ये है सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, अब सफर सिर्फ 12 घंटे में, इन 10 स्टेशनों पर है स्टॉपेज, जानें टाइमिंग

भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र में नई वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च की, जो अजनी (नागपुर) और पुणे के बीच चलेगी. 881 किमी की दूरी तय करने वाली यह देश की सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन है, जो 12 घंटे में यात्रा पूरी करेगी. इसमें 530 सीटें हैं. 73 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने वाली यह ट्रेन 10 स्टेशनों पर रुकेगी.

Vande Bharat Express Between Ajni (Nagpur) and Pune Image Credit: X

Vande Bharat Express Between Ajni (Nagpur) and Pune: भारतीय रेलवे ने रविवार को महाराष्ट्र में एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की, जो अजनी (नागपुर) और पुणे के बीच चलेगी. यह 881 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली देश की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस है. इससे पहले सबसे लंबी दूरी तय करने में नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम टॉप पर था. इस ट्रेन की औसत गति 73 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जो नागपुर और पुणे के बीच सबसे तेज ट्रेन बन जाएगी. इससे 881 किलोमीटर की दूरी को तय करने में मात्र 12 घंटे लगेंगे. यह ट्रेन वर्धा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, मनमाड, , और दौंड जैसे क्षेत्रों को जोड़ेगी, जो पहली बार वंदे भारत सेवा से जुड़ रहे हैं.

क्या है टाइमिंग?

पुणे-अजनी वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 26101) सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) सुबह 6:25 बजे पुणे से रवाना होगी और उसी दिन शाम 6:25 बजे अजनी पहुंचेगी. वहीं, अजनी-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 26102) सप्ताह में छह दिन (सोमवार को छोड़कर) सुबह 9:50 बजे अजनी से चलेगी और रात 9:50 बजे पुणे पहुंचेगी.

कहां से कहांट्रेन नंबरडिपार्चर टाइमअराइवल टाइमकिस दिन चलेगी
पुणे → अजनी26101सुबह 6:25 बजेशाम 6:25 बजेसप्ताह में छह दिन — मंगलवार नहीं (मंगलवार को नहीं चलेगी)
अजनी → पुणे26102सुबह 9:50 बजेरात 9:50 बजेसप्ताह में छह दिन — सोमवार नहीं (सोमवार को नहीं चलेगी)

यह भी पढ़ें: आटा-चीनी बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, GMP दे रहा दमदार संकेत, 12 अगस्त से कर सकेंगे अप्लाई

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

ट्रेन के 10 ठहराव हैं. पुणे-अजनी वंदे भारत एक्सप्रेस वर्धा, बदनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर, और दौंड कॉर्ड लाइन स्टेशन पर रुकेगी.

ये हैं खास सुविधाएं

इस ट्रेन में 8 कोच होंगे, जिनमें 1 एक्जीक्यूटिव चेयर कार (52 सीटें) और 7 चेयर कार (5 में 78 और 2 में 44 सीटें) शामिल हैं. कुल 530 यात्रियों के लिए सीटें उपलब्ध होंगी. यह ट्रेन व्यापारियों, छात्रों, कर्मचारियों और पर्यटकों के लिए सुविधाजनक होगी, जो नियमित यात्रा या विशेष दौरे के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस ट्रेन के शुरू होने को राज्य के लिए “खुशी का पल” बताया. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री से इसकी मांग की गई थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू किया. यह ट्रेन ना केवल यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और शिक्षा के अवसरों को भी बढ़ाएगी.

यह भी पढ़ें: सोमवार को खुलेंगे 2 IPO, 4 के लिए आखिरी मौका; सभी के GMP ने पकड़ी रफ्तार, एक 18% मुनाफे का दे रहा संकेत

Latest Stories

चीन को अब सीधे टक्कर, दुनिया भर में मिनरल एसेट की खरीदने की तैयारी, संसद में पेश होगा संशोधन बिल

6,500 किलोग्राम का अमेरिकी सैटेलाइट लॉन्च करेगा ISRO, 3 साल में चीन-यूएस को टक्कर देगा भारत

MP को बड़ी सौगात, BEML मेट्रो कोच प्रोजेक्ट का शुभारंभ; CM मोहन यादव और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी हरी झंडी

कश्मीर घाटी में पहली मालगाड़ी पहुंची अनंतनाग, 600 किमी सफर ने खोला कारोबार का नया रास्ता

S-400 ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चटाई थी धूल, मार गिराए थे पाक के 5 एयरक्राफ्ट; वायु सेना प्रमुख ने किया खुलासा

रेलवे ने दिया देशवासियों को बड़ा तोहफा, ऐसे किया टिकट बुक तो मिलेगा 20 फीसदी का डिस्काउंट; जानें क्या हैं नियम