड और वेल्स में होने वाला एक छोटा टूर्नामेंट है, जो युवा प्रशंसकों और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस ग्रुप में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के सीईओ सत्या नडेला, एडोब इंक के प्रमुख शांतनु नारायण और सिल्वर लेक मैनेजमेंट एलएलसी के सह-सीईओ एगॉन डरबन भी शामिल हैं.

सुंदर पिचाई क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. हालांकि क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई, लेकिन भारत में आज इसकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दुनिया के सभी बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं, जिसकी लॉर्ज ऑडियंस और कई बड़े स्पॉन्सर इसके साथ जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें: Emaar India को खरीदने की रेस में अडानी, 5000 करोड़ रुपये की हो सकती है डील

घरेलू टूर्नामेंट को बढ़ाने पर जोर

क्रिकेट में प्राइवेट इनवेस्टमेंट को बढ़ाने और घरेलू टूर्नामेंट को फाइनेंशियली मजबूत बनाने के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सितंबर में द हंड्रेड की आठ टीमों की प्रक्रिया शुरू की. ऑक्शन को रेन ग्रुप द्वारा मैनेज किया जा रहा है, जो एक इन्वेस्टमेंट बैंक है.

द हंड्रेड का नियम भी बेहद सरल है. इसमें सभी टीमों को 100 गेंदें खेलने का मौका मिलता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि नए ऑडियंस को आकर्षित कर सके और गेम को छोटा बनाया जा सके. 2021 में इसके लॉन्च होने के बाद से, इंग्लैंड और वेल्स में आठ जगहों पर इस गेम का आयोजन किया गया है, जिसमें 2 मिलियन से ज्यादा लोग शामिल हुए हैं.

ECB 49% शेयर बेचने पर कर रहा विचार

ECB प्रत्येक टीम में अपनी 49% हिस्सेदारी बेचने की सोच रहा है. इसमें दो टीमें लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही हैं, जिनमें Oval Invincibles और London Spirit शामिल हैं. इनमें London Spirit की चर्चा सबसे ज्यादा है, क्योंकि यह टीम लॉर्ड्स में खेलती है और लॉर्ड्स को क्रिकेट का घर भी कहा जाता है.

Latest Stories

नागपुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, अब सफर सिर्फ 12 घंटे में, इन 10 स्टेशनों पर है स्टॉपेज, ये है टाइमिंग

MP को बड़ी सौगात, BEML मेट्रो कोच प्रोजेक्ट का शुभारंभ; CM मोहन यादव और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी हरी झंडी

कश्मीर घाटी में पहली मालगाड़ी पहुंची अनंतनाग, 600 किमी सफर ने खोला कारोबार का नया रास्ता

S-400 ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चटाई थी धूल, मार गिराए थे पाक के 5 एयरक्राफ्ट; वायु सेना प्रमुख ने किया खुलासा

रेलवे ने दिया देशवासियों को बड़ा तोहफा, ऐसे किया टिकट बुक तो मिलेगा 20 फीसदी का डिस्काउंट; जानें क्या हैं नियम

ट्रंप के ‘बेतुके’ टैरिफ के बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारत आने का दिया न्योता