Medistep Healthcare IPO: 8 अगस्त को खुलेगा SME सेक्टर का ये इश्यू, GMP मचा रहा धमाल, 27% मुनाफे की उम्मीद
गुजरात की फार्मास्यूटिकल कंपनी अपने आईपीओ के साथ बाजार में दस्तक देने को तैयार है. इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8 अगस्त से खुलेगा, जिसमें 12 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी. अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP बेहतर परफॉर्म कर रहा है. तो कितना है प्राइस बैंड और लॉट साइज चेक करें डिटेल.

Medistep Healthcare Limited IPO: शेयर बाजार में आजकल एक के बाद एक आईपीओ दस्तक दे रहें हैं. जल्द ही इसमें एक और नाम जुड़ने वाला है, जिसका नाम Medistep Healthcare Limited IPO है. गुजरात की ये SME फार्मास्यूटिकल कंपनी 8 अगस्त को अपने IPO के साथ बाजार में तहलका मचाने को तैयार है. इसके जरिए कंपनी 16.1 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. अगर आप आईपीओ में निवेश का मौका तलाश रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा चांस हाे सकता है.
कितना है प्राइस बैंड और लॉट साइज?
Medistep Healthcare IPO का प्राइस बैंड 43 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह आईपीओ 8 अगस्त से बोली के लिए खुलेगा, जो 12 अगस्त तक खुला रहेगा. आईपीओ में 37.44 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा. रिटेल निवेशकों को इसके लिए कम से कम 2 लॉट यानी 6,000 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इसके बाद वे 3,000 शेयरों के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें ₹2,58,000 रुपये खर्च करने होंगे.
कैटेगरी | लॉट्स | शेयरों की संख्या | राशि |
---|---|---|---|
व्यक्तिगत निवेशक (खुदरा) (न्यूनतम) | 2 | 6,000 | ₹2,58,000 |
व्यक्तिगत निवेशक (खुदरा) (अधिकतम) | 2 | 6,000 | ₹2,58,000 |
एचएनआई (न्यूनतम) | 3 | 9,000 | ₹3,87,000 |
किस कैटेगरी के लिए कितने रिजर्व शेयर?
आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 2,58,000 रुपये (6,000 शेयर) और HNI के लिए अधिकतम निवेश की सीमा तय की गई है. मेडिस्टेप हेल्थकेयर आईपीओ में कुल 37,44,000 शेयर हैं, इनमें से 17,76,000 (47.44%) NII कैटेगरी को और 17,79,000 (47.52%) RII के लिए रिजर्व किए गए हैं. वहीं मार्केट मेकर्स के लिए 1,89,000 (5.05%) शेयर रिजर्व हैं. IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार के लिए नई मशीनरी खरीदने, कार्यशील पूंजी की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
GMP है हिट
इंवेस्टरगेन के मुताबिक 7 अगस्त 2025 की सुबह 7 बजे तक मेडिस्टेप का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 12 रुपये रहा. ये अपने प्राइस बैंड 43 रुपये से बढ़कर 55 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, यानी इसमें प्रति शेयर 27.91% का मुनाफा मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: माइनिंग करने वाली कंपनी का शेयरधारकों को तोहफा, 12 महीने में दूसरी बार बांटेगी बोनस शेयर, स्टॉक हुए रॉकेट
कैसा है फाइनेंशियल बैकग्राउंड?
मेडिस्टेप हेल्थकेयर लिमिटेड का रेवेन्यू मार्च 2025 में 57% बढ़ा और कर के बाद लाभ (PAT) 42% बढ़ा. FY25 में कंपनी की आय का 26.5% सैनिटरी पैड और एनर्जी पाउडर के मैन्युफैक्चरिंग से आया, जबकि 73.5% फार्मास्यूटिकल, न्यूट्रास्यूटिकल, सर्जिकल और इंटिमेट केयर प्रोडक्ट्स की ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन से मिला.
अवधि समाप्त | 31 मार्च 2025 | 31 मार्च 2024 | 31 मार्च 2023 |
---|---|---|---|
एसेट्स | 22.99 | 14.96 | 14.66 |
कुल आय | 49.66 | 31.63 | 27.74 |
कर के बाद लाभ | 4.14 | 2.91 | 0.92 |
EBITDA | 5.60 | 3.96 | 1.34 |
नेट वर्थ | 16.83 | 11.69 | 1.07 |
रिजर्व और सरप्लस | 6.37 | 6.79 | – |
कुल उधार | 0.64 | 0.33 | 0.53 |
नोट: राशि में ₹ करोड़ में
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

IPO की बहार! 3 अलग-अलग सेक्टर के इश्यू को मंजूरी; लिस्ट में आनंद राठी भी शामिल, जुटाएंगे 745 करोड़

Highway Infrastructure IPO: दो दिन में 77 गुना धमाकेदार सब्सक्रिप्शन, टॉप गियर में GMP

BlueStone Jewellery IPO: तय हुआ प्राइस बैंड, कंपनी ने घटाया इश्यू साइज; जानें कब मिलेगा निवेश का मौका
