नई जेनरेशन Kia Seltos से उठा पर्दा, पहले से ज्यादा दमदार मॉडर्न लुक और हाई-टेक फीचर्स से है लैस

Kia ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी Seltos की नेक्स्ट जेनरेशन को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. कंपनी का दावा है कि नई Seltos मौजूदा मॉडल की मजबूत पहचान को बनाए रखते हुए डिजाइन, पावर, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के मामले में बड़ा अपग्रेड लेकर आई है.

नई जनरेशन Kia Seltos से उठा पर्दा

New Kia Seltos: किया ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी Seltos की नेक्स्ट जेनरेशन को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है. हैदराबाद में आयोजित एक इवेंट के दौरान कंपनी ने इस SUV का ग्लोबल डेब्यू किया. नई जेनरेशन Kia Seltos की कीमतों का ऐलान 2 जनवरी 2026 को किया जाएगा, जबकि इसकी डिलीवरी जनवरी 2026 के मध्य से शुरू करने की योजना है. कंपनी का दावा है कि नई Seltos मौजूदा मॉडल की मजबूत पहचान को बनाए रखते हुए डिजाइन, पावर, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के मामले में बड़ा अपग्रेड लेकर आई है.

ज्यादा दमदार रोड प्रेजेंस

एक्सटीरियर की बात करें तो नई Kia Seltos पहले से ज्यादा मस्क्युलर और प्रीमियम लुक में नजर आती है. इसका स्टांस अब ज्यादा चौड़ा और स्कल्प्टेड है, जिससे SUV की रोड प्रेजेंस और ज्यादा दमदार है. नई Digital Tiger Face ग्रिल को प्रीमियम वेरिएंट्स में हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है, जो इसके फ्रंट लुक को और आक्रामक बनाता है. यह SUV Kia के K3 प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इसके साइज में भी बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब इसकी लंबाई 4,460 mm और व्हीलबेस 2,690 mm हो गया है, जो केबिन स्पेस बढ़ाने में मदद करता है.

LED लाइट सिग्नेचर से फ्रंट और रियर में कनेक्टेड लुक

फ्रंट में दिए गए Ice Cube LED प्रोजेक्शन हेडलैंप्स को Kia की Star Map LED DRLs के साथ जोड़ा गया है. यही लाइट सिग्नेचर पीछे की ओर कनेक्टेड LED टेललैंप्स तक जाता है, जिससे फ्रंट और रियर दोनों तरफ एक यूनिफॉर्म और प्रीमियम लुक मिलता है. आगे और पीछे दिए गए स्किड प्लेट्स SUV के मस्क्युलर कैरेक्टर को और मजबूत बनाते हैं. हायर वेरिएंट्स में ग्लॉस ब्लैक बंपर, नीयॉन ब्रेक कैलिपर्स, स्पोर्टी ब्लैक रूफ लाइन और बड़े 18-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी अपील देते हैं.

अंदर से पूरी तरह बदली नई Kia Seltos

इंटीरियर में Kia Seltos में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. बढ़े हुए व्हीलबेस की वजह से अब केबिन में ज्यादा लेगरूम मिलता है और अंदर का माहौल ज्यादा खुला-खुला महसूस होता है. केबिन में सॉफ्ट-टच मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे प्रीमियम फील बढ़ती है. अलग-अलग वेरिएंट्स के लिए अलग इंटीरियर थीम दी गई हैं, जिससे ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से लुक चुन सकते हैं.

अलग-अलग वेरिएंट्स के लिए अलग इंटीरियर थीम

केबिन का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन नया Trinity Panoramic Display Panel है, जिसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच की HD टचस्क्रीन को एक ही वाइड पैनल में जोड़ा गया है. इससे ड्राइवर के सामने एक बड़ा और क्लियर विजुअल इंटरफेस मिलता है. ड्राइवर के लिए 10-वे पावर एडजस्टेबल सीट दी गई है, जिसमें लम्बर सपोर्ट और मेमोरी फंक्शन भी शामिल है. फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, रिलैक्सेशन मोड और 64-कलर एंबियंट लाइटिंग केबिन को लग्ज़री SUV जैसा अहसास देती हैं.

360 डिग्री कैमरा और प्रीमियम साउंड सिस्टम से बढ़ी सुविधा

फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में नई Seltos को सेगमेंट की सबसे एडवांस SUVs में शामिल किया गया है. इसमें Kia Connect 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है, जो रिमोट व्हीकल फंक्शंस, ओटीए अपडेट्स और कनेक्टेड कार एक्सपीरियंस देती है. चुनिंदा वेरिएंट्स में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, Bose का प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इंजन ऑप्शन की बात करें तो नई Kia Seltos में तीन पावरट्रेन दिए गए हैं. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प मिलता है. ये सभी इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आते हैं. सभी वेरिएंट्स फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप में पेश किए गए हैं.

टॉप वेरिएंट्स में Level-2 ADAS टेक्नोलॉजी

सेफ्टी के मामले में Kia ने नई Seltos को मजबूत प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. इसमें 6 एयरबैग्स, ABS, ESC, ISOFIX माउंट्स और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं. टॉप वेरिएंट्स में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें फ्रंट कोलिजन अवॉइडेंस, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग और स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.
मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में नई Kia Seltos का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Astor और Tata Curvv जैसी SUVs से होगा.

इसे भी पढ़ें- क्लासिक लुक या स्पोर्टी चार्म? Harley X 440T और Triumph Speed 400 में कौन बेहतर, फीचर्स-इंजन-कीमत की पूरी तुलना