छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो सकते हैं ये 4 स्मॉलकैप स्टॉक, फाइनेंशियल दमदार, 6332% तक दिया रिटर्न
जो निवेशक स्मॉल कैप कंपनियाें में दांव लगाने की सोच रहे हैं, वे चुनिंदा कंपनियों पर नजर रख सकते हैं. इनके फंडामेंटल मजबूत होने के साथ कंपनियां आगे बढ़ने के लिए नई रणनीतियां बना रही हैं. जिसका फायदा इन्हें मिल सकता है, जिसका असर इनके शेयरों पर भी पड़ सकता है.

Small cap stocks: भारत के निवेशक अब स्मॉलकैप कंपनियाें में ग्रोथ को देखते हुए इनमें निवेश की संभावनाएं देख रहे हैं. 50 अरब रुपये से कम मार्केट कैप वाली ये कंपनियां अपनी बेहतर रणनीति, इनोवेशन और जबरदस्त फाइनेंशियल की वजह से निवेशकों का दिल जीत रही हैं. बीते पांच साल में इन्होंने रिटर्न भी शानदार दिया है. आज हम आपको ऐसी ही 4 स्मॉलकैप स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिनमें आगे बढ़ने की संभावनाएं हैं.
SG Mart
एसजी मार्ट एक टेक-संचालित बी2बी प्लेटफॉर्म है, जो कंस्ट्रक्शन से जुड़े 27 से ज्यादा कैटेगरी में 2500 से अधिक प्रोडक्ट्स ऑफर करता है. ये कंपनी टीएमटी रीबार, स्टील शीट, टाइल्स, सीमेंट, बाथ फिटिंग्स से लेकर पेंट तक हर जरूरत का सॉल्यूशन देती है. NDMC, JSW स्टील, हिंदुस्तान जिंक और हेवल्स जैसी दिग्गज कंपनियां इसके क्लाइंट हैं.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो FY25 में कंपनी ने 118.3% की शानदार रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की. EBITDA में 66.8% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 69.7% की उछाल आया. मैनेजमेंट का दावा है कि FY26 में EBITDA 2 अरब रुपये और FY27 में 4 अरब रुपये तक पहुंच सकता है. ये कंपनी स्मॉलकैप की दुनिया में गेम चेंजर साबित हो सकती है.
शेयरों ने कितना दिया रिटर्न?
SG Mart के शेयरों की वर्तमान कीमत 327.40 रुपये हैं. 3 साल में इसके शेयरों ने 1474 फीसदी और 5 साल में 6332 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है.
Eureka Forbes
एडवेंट प्राइवेट इक्विटी के स्वामित्व वाली यूरेका फोर्ब्स भारत में हेल्थ और हाइजीन सेगमेंट की बादशाह है. वॉटर प्यूरीफायर, वैक्यूम क्लीनर, एयर प्यूरीफायर और होम सिक्योरिटी सिस्टम जैसे प्रोडक्ट्स के साथ ये कंपनी 10,000 शहरों और कस्बों में 21,000 डीलर्स के जरिए अपनी पहुंच बनाए हुए है.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
FY25 में कंपनी ने 11.3% रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की, जबकि EBITDA में 35.1% की बढ़ोतरी हुई. कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 9.1% से बढ़कर 10.9% हो गया.
शेयरों ने कितना दिया रिटर्न?
Eureka Forbes के शेयरों की कीमत अभी 558.70 रुपये है. इसके शेयरों ने 3 साल में 30 फीसदी और 5 साल में 12 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
Swan Energy
स्वान मिल्स के रूप में शुरू हुई स्वान एनर्जी अब टेक्सटाइल से लेकर रियल एस्टेट और LNG टर्मिनल तक डायवर्सिफाइड हो चुकी है. इसकी शुरुआत 1909 में हुई थी. गुजरात के जाफराबाद में इसका LNG इंपोर्ट टर्मिनल प्रोजेक्ट चर्चा में है.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
FY25 में स्वान एनर्जी रेवेन्यू में 1.6% की मामूली गिरावट आई, लेकिन दूसरे इनकम की वजह से प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 49.2% बढ़ा है. कंपनी अपने डायवर्सिफिकेशन की वजह से निवेशकों का ध्यान खींच रही है.
शेयरों ने कितना दिया रिटर्न?
Swan Energy के शेयरों की कीमत 415 रुपये है. इसके शेयरों ने 3 साल में 99 फीसदी और 5 साल में 181 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: 11 अगस्त से खुलेगा हार और कंगन बनाने वाली कंपनी का IPO, 1540 करोड़ जुटाना लक्ष्य, जानें कहां पहुंचा GMP
Waaree Renewable Technologies
1999 में शुरू हुई वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसकी क्षमता 12 गीगावाट है. 10,000 से ज्यादा सोलर प्रोजेक्ट्स और 1.9 गीगावाट से अधिक की स्थापना के साथ ये कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी में धूम मचा रही है.
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
FY25 में रेवेन्यू 82.3% बढ़ा, EBITDA में 50.1% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 57.6% की उछाल दर्ज किया किया. हालांकि, EBITDA मार्जिन 24.1% से घटकर 20.4% रहा.
शेयरों ने कितना दिया रिटर्न?
Waaree Renewable Technologies के शेयरों की कीमत 998.60 रुपये है. इसके शेयरों ने 3 साल में 12.84 फीसीद और 5 साल में 12 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

NSDL में तूफानी तेजी जारी, लगातार चौथे दिन उछला स्टॉक, 8 फीसदी चढ़ा, अब 12 अगस्त पर नजर

इस डिफेंस स्टॉक पर FIIs और DIIs फिदा, 7.16% तक बढ़ाई हिस्सेदारी; 5 साल में दिया 1300% का रिटर्न

हरे निशान में बाजार की शुरुआत, Voltas धड़ाम, मेटल-सरकारी बैंकों में जोरदार खरीदारी; NSDL आज भी चढ़ा
