Kia ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, Seltos पर मिल रहा 1.18 लाख रुपये तक का डिस्काउंट; जानें डिटेल्स
किआ इंडिया ने फर्स्ट जनरेशन किआ सेल्टोस पर 1.18 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया है, जिसमें कंज्यूमर डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और स्क्रैपेज बोनस शामिल हैं. कंपनी ने 10 दिसम्बर को अपनी नेक्स्ट जनरेशन किआ सेल्टोस भी लॉन्च कर दी है, जिसमें नयी टाइगर नोज ग्रिल, एडवांस्ड लाईटिंग, प्रीमियम इंटीरियर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बोस साउंड सिस्टम और लेवल-2 एडास जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Kia Seltos Discount: किआ इंडिया ने साल के अंत में ग्राहकों के लिए अपनी मिड-साइज एसयूवी किआ सेल्टोस पर भारी छूट की घोषणा की है. कंपनी इस समय अपनी फर्स्ट जनरेशन सेल्टोस पर कुल 1.18 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है. वहीं कंपनी की सेकेंड जनरेशन सेल्टोस 10 दिसंबर को लॉन्च हो गई है.
पुराने मॉडल पर आकर्षक छूट
किआ सेल्टोस पर दी जा रही यह छूट कई रूपों में लागू है, जिसमें कंज्यूमर डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और स्क्रैपेज बोनस शामिल हैं. डीलरशिप्स के अनुसार, यह ऑफर तब तक मान्य रहेगा जब तक स्टॉक खत्म नहीं हो जाता.
- कंज्यूमर डिस्काउंट: 43,000 रुपये
- एक्सचेंज बोनस: 40,000 रुपये
- कॉर्पोरेट डिस्काउंट: 15,000 रुपये
- स्क्रैपेज बोनस: 20,000 रुपये
कुल मिलाकर, ग्राहकों को 1.18 लाख रुपये तक का सीधा फायदा मिल सकता है.
मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में मजबूत पकड़
फिलहाल किआ सेल्टोस की कीमत 10,79,276 रुपये से 19,80,529 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह SUV अपने सेगमेंट में क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर, महिन्द्रा थार रॉक्स, टाटा कर्व, होंडा एलीवेट, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टर और नयी टाटा सिएरा जैसी गाड़ियों से कड़ी टक्कर लेती है.
10 दिसंबर को लॉन्च हुई नेक्स्ट जनरेशन
इसी बीच किआ ने अपनी सेल्टोस के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को हैदराबाद में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया है. हालांकि कीमत का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है और इसे 2 जनवरी 2026 को घोषित किया जाएगा. डिलीवरी की शुरुआत जनवरी 2026 के मध्य से होने की उम्मीद है. इस नेक्स्ट जनरेशन सेल्टोस में डिजाइन से लेकर पावर तक और टेक्नोलॉजी से लेकर सेफ्टी तक कई महत्वपूर्ण अपग्रेड देखने को मिल रहे हैं.
एक्सटीरियर और इंटीरियर
किआ सेल्टोस 2026 का एक्सटीरियर पूरी तरह नया रूप लेकर आया है, जिसमें कंपनी की लेटेस्ट टाइगर नोज ग्रिल, नयी फ्रंट बम्पर डिजाइन और पतली लाइटिंग सिग्नेचर शामिल है. साइड प्रोफाइल में अब फ्लश पॉप-आउट डोर हैंडल और नये एयरो-स्टाइल एलॉय व्हील्स दिये गए हैं. पीछे की ओर सबसे बड़ा बदलाव कनेक्टेड वर्टिकल टेल-लैंप्स के रूप में है, जो एसयूवी को और मॉडर्न और बोल्ड अपील देते हैं.
इंटीरियर में किआ सेल्टोस 2026 पूरी तरह नयी एसयूवी जैसा अनुभव देती है. इसका डैशबोर्ड लेआउट और कलर थीम काफी हद तक कैरेंस क्लेविस जैसी लगती है, जिससे इसका केबिन फैमिलियर होने के साथ-साथ नया भी महसूस होता है.
फीचर्स और सेफ्टी
फीचर्स और सेफ्टी के मामले में किआ सेल्टोस 2026 अपने सेगमेंट की सबसे मजबूत एसयूवी में से एक बनकर उभरती है. इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बोस साउंड सिस्टम, लेवल-2 एडास, हेड्स-अप डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक और फुल-एलईडी लाइट पैकेज जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं. सुरक्षा के लिए कंपनी ने 6 एयरबैग (स्टैण्डर्ड), ABS with EBD, ESC और Hill-Start Assist जैसी सुविधाएं जोड़ी हैं, जिससे यह एसयूवी फैमिली और हाईवे ड्राइव दोनों के लिए और अधिक सुरक्षित बन जाती है.
यह भी पढ़ें: नई जेनरेशन Kia Seltos से उठा पर्दा, पहले से ज्यादा दमदार मॉडर्न लुक और हाई-टेक फीचर्स से है लैस
Latest Stories
नई जेनरेशन Kia Seltos से उठा पर्दा, पहले से ज्यादा दमदार मॉडर्न लुक और हाई-टेक फीचर्स से है लैस
क्लासिक लुक या स्पोर्टी चार्म? Harley X 440T और Triumph Speed 400 में कौन बेहतर, फीचर्स-इंजन-कीमत की पूरी तुलना
XUV700 के बाद अब XUV 7XO…Mahindra की नई चाल ने बढ़ा दी ऑटो सेक्टर में सनसनी; जानें क्या होगा अलग
