मल्‍टीबैगर शेयरों को लगी नजर! सालभर में 64% तक लुढ़के, Shakti Pumps समेत ये 3 स्‍टॉक्स हुए टांय-टांय फिस्‍स

एक समय जहां कुछ शेयर बु‍लंदियों पर थे, मल्‍टीबैगर रिटर्न दे रहे थे मगर सालभर में ही ये धड़ाम हो गए. सोलर से लेकर पावर सेक्‍टर के ये शेयर औंधे मुंह लुढ़क गए. तो कौन से है वो शेयर जो कभी निवेशकों के थे फेवरेट, लेकिन अब नीचे लुढ़क गए हैं.

multibagger stocks Image Credit: money9 live

Mutibagger stocks fallen: स्टॉक मार्केट हमेशा करवट लेता रहता है. इसकी रफ्तार कब पलट जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है. 2024 में जो स्‍टॉक्‍स 100% से ज्यादा रिटर्न देकर मार्केट में राज कर रहे थे, वहीं स्टॉक्स 2025 में औंधे मुंह गिर चुके हैं. इनमें सोलर से लेकर पावर सेक्‍टर तक के स्‍टॉक्‍स शामिल हैं. इनके शेयरों में 50% से 64% तक की गिरावट देखने को मिली, तो कौन-से हैं वो शेयर आइए नजर डालते हैं.

Insolation Energy Ltd

Insolation Energy Ltd एक सोलर कंपनी है, जो सोलर पैनल, बैटरियां और इनवर्टर जैसे प्रोडक्‍ट्स बनाती है. ये जयपुर की कंपनी है. ये अपनी हाई-इफिशिएंसी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने और सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस पर फोकस के लिए जानी जाती है. कंपनी अब सोलर सेल्स के निर्माण में भी विस्तार कर रही है. साथ ही रिन्‍यूएबल एनर्जी में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी की योजना बना रही है.

चमका शेयर हुआ धड़ाम

Insolation Energy Ltd के शेयर की वर्तमान कीमत 133.55 रुपये है. इसका मार्केट कैप 2,876 करोड़ रुपये है. साल 2024 में इसके शेयर उफान पर थे. तब स्‍टॉक की कीमत करीब 367.94 रुपये थी. इसने 393% का शानदार रिटर्न दिया था, लेकिन सालभर में ये फिसलकर 133 रुपये आ गया. ऐसे में इसमें 64% की गिरावट दर्ज की गई है.

Shakti Pumps (India) Ltd

शक्ति पंप्‍स एक प्रमुख सोलर पंप निर्माता है, जो एनर्जी-इफिशिएंट पंप और मोटर्स बनाती है. यह कंपनी भारत में स्टेनलेस स्टील पंप और सोलर पंपिंग सॉल्यूशंस की प्रमुख कंपनियों में से एक है. इसके प्रोडक्‍ट कृषि, उद्योग और घरेलू जरूरतों के लिए टिकाऊ जल प्रबंधन में उपयोग होते हैं. कंपनी सोलर पंप, सबमर्सिबल पंप, EV मोटर्स और कंट्रोलर्स सहित कई तरह के प्रोडक्‍ट पर फोकस करती है.

चमक पड़ी फीकी

Shakti Pumps (India) Ltd के शेयर की वर्तमान कीमत 554.45 रुपये है. सालभर पहले ये स्‍टॉक 1,117.30 रुपये था. इसने लेकिन अब ये लुढ़ककर आधे दाम पर आ गया है. इसमें 50% की गिरावट देखने को मिली. जबकि ये 525% का मल्‍टीबैगर रिटर्न दे चुका है.

Transformers & Rectifiers India Ltd

Transformers & Rectifiers कंपनी विभिन्न प्रकार के ट्रांसफॉर्मर्स—जैसे पावर, डिस्ट्रीब्यूशन, फर्नेस और स्पेशियल्टी ट्रांसफॉर्मर्स एवं रेक्टिफायर्स बनाती है. कंपनी पावर, स्टील, रेलवे और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी सर्विसेज देती है.

यह भी पढ़ें: ₹50 से कम का रेलवे स्‍टॉक उगल रहा सोना, 5 साल में दिया 5000% से ज्‍यादा का रिटर्न, अब नार्थईस्‍ट से झटका बड़ा ऑर्डर

शेयर के डूबे सितारे

पावर और स्पेशलिटी ट्रांसफॉर्मर्स बनाने वाली इस कंपनी के शेयर 2024 में तेजी से भाग रहे थे. इसने 391% का रिटर्न दिया है. उस समय इसके शेयर की कीमत 597.03 रुपये थी, लेकिन साल 2025 में ये गिरकर 240.65 रुपये पर आ गए हैं. ऐसे में इसके शेयरों में 59.7% की गिरावट देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.