ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने 5 पाक F-16 और JF-17 विमान मार गिराए, भारत का एक भी जेट नहीं गिरा; IAF चीफ का बड़ा खुलासा
Opration Sindoor: 93वें वायु सेना दिवस समारोह में बोलते हुए, वायुसेना प्रमुख ने भारतीय विमानों के नष्ट होने के दावों को भी खारिज कर दिया और इसे अपने नागरिकों को गुमराह करने के लिए पाकिस्तानी दुष्प्रचार बताया. भारत ने पाकिस्तान के भीतर 11 सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाया था, जिसके बाद पाकिस्तान को युद्ध विराम के लिए भारत से संपर्क करना पड़ा था.

Opration Sindoor: भारतीय वायु सेना (IAF) चीफ एपी सिंह ने शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने अमेरिका निर्मित एफ-16 और चीनी जेएफ-17 सहित पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया था. 93वें वायु सेना दिवस समारोह की तैयारियों पर बोलते हुए वायुसेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर पर अहम जानकारी साझा की. उन्होंने भारतीय विमानों के नष्ट होने के दावों को भी खारिज कर दिया और इसे अपने नागरिकों को गुमराह करने के लिए पाकिस्तानी दुष्प्रचार बताया.
पाकिस्तान को हुआ है भारी नुकसान
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान की पहली बार स्पष्ट तस्वीर पेश करते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि भारत ने एफ-16 और जेएफ-17 क्लास के 4-5 लड़ाकू विमानों और एक निगरानी विमान को हवा में ही मार गिराया. एपी सिंह ने कहा कि जमीन पर, भारत द्वारा रडार सिस्टम्स, कमांड और कंट्रोल सेंटर्स, रनवे और हैंगरों पर सटीक हमले किए जाने के कारण 4-5 एफ-16 लड़ाकू विमान नष्ट हो गए.
ऐसा संभवतः 10 मई को हुआ होगा, जब भारत ने पाकिस्तान के भीतर 11 सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाया था, जिसके बाद पाकिस्तान को युद्ध विराम के लिए भारत से संपर्क करना पड़ा था.
रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक झटका
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि ये विवरण वायुसेना के हमले के बाद के आकलन का हिस्सा थे. उन्होंने जोर देकर कहा कि ये हमले पाकिस्तान के लिए एक रणनीतिक और मनोवैज्ञानिक झटका साबित हुए. सिंह ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान को उस स्थिति में पहुxचा दिया जहां उसे युद्धविराम के लिए गुहार लगानी पड़ी.’
सिंह ने कहा, ‘इसके साथ ही, एक एसएएम सिस्टम को नष्ट कर दिया गया है. हमारे पास एक लंबी दूरी के हमले का स्पष्ट सबूत है, जिसके बारे में मैंने 300 किलोमीटर से अधिक की बात की थी, जो या तो एईडब्ल्यूएंडसी या एक महत्वपूर्ण विमान था. इसके साथ ही एफ-16 और जेएफ 17 क्लास के पांच उच्च तकनीक वाले लड़ाकू विमान भी नष्ट किए गए हैं.’
Latest Stories

राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप का कहर, अब तक 11 बच्चों की मौत, जांच में सामने आए खतरनाक केमिकल

Duologue NXT: हिम्मत और आत्मविश्वास की मिसाल शालिनी पासी, जानें कैसे बनीं महिलाओं के लिए प्रेरणा

अब ऑनलाइन मनी गेम होंगे रेगुलेट, अथॉरिटी करेगी निगरानी, रजिस्ट्रेशन से लेकर सजा तक बनेंगे नियम
