सोमवार को खुलेंगे 2 IPO, 4 के लिए आखिरी मौका; सभी के GMP ने पकड़ी रफ्तार, एक 18% मुनाफे का दे रहा संकेत
प्राइमरी मार्केट में सोमवार, 11 अगस्त को BlueStone Jewellery (मेनबोर्ड) और Icodex Publishing Solutions (एसएमई) के IPO खुलेंगे. साथ ही, All Time Plastics, JSW Cement, Connplex Cinemas और Sawaliya Foods Products के IPO में निवेश का कल आखिरी मौका है. BlueStone का GMP 12 रुपये है, जबकि Icodex का GMP 2 रुपये पर स्थिर है. आने वाले हफ्ते 11 लिस्टिंग भी होनी हैं.

IPO opens and closes on Monday: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 11 अगस्त सोमवार को प्रायमरी मार्केट में 2 नए IPO (Initial public offering) खुल रहे हैं. इसमें एक मेनबोर्ड तो दूसरा एसएमई आईपीओ है. साथ ही इस दिन 4 आईपीओ ऐसे हैं, जिसमें निवेश करने का आखिरी दिन है. यानी ये आईपीओ कल बंद हो जाएंगे. आने वाला सप्ताह प्रायमरी मार्केट के लिए खास होने वाला है क्योंकि पूरे सप्ताह में 2 मेन बोर्ड, 2 SME खुलेंगे और 11 की लिस्टिंग होनी है. निवेशकों के लिए यह सप्ताह नए विकल्पों और संभावनाओं से भरा हुआ है.
सोमवार को खुलने वाले IPO
BlueStone Jewellery IPO
ऑर्नामेंट और ज्वेलरी सेक्टर की दिग्गज कंपनी BlueStone Jewellery का IPO 11 अगस्त 2025 को खुलेगा, जो 13 अगस्त 2025 को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 492 रुपये से 517 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपये है. 29 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. यानी निवेशकों को कम से कम 14,268 रुपये निवेश करने होंगे. कंपनी BSE और NSE पर लिस्ट होगी.
डिटेल्स | |
---|---|
आईपीओ की तारीख | 11 अगस्त, 2025 से 13 अगस्त, 2025 तक |
फेस वैल्यू | ₹1 प्रति शेयर |
इश्यू प्राइस बैंड | ₹492 से ₹517 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 29 शेयर |
सेल टाइप | फ्रेश कैपिटल-कम-ऑफर फॉर सेल |
कुल इश्यू साइज | 2,97,99,798 शेयर (₹1,540.65 करोड़ तक) |
फ्रेश इश्यू | 1,58,60,735 शेयर (₹820.00 करोड़ तक) |
ऑफर फॉर सेल | 1,39,39,063 शेयर (₹720.65 करोड़ तक) |
लिस्टिंग | BSE, NSE |
GMP क्या दे रहे संकेत?
10 अगस्त 1 बजकर 29 मिनट तक कंपनी का जीएमपी (Grey market premium) 12 रुपये है, जो पिछले दिन से 4 रुपये कम है. शेयर का GMP और अपर प्राइस बैंड 517 रुपये को जोड़ें, तो इसकी लिस्टिंग 529 रुपये के भाव पर हो सकती है. हालांकि यह एक अनुमान है. जरूरी नहीं कि ऐसा होता दिखे. अगर ऐसा होता है, तो यह 2.32 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ लिस्ट होगा.
यह भी पढ़ें: आटा-चीनी बनाने वाली कंपनी ला रही IPO, GMP दे रहा दमदार संकेत, 12 अगस्त से कर सकेंगे अप्लाई
Icodex Publishing Solutions IPO
Icodex का IPO भी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही खुलेगा. इसके जरिए कंपनी बाजार से 42.03 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह एक एसएमई आईपीओ है. इसका प्राइस बैंड 98 से 102 रुपये है. 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है. इसलिए किसी भी निवेशक को कम से कम 1,22,400 रुपये निवेश करने होंगे. कंपनी BSE SME पर लिस्ट होगी.
डिटेल्स | |
---|---|
आईपीओ तारीख | 11 अगस्त, 2025 से 13 अगस्त, 2025 तक |
फेस वैल्यू | ₹10 प्रति शेयर |
इश्यू प्राइस बैंड | ₹98 से ₹102 प्रति शेयर |
लॉट साइज | 1200 शेयर |
सेल टाइप | फ्रेश कैपिटल-कम-ऑफर फॉर सेल |
कुल इश्यू साइज | 41,20,800 शेयर (₹420.03 करोड़ तक) |
फ्रेश इश्यू (मार्केट मेकर को छोड़कर) | 31,89,600 शेयर (₹325.33 करोड़ तक) |
ऑफर फॉर सेल | 7,24,800 शेयर ₹10 के (₹73.93 करोड़ तक) |
लिस्टिंग | BSE, NSE |
GMP का क्या है हाल?
रविवार दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक इसका GMP 2 रुपये है. 8 अगस्त से कंपनी का जीएमपी 2 रुपये ही है. अगर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड और जीएमपी को जोड़ दें, तो कंपनी 104 रुपये पर लिस्ट हो सकती है. इस हिसाब से इसमें लगभग 2 फीसदी की तेजी आएगी. हालांकि यह एक अनुमान है. यह जरूरी नहीं कि ऐसा हो. शेयर इससे ज्यादा या कम पर भी लिस्ट हो सकते हैं.
इन कंपनियों के IPO में निवेश करने का अंतिम मौका
सोमवार को 4 ऐसे आईपीओ हैं, जिसमें निवेश करने का अंतिम मौका होगा. इसमें All Time Plastics और JSW Cement IPO दो मेनबोर्ड आईपीओ हैं, तो वहीं Connplex Cinemas Ltd. और Sawaliya Foods Products दो एसएमई आईपीओ है. Connplex Cinemas का जीएमपी ने रफ्तार पकड़ लिया है. इसका जीएमपी 1 बजकर 54 मिनट तक 31 रुपये है, जो 17.51 फीसदी की तेजी की ओर इशारा कर रहा है.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
All Time Plastics का IPO 8 अगस्त को बाजार बंद होने तक 1.06 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं JSW Cement केवल 0.59 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ. एसएमई सेगमेंट में Sawaliya Foods Products का आईपीओ 2.52 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. Connplex Cinemas Ltd. के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 1.90 फीसदी रहा.
यह भी पढ़ें: 11 अगस्त से खुलेगा हार और कंगन बनाने वाली कंपनी का IPO, 1540 करोड़ जुटाना लक्ष्य, जानें कहां पहुंचा GMP
Latest Stories

नहीं थम रहा इस IPO का GMP, 42% उछाल, निवेशकों ने भी पहले दिन किया ओवरसब्सक्राइब; आपके पास 2 दिन का मौका

Shreeji Shipping और Patel Retail के IPO इस दिन बाजार में देंगे दस्तक, एक के क्लाइंट में रिलायंस, अडानी ग्रुप जैसे दिग्गज शामिल

IPO बाजार में अब SBI जनरल इंश्योरेंस और SBI म्यूचुअल फंड की होगी एंट्री, चेयरमैन ने दी जानकारी
