इन 4 डिफेंस शेयरों पर रखें नजर, 108 अरब के नए ब्रह्मोस को मिली मंजूरी, मिसाइल की तरह भाग सकते हैं स्टॉक
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से डिफेंस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. भारत सरकार की ओर से सैन्य शक्ति को मजबूत करने के लिए नए-नए उपकरणों के लिए ऑर्डर दिया जा रहा है. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने ब्रह्मोस का ऑर्डर मंजूरी किया, इसका फायदा चुनिंदा डिफेंस स्टॉक में दखने को मिल सकता है.

Defence Stocks: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारतीय सेना को और मजबूत बनाने पर सरकार जोर दे रही है. इसी कारण इन्हें नए-नए हथियारों और उपकरणों से लैस किया जा रहा है. हाल ही में रक्षा मंत्रलाय ने ब्रह्मोस मिसाइलों के लिए 108 अरब रुपये का नया ऑर्डर मंजूर किया है, जो 670 अरब रुपये के बड़े रक्षा अधिग्रहण योजना का हिस्सा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये ऑर्डर चालू वित्तीय वर्ष में फाइनल होंगे. ब्रह्मोस के नए ऑर्डर से इसे बनाने वाली चुनिंदा डिफेंस कंपनियों को फायदा मिलेगा. तो कौन-से हैं वो स्टॉक जिनमें भविष्य में तेजी दिख सकती है, आइए जानते हैं.
Hindustan Aeronautics Limited (HAL)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत की सबसे पुरानी और प्रमुख एयरोस्पेस कंपनियों में से एक है, जो सुखोई-30 MKI फाइटर जेट को ब्रह्मोस मिसाइल के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभा रही है. HAL ने सुखोई-30 को इस तरह अपग्रेड किया है जिससे यह ब्रह्मोस मिसाइल को आसानी से ले जा सकता है और लॉन्च कर सकता है. इसके साथ ही, HAL मिसाइल के लिए जरूरी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम विकसित करने और सभी ब्रह्मोस वेरिएंट्स को लंबे समय तक सपोर्ट देने का भी काम कर रहा है. ब्रह्मोस के नए ऑर्डर से इस कंपनी को आने वाले समय में फायदा मिल सकता है, जिससे इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
शेयरों का प्रदर्शन
HAL के शेयर 7 अगस्त को 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 4530 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. बीते एक महीने में भले ही इसके शेयर लुढ़के हो, लेकिन 3 साल में इसने 352 फीसदी और 5 साल में 836 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
Premier Explosives
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स हाई एनर्जी प्रोडक्ट, विस्फोटक और रक्षा से जुड़े उत्पादों के निर्माण में महारथ रखती है. यह कंपनी ब्रह्मोस, अस्त्र, आकाश, LRSAM और अग्नि जैसी मिसाइलों के लिए प्रोपेलेंट बनाती है. यह ब्रह्मोस मिसाइल के लिए रॉकेट मोटर का प्रोडक्शन करने में अहम योगदान देती है. जनवरी 2025 में कंपनी को ब्रह्मोस एयरोस्पेस से 26.4 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसमें अगले दो वर्षों के लिए प्रोपेलेंट कास्टिंग और बूस्टर असेंबली कंपोनेंट की आपूर्ति शामिल है. यह ठेका कंपनी की रक्षा क्षेत्र में बढ़ती हिस्सेदारी को दर्शाता है.
शेयरों का प्रदर्शन
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स भी 7 अगस्त को गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा, इसके शेयर की वर्तमान कीमत 429 रुपये है. पिछले 3 साल में इसके शेयरों ने 548 फीसदी और 5 साल में 1556 फीसदी तक का बंपर रिटर्न दिया है.
Data Patterns
डाटा पैटर्न्स रक्षा और एयरोस्पेस के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया करने वाली कंपनी है. यह जमीन, समुद्र, हवा और अंतरिक्ष जैसे सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रोडक्ट बनाती है. इसने ब्रह्मोस मिसाइल के लिए फायर कंट्रोल सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण कंपोनेंट को स्वदेशी रूप से विकसित किया है. ये सीकर मिसाइल को सटीक निशाना लगाने में मदद करता है. कंपनी के कई अन्य उत्पाद भी विकास के अंतिम चरण में हैं. वर्तमान में ब्रह्मोस से डाटा पैटर्न्स की आय 3.4% है, लेकिन भारत के रक्षा क्षेत्र की बढ़ती मांग के साथ यह आंकड़ा जल्द ही तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. इसका असर कंपनी के शेयरों में भी देखने को मिल सकता है.
शेयरों का प्रदर्शन
Data Patterns के शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ 2578 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. हालांकि 3 साल में इसने 215 फीसदी और 5 साल में 202 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: शेयर में तूफानी तेजी के बीच भागा मार्केट कैप, जानें NSDL vs CDSL में कौन बना बादशाह
Paras Defence and Space Technologies
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, डिफेंस ऑटोमेशन, नियंत्रण प्रणाली, मजबूत कमांड और कंट्रोल कंसोल, एवियोनिक्स सूट और इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण प्रणालियों के विकास में माहिर है. यह कंपनी फ्लो-फॉर्म्ड रॉकेट और मिसाइल मोटर ट्यूब, इलेक्ट्रोमैकेनिकल असेंबली और रिमोट-नियंत्रित बॉर्डर डिफेंस सिस्टम भी बनाती है. ब्रह्मोस मिसाइल के बढ़ते ऑर्डर का फायदा पारस डिफेंस को भी मिलने की उम्मीद है.
शेयरों का प्रदर्शन
पारस डिफेंस के शेयर 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 650.50 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. 3 साल में इसने 98 फीसदी और 5 साल में 178 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

52-Week हाई से आधे हो गए ये PSU स्टॉक, 46% डिस्काउंट पर कर रहे हैं ट्रेड; कैमिकल-रेल-ऑयल कंपनी शामिल

टाटा समूह का मार्केट कैप 8.25 लाख करोड़ घटा, इन शेयरों ने दिया जोर का झटका; TCS का सबसे बुरा हाल

Closing Bell: आखिरी समय में खरीदारी से सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, ट्रंप टैरिफ के तूफान के बीच IT-फार्मा चमके
