Closing Bell: मुनाफा वसूली के चलते लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए निफ्टी-सेंसेक्स, सेक्टोरल इंडेक्स भी कमजोर

निफ्टी 0.32% गिरकर 25,758 और सेंसेक्स 275 अंकों की कमजोरी के साथ 84,391 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स के अनुसार, वैश्विक अस्थिरता, जापानी बॉन्ड यील्ड्स, एफआईआई बिकवाली और रुपये की कमजोरी से बाजार दबाव में रहा. एक्सपर्ट ने कहा कि बाजार की दिशा अब फेड बैठक और व्यापार वार्ताओं की स्पष्टता तय करेगी.

शेयर मार्केट Image Credit: canva

भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी बनी हुई है. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में लगातर बिकवाली देखने को मिल रही है जिसके चलते बुधवार को निफ्टी 81.65 अंक टूटकर 25,758 पर बंद हुआ और सेंसेक्स भी 275.01 अंक नीचे गिरकर 84,391.27 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स में भी दवाब देखने को मिला और FMCG, फार्मास्यूटिकल्स, रियल्टी और हेल्थकेयर, बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए.

कैसा रहा शेयरों का हाल

निफ्टी 50 पूरे दिन दबाव में रहा और 81.65 अंकों की गिरावट के साथ 25,758.00 पर बंद हुआ, जो 0.32% की कमजोरी दर्शाता है. यह 25,864.05 पर ओपन होने के बाद 25,947.65 के इंट्रा डे हाई पर भी पहुंचा. इसने 25,734.55 का दिन का लो भी बनाया. वहीं, सेंसेक्स 84,607.49 पर खुलने के बाद 85,020.34 के हाई पर पहुंचा और इसने 84,313.62 का लो भी बनाया और अंत में 275.01 अंक टूटकर 84,391.27 पर बंद हुआ. टाटा स्टील के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही व इटरनल का स्टॉक सबसे अधिक टूटा.

StockPrice (₹)Change (%)
TATASTEEL162.00+0.87
SUNPHARMA1789.45+0.75
ITC403.05+0.55
NTPC321.35+0.48
HCLTECH1664.05+0.38
POWERGRID265.50+0.36
RELIANCE1533.20+0.29
ASIANPAINT2800.05+0.18
MARUTI16020.00+0.05
AXISBANK1275.45+0.04
ADANIPORTS1496.500.00
SBIN958.75-0.06
HINDUNILVR2303.80-0.11
M&M3634.90-0.12
KOTAKBANK2124.00-0.26
BAJAJFINSV2062.90-0.31
TITAN3832.10-0.34
LT3982.45-0.39
HDFCBANK992.00-0.49
TMPV342.50-0.62
TCS3187.95-0.63
BAJFINANCE1010.00-0.64
BEL387.10-0.65
ICICIBANK1365.50-0.68
ULTRACEMCO11315.00-0.83
TECHM1549.00-0.84
INFY1585.00-0.90
BHARTIARTL2064.60-1.10
TRENT4012.50-1.79
ETERNAL282.85-3.03

क्या बोले एक्सपर्ट

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा , “वैश्विक इक्विटी बाजारों में अस्थिरता बनी रही, जिसका मुख्य कारण जापान में बॉन्ड यील्ड्स का बढ़ना और बैंक ऑफ जापान द्वारा मौद्रिक नीति कड़ाई के संकेत हैं. इन कारणों ने उभरते बाजारों में जोखिम से बचने की भावना को बढ़ावा दिया है. अब बाजार की नजरें आगामी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर टिक गई हैं, जहां 25 बेसिस प्वाइंट की दर में कटौती की व्यापक उम्मीद है. हालांकि, आंतरिक मतभेद और मिश्रित आर्थिक संकेतक यह उम्मीद कमजोर कर सकते हैं कि 2026 में और अधिक दर कटौती होगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय बाजारों ने भी इसी वैश्विक सतर्कता को दर्शाया, जहां लगातार एफआईआई बिकवाली, रुपये की कमजोरी और अमेरिका–भारत व्यापार वार्ताओं को लेकर अनिश्चितता ने दबाव बढ़ाया, हालांकि बातचीत जारी है. निकट भविष्य में बाजार की दिशा मुख्य रूप से केंद्रीय बैंकों के संकेतों और व्यापार समझौतों से जुड़ी स्पष्टता पर निर्भर करेगी.”

मुनाफावसूली जारी

एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह के अनुसार, ऊपरी स्तरों पर तेज मुनाफावसूली आने से इंडेक्स फिसलकर पिछले सत्र के निचले दायरे 25,720–25,740 के करीब बंद हुआ. 20-Day EMA, जो अब तक सपोर्ट था, आज रेजिस्टेंस की तरह काम करता दिखा, क्योंकि दिन का हाई इसी औसत के पास बना.

उन्होंने कहा कि मोमेंटम इंडिकेटर्स भी कमजोरी की पुष्टि कर रहे हैं. RSI लगातार तीन सत्रों में 60 से गिरकर 44 पर आ गया है, जबकि MACD के रेड हिस्टोग्राम बार बढ़ रहे हैं, जो बढ़ती बिकवाली और डाउनसाइड प्रेशर की ओर संकेत करते हैं. बाजार अब अमेरिकी फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के 2026 की ब्याज दरों को लेकर दिए जाने वाले संकेतों का इंतजार करेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.