11 अगस्‍त से खुलेगा हार और कंगन बनाने वाली कंपनी का IPO, 1540 करोड़ जुटाना लक्ष्‍य, जानें कहां पहुंचा GMP

ज्‍वेलरी बनाने वाली कंपनी ब्‍लूस्‍टोन का आईपीओ 11 अगस्‍त को मार्केट में एंट्री करने वाला है. ऐसे में आईपीओ से कमाई करने की चाहत रखने वालों के लिए मौका हो सकता है. ये कंपनी डायमंड, गोल्‍ड और प्‍लेटिनम ज्‍वेलरी बनाती है. तो कंपनी में कितना है दम और कितना है GMP यहां करें चेक.

ब्लूस्टोन ज्वैलरी आईपीओ Image Credit: money9live.com

BlueStone Jewellery & Lifestyle Ltd. IPO: अगर आप गहनों के शौकीन हैं और इससे जुड़ी कंपनी में निवेश के मौके तलाश रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतर मौका हो सकता है. दरअसल हार, कंगन और झुमके बनाने वाली कंपनी BlueStone Jewellery and Lifestyle Limited का IPO 11 अगस्‍त से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. यह कंपनी अपने डायमंड, गोल्ड, प्लेटिनम और स्टडेेड ज्वेलरी के लिए जानी जाती है. चूंकि गोल्‍ड की कीमत लगातार बढ़ रही है और निवेशक इसमें निवेश कर रहे हैं, ऐसे में इस ज्‍वेलरी कंपनी को भी फायदा मिल सकता है. अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो इसके GMP से लेकर कंपनी की प्‍लानिंग चेक कर लें.

कितने लॉट के लिए लगानी होगी बोली?

BlueStone Jewellery का IPO 11 अगस्त 2025 को खुलेगा, जो 13 अगस्त 2025 को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 492 रुपये से 517 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपये है. इस आईपीओ में दांव लगाने के लिए रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 29 शेयरों का है, यानी आपको कम से कम 14,268 रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद आप 29 शेयरों के मल्‍टीपल में और निवेश कर सकते हैं.

क्‍या GMP है फायदेमंद?

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक ब्लूस्टोन ज्वेलरी आईपीओ का GMP 8 अगस्त 2025 की सुबह 8:00 बजे तक ₹16 है. ऐसे में ये अपने प्राइस बैंड 517 रुपये के मुकाबले ₹533 पर लिस्‍ट होने का अनुमान है. इसमें प्रति शेयर 3.09% का मामूली फायदा मिलने की उम्‍मीद है.

कितना बड़ा है IPO?

इस IPO का कुल आकार 1540.65 करोड़ रुपये है, जिसमें 820 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 720.65 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. OFS के तहत 1.39 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे, जिनमें Accel India, Saama Capital, Kalaari Capital और Sunil Kant Munjal जैसे बड़े निवेशक शामिल हैं. कंपनी इस फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों पर खर्च किया जाएगा.

निवेशकों के लिए कितना हिस्‍सा रिजर्व?

  • BlueStone ने अपने IPO में शेयरों का बंटवारा इस तरह किया है:
  • 75% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए.
  • 15% शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए.
  • 10% शेयर रिटेल निवेशकों के लिए.

IPO डिटेल

एंकर निवेशकों के लिए शेयर अलॉटमेंट 8 अगस्त को होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 14 अगस्त को फाइनल होने की उम्मीद है, जबकि 18 अगस्त को रिफंड शुरू होंगे और उसी दिन अलॉटमेंट वाले निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट होंगे. शेयर BSE और NSE पर 19 अगस्त 2025 को लिस्ट होंगे.

यह भी पढ़ें: इन 4 डिफेंस शेयरों पर रखें नजर, 108 अरब के नए ब्रह्मोस को मिली मंजूरी, मिसाइल की तरह भाग सकते हैं स्‍टॉक

कंपनी का कारोबार

BlueStone की शुरुआत 2011 में हुई थी. यह आज भारत की दूसरी सबसे बड़ी डिजिटल-फर्स्ट ओमनी-चैनल ज्वैलरी ब्रांड है. कंपनी डायमंड, गोल्ड, प्लैटिनम और स्टडेड ज्वैलरी की 91 से ज्यादा कलेक्शंस ऑफर करती है, जिनमें रिंग्स, इयररिंग्स, नेकलेस, पेंडेंट्स, सॉलिटेयर, बैंगल्स और ब्रेसलेट्स शामिल हैं. 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 117 शहरों में 275 स्टोर हैं, जिनमें 200 कंपनी के अपने और 75 फ्रैंचाइजी स्टोर हैं, जो 6,05,000 वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्र में फैले हैं.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.