कोटक सिक्योरिटीज ने जारी किया 2026 का मार्केट आउटलुक, कहा- चमकेंगे सोना-चांदी, Nifty का टारगेट 29,120
कोटक सिक्योरिटीज के 2026 आउटलुक के अनुसार, वैश्विक अस्थिरता के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मजबूत बना रहेगा और सोना अपनी चमक बनाए रखेगा. निफ्टी के 2026 में 29,120 तक पहुंचने की संभावना है, जबकि बुल केस में 32,032 तक जा सकता है. BFSI, टेक, हेल्थकेयर और हॉस्पिटैलिटी प्रमुख पसंदीदा सेक्टर होंगे.
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड (कोटक नियो) ने अपना मार्केट आउटलुक 2026 जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वैश्विक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनावों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार और कीमती धातुएं खासकर सोना, आने वाले साल में मजबूत प्रदर्शन कर सकता हैं. रिपोर्ट में 2026 के लिए प्रमुख आर्थिक रुझानों, सेक्टोरल अवसरों और कमोडिटी मार्केट की दिशा पर विस्तृत जानकारी दी गई है. कोटक सिक्योरिटीज के एमडी एंड सीईओ श्रीपाल शाह ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद भारत आर्थिक विकास का केंद्र बना हुआ है. उनकी राय में इक्विटी मार्केट को कॉर्पोरेट अर्निंग ग्रोथ और पॉजिटिव पॉलिसी माहौल से मजबूती मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि 2026 में सोना सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में अपनी चमक कायम रखेगा. युवा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी बाजार में नई ऊर्जा और वेल्थ क्रिएशन के अवसर लेकर आएगी.
ब्रोकरेज हाउसों को निवेश को सरल बनाना चाहिए
श्रीपाल शाह ने यह भी उल्लेख किया कि सेबी के हालिया सर्वे के मुताबिक 63% परिवार सिक्योरिटीज मार्केट उत्पादों से परिचित हैं, लेकिन वास्तविक निवेश सिर्फ 9.5% परिवारों तक सीमित है. यह दर्शाता है कि भारतीय इक्विटी बाजार में अभी भी बड़ा अप्रयुक्त संभावित मौजूद है. ब्रोकरेज हाउसों को निवेश को सरल और सुलभ बनाने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए .
इक्विटी मार्केट का प्रदर्शन
- सितंबर 2024 की गिरावट के बाद निफ्टी50 ने 2025 के अंत में फिर नया ऑल-टाइम हाई बनाया .
- लार्ज-कैप शेयरों ने मजबूत प्रदर्शन किया, जबकि मिड-कैप और स्मॉल-कैप पीछे रह गए .
- ऑटो, बैंक और मेटल सेक्टर ने दमदार रिटर्न दिए, वहीं आईटी और FMCG दबाव में रहे .
- घरेलू निवेशकों ने लगातार FPI सेलिंग के बावजूद बाजार को सहारा दिया .
- IPO बाजार 2025 में बेहद ऐक्टिव रहा, जिससे निवेशकों का भरोसा और बाजार की मजबूती दोनों स्पष्ट दिखाई दी .
2026 के लिए निफ्टी आउटलुक
- FY27 में निफ्टी की अर्निंग में 17.6% और FY28 में 14.8% तेजी की उम्मीद
- बेस केस: दिसंबर 2026 तक निफ्टी 29,120 तक जा सकता है
- बुल केस: निफ्टी 32,032 तक पहुंच सकता है
- बियर केस: बाजार कमजोर रहा तो निफ्टी 26,208 तक फिसल सकता है
CY26 के पसंदीदा सेक्टर
- बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज (BFSI)
- टेक्नोलॉजी
- हेल्थकेयर
- हॉस्पिटैलिटी
कमोडिटी आउटलुक
- 2025 में सोने ने 55% से अधिक रिटर्न दिया, कीमत 4,000 डॉलर/औंस के ऊपर पहुंची. इसका कारण वैश्विक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की आक्रामक खरीदारी रहा
- 2026 में सोना और चांदी दोनों चमकेंगे
- भारत में सोना 60% तक महंगा हुआ, जिसमें रुपये की कमजोरी का भी योगदान रहा
- चांदी ने सोने से भी बेहतर प्रदर्शन किया और 100% तक रैली दिखाई
- क्रूड ऑयल 19% गिरा, अधिक सप्लाई और कम भू-राजनीतिक प्रभावों के चलते
- कॉपर और एल्युमिनियम मजबूत बने रहे, इलेक्ट्रिफिकेशन की मांग और सप्लाई टाइटनेस के कारण
Latest Stories
US Fed से 25 bps रेट कट की उम्मीद, जानें भारतीय बाजार पर कैसा होगा इस फैसले का असर?
Closing Bell: मुनाफा वसूली के चलते लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए निफ्टी-सेंसेक्स, सेक्टोरल इंडेक्स भी कमजोर
मल्टीबैगर शेयरों को लगी नजर! सालभर में 64% तक लुढ़के, Shakti Pumps समेत ये 3 स्टॉक्स हुए टांय-टांय फिस्स
