ये कंपनी 12 महीने में दूसरी बार बांटेगी बोनस शेयर, 8 अगस्‍त को होगा फैसला, शेयर भर रहें फर्राटा

मैंगनीज की माइनिंग और प्रोडक्‍शन करने वाली कंपनी Sandur Manganese & Iron Ore Lt शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने वाली है. इस सिलसिले में 8 अगस्‍त को कंपनी फैसला लेगी. ये ऐसा दूसरा मौका होगा जब कंपनी 12 महीने के अंदर दूसरी बार बोनस शेयर देगी. इससे पहले कंपनी ने डिविडेंड का भी तोहफा दिया है.

Sandur Manganese & Iron Ore Lt बांटेगी बोनस शेयर Image Credit: freepik

Sandur Manganese share price: आयरन और सिलिका मैगनीज का प्रोडक्‍शन और माइनिंग करने वाली कंपनी Sandur Manganese & Iron Ore Ltd शेयरधारकों को 12 महीने के अंदर दूसरी बार बोनस बांटने जा रही है. इसके लिए कंपनी की बोर्ड मीटिंग में शुक्रवार यानी 8 अगस्त को फैसला होने वाला है. इससे जल्‍द ही शेयरधारकों को खुशखबरी मिलेगी. इसमें कितने बोनस शेयर जारी किए जाएंगे और क्‍या होगी रिकॉर्ड डेट इस पर चर्चा की जाएगी.

पहले भी दे चुकी है फ्री शेयर

इससे पहले सैंडुर कंपनी ने पिछले साल 2024 में भी बोनस शेयर का तोहफा दिया था. तब कंपनी ने 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर की घोषणा की थी. मतलब हर एक शेयर के बदले शेयरधारकों को पांच अतिरिक्त शेयर फ्री में दिए गए थे. इस बार के बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुई है. मगर बोनस शेयर के ऐलान भर से ही इसके स्‍टॉक फर्राटा भर रहे हैं.

शेयरों में तेजी जारी

कंपनी के बोनस शेयर के ऐलान से सैंडुर मैंगनीज के शेयर रॉकेट बन गए हैं. 6 अगस्‍त को इसके शेयरों में 4 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. जिसकी वजह से इसके शेयर 491 रुपये के इंट्रा डे हाई प पहुंच गए. इसके शेयर बीते दिन 485 रुपये पर बंद हुए. इससे पहले 5 अगस्‍त को इसके शेयरों में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जिससे शेयर चढ़कर 476.45 रुपये पर पहुंच गए. पिछले एक हफ्ते में इसके शेयरों में 9 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है. सैंडुर के शेयरों का पिछले एक साल का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा, लेकिन 3 और 5 साल में इसने 78 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप का 50% टैरिफ से भारत पर डबल अटैक, लेकिन फार्मा और स्मार्टफोन सेगमेंट को राहत!

पहले डिविडेंड भी बांटा

बोनस के अलावा, कंपनी ने 2024 में 1 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड भी दिया था. इससे पहले 2022 और 2023 में कंपनी ने हर साल 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.