डिफेंस सेक्टर का नया सुपरस्टार स्टॉक! ISRO-Rafael हैं क्लाइंट, कंपनी एकछत्र करती है राज

कंपनी का कस्टमर बेस काफी डायवर्सिफाइड है. सरकारी क्लाइंट्स में ISRO, BEL, HAL, मजगांव डॉक और GRSE शामिल हैं. प्राइवेट सेक्टर में Tata Power, L&T और Premier Explosives इसके बड़े ग्राहक हैं. अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों में Israel Aerospace Industries, Controp Precision Technologies और Rafael जैसे ग्लोबल नाम शामिल हैं.

Paras Defence Share Price: भारत का डिफेंस और ड्रोन सेक्टर इन दिनों जबरदस्त तेजी के दौर से गुजर रहा है. अनुमान है कि 2030 तक भारत का ड्रोन सेक्टर लगभग 23 अरब डॉलर तक की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता खोल सकता है, क्योंकि डिफेंस, एग्रीकल्चर, लॉजिस्टिक्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में तेजी से मांग बढ़ रही है. ऐसे माहौल में Paras Defence एक प्रमुख खिलाड़ी बनकर उभर रहा है, जो घरेलू डिफेंस तकनीक और हाई-प्रिसिजन इलेक्ट्रो-ऑप्टिक सिस्टम्स के क्षेत्र में खास बढ़त रखता है. कंपनी का कस्टमर बेस काफी डायवर्सिफायड है. शेयर अभी भारी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.

शेयरों का हाल

Paras Defence 10 दिसंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 671.95 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 4.86 प्रतिशत टूटा है, जबकि तिमाही आधार पर 4.26 प्रतिशत ऊपर है. पिछले एक साल में स्टॉक ने 18.57 प्रतिशत रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 9 दिसम्बर 2025 तक 5,415.06 करोड़ रुपये है और शेयर अभी अपने 52-वीक हाई से लगभग 30.90 प्रतिशत नीचे चल रहा है.

कंपनी एकछत्र करती है राज

Paras Defence भारत की एकमात्र कंपनी है जो ड्रोन और UAVs के लिए इलेक्ट्रो-ऑप्टिक कैमरे बनाती है. यह सेगमेंट बेहद अहम है क्योंकि इन हाई-टेक कैमरों का उपयोग सर्विलांस, रिकनैसेंस और डिफेंस मिशन जैसे अहम कामों में होता है. यही वजह है कि इस क्षेत्र में Paras की पकड़ एक छत्र जैसी है. इसके अलावा, कंपनी स्पेस और डिफेंस एप्लिकेशन के लिए आवश्यक क्रिटिकल इमेजिंग कॉम्पोनेंट्स भी बनाती है.

कार्गो ड्रोन के क्षेत्र में कदम

कंपनी ने Paras Heven Advanced Drones Pvt. Ltd के जरिए लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन के क्षेत्र में कदम बढ़ाया है. यह ज्वाइंट वेंचर Paras Defence और इजरायल की Heven Drones के बीच बना है, जिसमें 10–40 किलो पेलोड क्षमता और हाइड्रोजन-पावर्ड लॉन्ग-एंड्योरेंस ड्रोन जैसे एडवांस्ड सिस्टम शामिल हैं. “Make in India” और बढ़ते डिफेंस बजट की वजह से Paras Defence को सरकारी ऑर्डर और अंतरराष्ट्रीय अवसर दोनों मिल रहे हैं. कंपनी पहले ही एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी सहित कई विदेशी कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर चुकी है.

क्रिटिकल डिफेंस कंपोनेंट्स का बड़ा सप्लायर

Paras Defence क्रिटिकल डिफेंस कंपोनेंट्स का बड़ा सप्लायर है. इनमें सबमरीन पेरिस्कोप, एयरक्राफ्ट के लिए एवियोनिक्स ग्लास सूट, हाई-परफॉर्मेंस ऑप्टिकल सिस्टम और ड्रोन/एंटी-ड्रोन डिवाइसेस के लिए इमेजिंग टेक्नोलॉजी शामिल हैं. इनका घरेलू विकल्प बहुत कम है, जिससे ग्राहकों की Paras पर निर्भरता लंबे समय तक बनी रहती है. कंपनी भारत की डिफेंस इंडिजनाइजेशन नीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

स्ट्रांग कस्टमर बेस

कंपनी का कस्टमर बेस काफी डायवर्सिफाइड है. सरकारी क्लाइंट्स में ISRO, BEL, HAL, मजगांव डॉक और GRSE शामिल हैं. प्राइवेट सेक्टर में Tata Power, L&T और Premier Explosives इसके बड़े ग्राहक हैं. अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों में Israel Aerospace Industries, Controp Precision Technologies और Rafael जैसे ग्लोबल नाम शामिल हैं.

सोर्स- पारस डिफेंस financial_annual_report

Q2 FY26 अपडेट

कंपनी ने Q2 FY26 में 105.72 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जो पिछले साल की 87.09 करोड़ रुपये की तुलना में 21.42 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं, तिमाही आधार पर Q1 FY26 के 93.19 करोड़ रुपये की तुलना में 13.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

इसे भी पढ़ें- इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर

कंपनी के बारे में

Paras Defence and Space Technologies Ltd, नवी मुंबई स्थित एक प्रमुख डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग कंपनी है. यह मिलिट्री और स्पेस एप्लिकेशन के लिए हार्डवेयर, ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर और सिस्टम इंटीग्रेशन जैसे एडवांस्ड प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में डिफेंस, एयरोस्पेस, नेवल और स्पेस कस्टमर्स को सेवाएं देती है.

इसे भी पढ़ें- इस स्टॉक में FII ने 4 गुना किया होल्डिंग, आशीष कचोलिया का भी लगा दांव, कंपनी घटा रही कर्ज

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.