ट्रंप का 50% टैरिफ से भारत पर डबल अटैक, लेकिन फार्मा और स्मार्टफोन सेगमेंट को राहत!

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप हर रोज नए-नए बम फोड़ रहे हैं. 6 अगस्‍त को उन्‍होंने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने का ऐलान किया है. हालांकि टैरिफ की मार के बीच फॉर्मा और स्‍मार्टफोन बनाने वाली इंडस्‍ट्री को इससे दूर रखा गया है. तो क्‍या इन सेक्‍टर्स पर से टैरिफ का खतरा टल गया है, या ट्रंप दोबारा कोई बम फोडेंगे?

ट्रंप टैरिफ की मार में इन सेक्‍टर्स को राहत Image Credit: money9

Trump Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर रोज नए बम फोड़ रहे हैं. उन्‍होंने भारत को बड़ा झटका देते हुए 6 अगस्त को टैरिफ को दोगुना कर 50 फीसदी करने का ऐलान कर दिया. इस फैसले से भारत के लेबर इंटेंसिव निर्यात, जो अमेरिकी बाजारों पर निर्भर हैं, तुरंत प्रभावित होंगे. मगर इसी बीच करीब 30 अरब डॉलर के फार्मास्यूटिकल्स, स्मार्टफोन, सेमीकंडक्टर और एनर्जी जैसे प्रोडक्‍टों को फिलहाल इससे राहत दी है. इनके छूट सूची में होने के कारण इन सेगमेंट को ऊंचे टैरिफ से राहत मिली है.

छूट सूची में ये चीजें शामिल

  • FY25 में भारत ने अमेरिका को 10.5 अरब डॉलर की दवाएं एवं फार्मास्यूटिकल्स और 14.6 अरब डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद (ज्यादातर स्मार्टफोन) निर्यात किए.
  • ये 86.51 अरब डॉलर के कुल अमेरिकी निर्यात का 29 प्रतिशत हैं.
  • 4.09 अरब डॉलर के पेट्रोलियम निर्यात को भी ऊर्जा के छूट सूची में होने के कारण ट्रंप के नए टैरिफ से राहत मिली है.
  • ये प्रोडक्‍ट पहले 30 जुलाई को घोषित 25 प्रतिशत टैरिफ से भी बचे थे.

यह भी पढ़ें: बुलेट की रफ्तार से सब्‍सक्राइब हो रहा Highway Infra IPO, GMP स्‍पीड में, जानें कौन है 30 साल पुरानी कंपनी का माई-बाप

टॉप उत्पादों का निर्यात और टैरिफ स्थिति

प्रोडक्ट दुनिया को भारत से निर्यात में भारत की हिस्सेदारी अमेरिका को निर्यात (₹ करोड़)सबसे उच्च टैरिफ (%)नया टैरिफ (%) कुल टैरिफ (%)
ज्वेलरी, गोल्ड40%87,73012551.3
गारमेंट्स, निटेड कपड़े20%58,77912552.1
मशीनरी, मैकेनिकल4%26,1932.52543.5
फार्मा, मेडिकल उत्पाद5%25,900000
इलेक्ट्रिकल मशीनरी3%24,35332546.5
प्लास्टिक व रबर उत्पाद3%19,1603.92549.5
स्टील, लौह इस्पात4%23,68702543.3
केमिकल्स4%16,40522545.3
अन्य1,07,671
सोर्स- जीटीआरआई

नहीं टला खतरा

फार्मा और स्‍टमार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अभी के लिए भले ही ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ की मार से बच गई हों, लेकिन, खतरा अभी टला नहीं है. ट्रंप ने विदेशी दवाओं पर 250 प्रतिशत तक टैरिफ की धमकी दी है, और स्मार्टफोन की छूट भी उनकी अप्रत्याशित नीतियों के आधार पर खत्म हो सकती है. 6 अगस्त के एक कार्यकारी आदेश में अमेरिका ने संकेत दिया कि छूट वाले उत्पादों को अभी शून्य या कम टैरिफ पर अमेरिकी बाजारों में प्रवेश मिलता रहेगा. बता दें ट्रंप से भारत की ट्रेड डील पर बात न बनने पर अमेरिका ने पहले 25 प्रतिशत टैरिफ जुलाई में लगाया था. ये टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो रहा है.

क्‍यों लगाया टैरिफ?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारतीय टैरिफ पर बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने भारतीय सामान पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाकर कुल टैरिफ 50 फीसदी तक बढ़ा दिया. उन्‍होंने ये फैसला भारत के रूस से तेल आयात जारी रखने पर लिया है. इसके साथ ही भारत, ब्राजील के साथ उन देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया है, जिन पर अमेरिका की सबसे अधिक टैरिफ लागू है.