JSW Cement IPO: लिस्टिंग से पहले GMP धड़ाम, सब्‍सक्रिप्‍शन सुस्‍त, क्‍या देगा अंबुजा-डालमिया जैसे दिग्‍गजों को टक्‍कर

JSW Cement IPO 7 अगस्‍त से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. इसमें 11 अगस्‍त तक बोली लगाई जा सकती है. हालांकि सब्‍सक्रिप्‍शन की रफ्तार पहले दिन धीमी नजर आ रही है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी गिर गया है. ये निवेशकों को फायदा कराएगा या नहीं ये देखना होगा.

जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ Image Credit: @Money9live

JSW Cement IPO: JSW ग्रुप की प्रमुख कंपनी JSW सीमेंट का आईपीओ 7 अगस्त यानी आज से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. इस पॉपुलर सीमेंट कंपनी से निवेशकों को काफी उम्‍मीद थी, लेकिन इस पर पानी फिरता नजर आ रहा है. क्‍योंकि सब्‍सक्रिप्‍शन के पहले दिन ही इसकी धीमी शुरुआत हुई. वहीं अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP में भी खास बढ़त नजर नहीं आ रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या ये भविष्‍य में अपने कॉम्पटीटर कंपनियों जैसे- अंबुजा सीमेंट, डालमिया भारत, जेके सीमेंट आदि को टक्‍कर दे पाएगा.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

JSW Cement के आईपीओ का सब्‍सक्रिप्‍शन पहले दिन धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक 7 अगस्त, 2025 की सुबह 11:29 बजे तक कुल 0.10 गुना सब्सक्राइब हुआ. जिसमें से रिटेल कैटेगरी में 0.17 गुना, QIB में 0.00 गुना और NII श्रेणी में 0.07 गुना सब्सक्राइब हुआ_

GMP में आई गिरावट

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक JSW Cement IPO का जीएमपी 7 अगस्त 2025 को सुबह 11:01 बजे ₹4.5 दर्ज किया गया है. इस लिहाज से ये अपने प्राइस बैंड 147 रुपये के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ ₹151.5 पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 3.06% फायदे की उम्‍मीद है. हालांकि लिस्टिंग से पहले ही इसका GMP गिरता जा रहा है. 6 अगस्‍त को ये 6 रुपये था, जबकि 5 अगस्‍त को ग्रे मार्केट प्रीमियम 14 रुपये और 4 अगस्‍त को 19 रुपये दर्ज किया गया है.

IPO डिटेल

  • इस IPO का प्राइस बैंड 139-147 रुपये प्रति शेयर है.
  • आईपीओ साइज 3600 करोड़ रुपये का है.
  • IPO में 1600 करोड़ रुपये की नई शेयर बिक्री और 2000 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
  • IPO 7 से 11 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
  • OFS में प्राइवेट इक्विटी फर्म अपोलो मैनेजमेंट (AP Asia Opportunistic Holdings Pte Ltd), सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने शेयर बेचेंगे.
  • इस IPO को JM फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप, DAM कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, जेफरीज, कोटक महिंद्रा और SBI कैपिटल मार्केट्स की टीम संभाल रही है.
  • शेयर अलॉटमेंट 12 अगस्त को फाइनल होगा और रिफंड 13 अगस्त को होगा.
  • शेयर 14 अगस्त को BSE-NSE पर लिस्ट होंगे.

इन कंपनियों से हैं टक्‍कर

कंपनी की ओर से दाखिल आरएचपी के मुताबिक, कंपनी की टक्‍कर इस क्षेत्र में लिस्‍टेड कंपनियों उल्ट्राटेक सीमेंट (P/E 59.56), अंबुजा सीमेंट (P/E 35.97), श्री सीमेंट (P/E 97.77), डालमिया भारत (P/E 60.39), JK सीमेंट (P/E 58.39), रामको सीमेंट (P/E 103.50) और इंडिया सीमेंट (P/E 2.38) से है.

यह भी पढ़ें: NSDL के शेयर बेचें या होल्ड करें? एक्सपर्ट ने बताया कितने दिन न करें Sell, किस लेवल पर लगाएं स्टॉप लॉस

कंपनी का प्‍लान

IPO से मिलने वाली रकम में से 800 करोड़ रुपये राजस्थान के नागौर में एक नए सीमेंट प्लांट के लिए, 520 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.