गिरते बाजार में तबाही मचा रहा ये स्टॉक! भाव ₹15 से कम, 55% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा शेयर
दोपहर 1:21 बजे Subex Limited का शेयर 12.1 रुपये पर ट्रेड हो रहा था. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 680 करोड़ रुपये है. हालांकि एक साल में स्टॉक करीब 54 प्रतिशत गिरा है. पिछले एक महीने में भी इसमें 2 प्रतिशत से ज्यादा की कमजोरी आई है. लेकिन यूरोप की इस डील ने शेयर में तुरंत तेजी ला दी.
बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में IT सेक्टर का स्मॉलकैप स्टॉक Subex Limited अचानक चर्चा में आ गया. कंपनी को यूरोप से एक बड़ी 5 साल की डील मिली, जिसके बाद शेयरों में तेज खरीदारी देखने को मिली और स्टॉक 7 प्रतिशत तक उछल गया. यह डील कंपनी के Fraud Management Software और अन्य सर्विसेस से जुडी है, जिससे आने वाले समय में रेवेन्यू और ऑर्डर बुक दोनों पर पॉजिटिव असर माना जा रहा है. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 55.14 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है. इस शेयर की कीमत 15 रुपये से नीचे है.
शेयर की चाल
दोपहर 1:21 बजे Subex Limited का शेयर 12.1 रुपये पर ट्रेड हो रहा था. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 680 करोड़ रुपये है. हालांकि एक साल में स्टॉक करीब 54 प्रतिशत गिरा है. पिछले एक महीने में भी इसमें 2 प्रतिशत से ज्यादा की कमजोरी आई है. लेकिन यूरोप की इस डील ने शेयर में तुरंत तेजी ला दी.
क्या है खबर
सबसे ताजा एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, Subex Limited को यूरोप की एक बड़ी इंटीग्रेटेड एनर्जी और टेलीकॉम कंपनी से लगभग 1 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह ग्राहक पावर ग्रिड, रिन्यूएबल एनर्जी, EV चार्जिंग, फाइबर ब्रॉडबैंड और मोबाइल टेलीफोनी जैसे कई क्षेत्रों में काम करता है. यह डील 5 साल के लिए है, जिसमें Subex Fraud Management Software के साथ बिजनेस कंसल्टिंग, ट्रेनिंग, मैनेज्ड सर्विसेस और सपोर्ट करेगी. यह पूरा प्रोजेक्ट Subex के यूरोप के ऑफिसों के जरिये डिलीवर और मैनेज किया जाएगा.
फाइनेंशियल अपडेट
कंपनी की आय में गिरावट देखी गई है. Q2 FY26 में Subex का रेवेन्यू 69 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही Q2 FY25 के 74.16 करोड़ रुपये से करीब 7 प्रतिशत कम है. हालांकि नेट प्रॉफिट में जोरदार उछाल रहा. कंपनी का मुनाफा पिछले साल 0.62 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 2.86 करोड़ रुपये हो गया है. यानी 361 प्रतिशत से ज्यादा की सालाना बढ़ोतरी.
इसे भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार स्टॉक! ISRO-Rafael हैं क्लाइंट, कंपनी एकछत्र करती है राज
कंपनी के बारे में
1994 में स्थापित Subex Limited एक ग्लोबल Telecom AI Solutions कंपनी है. कंपनी के 100 से ज्यादा देशों में 300 से अधिक इंस्टॉलेशन हैं। Subex का फोकस CSPs के लिए रिस्क कम करना, फ्रॉड कंट्रोल करना और प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाना है.
इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
कैश की ढेर पर बैठी हैं ये तीन रेलवे कंपनियां, ना के बराबर कर्ज, 5 साल में दे चुकी 1258% तक मल्टीबैगर रिटर्न
Meesho की असली रैली अभी बाकी, ब्रोकरेज बोला यहां तक जाएगा शेयर प्राइस, कमाई का है मौका
3 साल में 2900 फीसदी तक का रिटर्न, अब 52 वीक हाई के करीब ट्रेड कर रहें ये 4 दमदार स्टॉक्स; फोकस में रखें शेयर
