Suzlon समेत इन 5 स्टॉक के P/E रेशियो औसत से कम पर कर रहे ट्रेड, ROCE 20% से ज्यादा; देखें फंडामेंटल कितने मजबूत

ये पांच स्टॉक अपने इंडस्ट्री और पिछले पीई रेशियो की तुलना में सस्ते हैं. इनकी मजबूत वित्तीय स्थिति और ग्रोथ की संभावना इन्हें निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है. अगर आप सस्ते और भविष्य में बढ़ने वाले स्टॉक ढूंढ रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है.

शेयर बाजार Image Credit: Money9live/Canva

PE Ratio: आज के शेयर बाजार में निवेशक ऐसे स्टॉक ढूंढ रहे हैं जो सस्ते हों और भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकें. इसके लिए एक अच्छा तरीका है कंपनी का पीई रेशियो (प्राइस टू अर्निंग्स) उसके इंडस्ट्री औसत और पिछले सालों के पीई से तुलना करना. इस आधार पर हमने पांच ऐसे स्टॉक चुने हैं जो सस्ते हैं और जिनमें ग्रोथ की संभावना है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है.

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (SUZLON ENERGY LTD) (CMP: 63.20 रुपए)

सुजलॉन एनर्जी भारत की एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है. ये खासतौर पर विंड एनर्जी में काम करती है. यह कंपनी विंड टरबाइन बनाती है. यह रोटर ब्लेड, टावर, जनरेटर और कंट्रोल सिस्टम जैसे जरूरी उपकरण भी बनाती है. सुजलॉन का पीई रेशियो इंडस्ट्री से काफी कम है, और इसका ROCE और ROE बहुत मजबूत है. यह स्टॉक सस्ता और भविष्य में ग्रोथ की संभावना वाला है.

कंपनी का प्रदर्शन

मार्केट कैप: 96,310 करोड़ रुपए
सेल्स में बढ़ोतरी: मार्च 2024 में 6,529 करोड़ रुपए से मार्च 2025 में 10,890 करोड़ रुपए (66.8 फीसदी की बढ़ोतरी)
नेट प्रॉफिट: मार्च 2024 में 660 करोड़ रुपए से मार्च 2025 में 2,072 करोड़ (213.9 फीसदी की बढ़ोतरी)
पीई रेशियो: 41.85 (इंडस्ट्री औसत 62.78 और 5 साल का औसत 99.13 से कम)
ROCE: 32.41 फीसदी और ROE: 41.33 फीसदी.
नटको फार्मा लिमिटेड (Natco Pharma Limited) (CMP: 911.85 रुपए)

नटको फार्मा एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो दवाइयों, एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (APIs) और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में काम करती है. यह खास दवाओं के क्षेत्र में मजबूत है. नटको का पीई रेशियो इंडस्ट्री से बहुत कम है, और इसका ROCE और ROE शानदार है. यह निवेशकों के लिए एक सस्ता और आकर्षक विकल्प है.

कंपनी का प्रदर्शन

मार्केट कैप: 16,280 करोड़ रुपए
सेल्स में बढ़ोतरी: मार्च 2024 में 3,999 करोड़ रुपए से मार्च 2025 में 4,430 करोड़ रुपए (10.8 फीसदी की बढ़ोतरी)
नेट प्रॉफिट: 1,388 करोड़ रुफए से 1,883 करोड़ रुपए (35.6 फीसदी की बढ़ोतरी)
पीई रेशियो: 8.66 (इंडस्ट्री औसत 35.21 और 5 साल का औसत 25.91 से बहुत कम)
ROCE: 32.80 फीसदी और ROE: 27.98 फीसदी.
तनला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (Tanla Platforms Limited) (CMP: 615.50 रुपए)

तनला प्लेटफॉर्म्स क्लाउड कम्युनिकेशन में काम करती है. यह A2P (एप्लिकेशन-टू-पर्सन) मैसेजिंग सर्विस देती है, जिससे बिजनेस अपने ग्राहकों से जुड़ते हैं. हालांकि प्रॉफिट में थोड़ी कमी आई, लेकिन इसका पीई रेशियो इंडस्ट्री से कम है, और ROCE और ROE मजबूत हैं. यह स्टॉक निवेश के लिए आकर्षक है.

कंपनी का प्रदर्शन

मार्केट कैप: 8,320 करोड़ रुपए
सेल्स में बढ़ोतरी: मार्च 2024 में 3,928 करोड़ रुपए से मार्च 2025 में 4,028 करोड़ रुपए (2.5 फीसदी की बढ़ोतरी)
नेट प्रॉफिट: 548 करोड़ रुपए से 507 करोड़ रुपए (7.5 फीसदी की कमी)
पीई रेशियो: 17.10 (इंडस्ट्री औसत 45.62 और 5 साल का औसत 24.48 से कम)
ROCE: 29.19 फीसदी और ROE: 24.10 फीसदी
SKF इंडिया लिमिटेड (SKF India Limited) (CMP: 4,499 रुपए)

SKF इंडिया बेयरिंग्स, सील्स, मेकाट्रॉनिक्स और लुब्रिकेशन सिस्टम बनाती है. यह ऑटोमोटिव और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है. SKF का पीई रेशियो इंडस्ट्री से कम है, और इसका ROCE और ROE अच्छा है. यह स्टॉक स्थिर ग्रोथ की संभावना दिखाता है.

कंपनी का प्रदर्शन

मार्केट कैप: 22,240 करोड़ फीसदी
सेल्स में बढ़ोतरी: मार्च 2024 में 4,570 करोड़ रुपए से मार्च 2025 में 4,920 करोड़ रुपए (7.6 फीसदी की बढ़ोतरी)
नेट प्रॉफिट: 552 करोड़ रुपए से 566 करोड़ रुपए (2.5 फीसदी की बढ़ोतरी)
पीई रेशियो: 39.30 (इंडस्ट्री औसत 57.21 और 5 साल का औसत 43.51 से कम)
ROCE: 28.82 फीसदी और ROE: 21.43 फीसदी
वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VARUN BEVERAGES LTD) (CMP: 496 रुपए)

वरुण बेवरेजेज पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है. यह पेप्सी, 7अप, मिरिंडा, माउंटेन ड्यू, ट्रॉपिकाना जूस और पैकेज्ड वॉटर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है. वरुण बेवरेजेज का पीई रेशियो इंडस्ट्री से कम है, और इसकी सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ शानदार है. यह निवेशकों के लिए एक मजबूत विकल्प है.

कंपनी का प्रदर्शन

मार्केट कैप: 1,67,743 करोड़ रुपए
सेल्स में बढ़ोतरी: दिसंबर 2023 में 16,043 करोड़ रुपए से दिसंबर 2024 में 20,008 करोड़ रुपए (24.7 फीसदी की बढ़ोतरी)
नेट प्रॉफिट: 2,102 करोड़ रुपए से 2,634 करोड़ रुपए (25.3 फीसदी की बढ़ोतरी)
पीई रेशियो: 58.29 (इंडस्ट्री औसत 79.09 और 5 साल का औसत 66.72 से कम)
ROCE: 24.85 फीसदी और ROE: 22.49 फीसदी

ये पांच स्टॉक अपने इंडस्ट्री और पिछले पीई रेशियो की तुलना में सस्ते हैं. इनकी मजबूत वित्तीय स्थिति और ग्रोथ की संभावना इन्हें निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है. अगर आप सस्ते और भविष्य में बढ़ने वाले स्टॉक ढूंढ रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं. लेकिन आप अपने सूझ-बूझ के साथ ही निवेश करें.

डेटा सोर्स: BSETrade Brains

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा