शेयर में तूफानी तेजी के बीच भागा मार्केट कैप, जानें NSDL vs CDSL में कौन बना बादशाह

NSDL vs CDSL देश की दो प्रमुख डिपॉजिटरी हैं. एनएसडीएल के शेयर 6 अगस्‍त को लिस्‍ट हुए हैं. इसके शेयर लिस्टिंग के बाद से ही तबाही मचा रहे हैं. इसमें 14 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त देखने को मिली. वहीं इसकी सीडीएसएल के शेयर आज लाल नजर आए. दोनों के मार्केट कैप की अभी क्‍या है स्थिति, यहां करें चेक.

nsdl vs cdsl किसकी मार्केट कैप है ज्‍यादा Image Credit: money9

NSDL vs CDSL market cap: NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) और CDSL (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) दोनों भारत में प्रमुख डिपॉजिटरी हैं जो शेयरों और दूसरी सिक्योरिटीज को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखती हैं. इन दोनों पर SEBI का कंट्रोल है. देश की सबसे बड़ी डिपा‍ॅजिटरी सर्विस NSDL के IPO की 6 अगस्‍त को लिस्टिंग हुई है. ये 10 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ, जो उम्‍मीद से कम था, लेकिन बाद में इसने रफ्तार पकड़ ली. 7 अगस्‍त को इसके शेयर 14 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त के साथ 1075.35 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि लंबे समय का नजरिया रखें तो क्‍या CDSL से ज्‍यादा फायदेमंद साबित होगा. वैसे तो यह तय करना कि कौन बेहतर रहेगा. ये व्यक्तिगत प्राथमिकताओं, ब्रोकर और कई दूसरे तथ्‍यों पर निर्भर करता है. मगर इन दोनों के मार्केट कैप, कस्‍टमर बेस और शेयरों के मूवमेंट से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

NSDL और CDSL का मार्केट कैप

ग्रो के डेटा के मुताबिक NSDL का मार्केट कैप 18,720 करोड़ रुपये है. जबकि CDSL का मार्केट कैप 32,303 करोड़ रुपये है. एनएसडीएल का पीई रेशियो 54.55 है, जबकि सीडीएसएल का पीई रेशियो 65.30 है.

शेयरों का हाल

NSDL के शेयर 10 फीसदी प्रीमियम के साथ 6 अगस्‍त को अपने प्राइस बैंड 800 रुपये के मुकाबले 880 रुपये पर लिस्‍ट हुए थे. बाद में इसमें बढ़त देखने को मिली. नतीजतन बुधवार को इसके शेयर 936 रुपये पर बंद हुए थे. 7 अगस्‍त को इसके शेयर दोपहर 1:09 बजे 14.53% की बढ़त के साथ 1072 रुपये पर कारोबार करते नजर आए.

CDSL के शेयर 7 अगस्‍त को 1.15% की गिरावट के साथ 1,527.90 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. एक साल में इसके शेयरों में 29 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, जबकि 5 साल में इसने 765 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: JSW Cement IPO: लिस्टिंग से पहले GMP धड़ाम, सब्‍सक्रिप्‍शन सुस्‍त, क्‍या देगा अंबुजा-डालमिया जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर

किसका कस्‍टमर बेस है ज्‍यादा?

सेबी के आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2025 तक NSDL के लगभग 2.4 करोड़ एक्टिव निवेशक हैं और 2,000 शहरों में इसके 36,123 से ज़्यादा डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट सर्विस सेंटर हैं. वहीं CDSL के लगभग 21,434 डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट सर्विस सेंटर हैं, इसमें 5.2 करोड़ से ज़्यादा सक्रिय ग्राहक खाते हैं.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.