2700 करोड़ के IPO की होगी एंट्री, बेंगलुरु की कंपनी 1700 करोड़ के नए शेयरों से जुटाएगी रकम, सेबी से हरी झंडी
होटल और रेसॉर्ट चलाने वाली कंपनी Prestige Hospitality अपना IPO लेकर आ रही है. इसे सेबी से मंजूरी मिल गई है. इसका साइज 2700 करोड़ होगा, जिसमें फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल होंगे. तो कैसा है कंपनी का फाइनेंशियल रिकॉर्ड, क्याय है प्लानिंग जानें पूरी डिटेल.

Prestige Hospitality IPO: होटल और रेसॉर्ट का संचालन करने वाली बेंगलुरु की जानी-मानी प्रेस्टीज ग्रुप की कंपनी प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स ने बाजार में तहलका मचाने की तैयारी कर ली है. सेबी ने इसके 2700 करोड़ रुपये के IPO को हरी झंडी दे दी है. इस IPO में नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल यानी OFS की पेशकश होगी. जिसमें प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के प्रमोटर्स अपने शेयर बेचेंगे. ऐसे में आईपीओ के जरिए कमाई करने वालों के लिए जल्द ही एक और मौका हो सकता है.
IPO से जुड़ी डिटेल
2700 करोड़ के इस IPO में 1700 करोड़ रुपये के नए नई शेयरों और 1000 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल शामिल होंगे. OFS में प्रमोटर्स अपने शेयर बेचेंगे. कंपनी आईपीओ से जुटाई रकम के जरिए अपने कारोबार का विस्तार करेगी. उसकी प्लानिंग हॉस्पिटैलिटी सेग्मेंट में अपना दबदबा बढ़ाना है.
कहां खर्च होंगे पैसे?
Prestige Hospitality IPO से जुटाई गई रकम का बड़ा हिस्सा कर्ज चुकाने और अपने होटल कारोबार को और चमकाने में लगाएगी. कंपनी 1121.3 करोड़ रुपये से अपने और अपनी सहायक कंपनियों जैसे- साई चक्र होटल्स और नॉर्थलैंड होल्डिंग कंपनी के 397.3 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाएगी. साथ ही, 724.1 करोड़ रुपये अपनी इन सहायक कंपनियों में निवेश करेगी. बाकी रकम का इस्तेमाल अधिग्रहण, रणनीतिक पहल और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए होगा.
कमाई का लेखा-जोखा
कंपनी की कमाईतेजी से बढ़ रही है. FY24 में हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज से इसकी आय 796 करोड़ रुपये थी, जो FY23 के 636 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 38 साल पुराने प्रेस्टीज ग्रुप का हिस्सा होने के नाते, प्रेस्टीज ग्रुप इस IPO के जरिए साउथ के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में नया इतिहास रचने को तैयार है.
समाप्त हुई अवधि | 31 दिसंबर 2024 | 31 मार्च 2024 | 31 मार्च 2023 | 31 मार्च 2022 |
---|---|---|---|---|
संपत्ति | 3,822.24 | 3,729.88 | 3,330.17 | 3,114.38 |
कुल आय | 1,012.93 | 1,024.64 | 1,049.26 | 320.86 |
कर के बाद लाभ | 67.79 | 161.78 | 156.2 | 86.16 |
शुद्ध मूल्य | 78.9 | 79.63 | 81.92 | 82.34 |
कुल उधारी | 1,752.8 | 1,752.8 | 1,818.29 | 1,733.35 |
(राशि ₹ करोड़ में)
यह भी पढ़ें: Medistep Healthcare IPO: 8 अगस्त को खुलेगा SME सेक्टर का ये इश्यू, GMP मचा रहा धमाल, 27% मुनाफे की उम्मीद
कंपनी का कामकाज
- प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी दक्षिण भारत में होटल इंडस्ट्री में अपना दबदबा बढ़ाना चाहता है.
- दिसंबर 2024 तक इसके पास सात होटल हैं, जिनमें 1445 कमरे हैं. इनमें से 1255 कमरे चालू हैं, जबकि 190 की मरम्मत चल रही है.
- इसके अलावा, तीन नए होटल (951 कमरे) और 9अन्य होटल जिसमें 1558 कमरे होंगे जल्द ही मेहमानों के लिए खोले जाएंगे.
- ये होटल बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, गोवा, हैदराबाद और चेन्नई में फैले हैं.
- कंपनी का पोर्टफोलियो सिर्फ होटल तक सीमित नहीं है. इसमें कन्वेंशन सेंटर होटल, बिजनेस होटल, लंबे प्रवास के लिए सर्विस रेजिडेंस और गोल्फ रिसॉर्ट्स भी शामिल हैं.
- प्रेस्टीज ने मैरियट इंटरनेशनल के तमाम ब्रांड्स जैसे सेंट रेगिस, एडिशन होटल्स, डब्ल्यू होटल्स, जेडब्ल्यू मैरियट, शेरेटन, मॉक्सी और एलॉफ्ट के साथ साझेदारी की है.
- इसके अलावा, हिल्टन के कॉनराड और बानयान ग्रुप के अंगसाना रिसॉर्ट्स भी इसके पोर्टफोलियो में शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

JSW Cement IPO: लिस्टिंग से पहले GMP धड़ाम, सब्सक्रिप्शन सुस्त, क्या देगा अंबुजा-डालमिया जैसे दिग्गजों को टक्कर

गाड़ियों पर विज्ञापन चिपका बनाया करोड़ों का साम्राज्य, अब लिस्टिंग के दिन एक झटके में दिया 19% से ज्यादा रिटर्न

IPO की बहार! 3 अलग-अलग सेक्टर के इश्यू को मंजूरी; लिस्ट में आनंद राठी भी शामिल, जुटाएंगे 745 करोड़
