अब ट्रेन से सफर होगा महंगा, भारतीय रेलवे 1 जुलाई से बढ़ाएगी किराया, जानें- कितना बढ़ेगा टिकट का दाम

Indian Railways Ticket Fare: भारत में ट्रेन से यात्रा करना 1 जुलाई से थोड़ा महंगा होने वाला है. हालांकि, इसका असर सभी यात्रियों पर नहीं पड़ेगा. भारतीय रेलवे कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार यात्री ट्रेन किराये में इजाफा करेगा. लाखों लोग रोजाना भारतीय रेलवे की ट्रेनों से सफर करते हैं.

भारतीय रेलवे Image Credit: tv9 bharatvarsh

Indian Railways Ticket Fare: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को जोरदार झटका लगने वाला है, क्योंकि रेल से सफर करना महंगा होने वाला है. खबर आ रही है कि सरकार रेल किराया बढ़ाने जा रही है. भारतीय रेलवे एक जुलाई 2025 से नया किराया टैरिफ लागू करने जा रही है. इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए यात्री किराये में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. एसी क्लास के लिए किराये में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी.

कुल मिलाकर बात ये है कि भारत में ट्रेन से यात्रा करना 1 जुलाई से थोड़ा महंगा होने वाला है. हालांकि, इसका असर सभी यात्रियों पर नहीं पड़ेगा. भारतीय रेलवे ने रिवाइज्ड फेयर स्ट्रक्चर का ऐलान किया है. उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने वाले और मंथली सीजन टिकट वाले लोग राहत की सांस ले सकते हैं, क्योंकि उनपर इस बढ़ोतरी का असर नहीं पड़ेगा.

500 ​​किलोमीटर की यात्रा के लिए सबअर्बन टिकट और सेकेंड क्लास की यात्रा के किराये में कोई वृद्धि नहीं होगी. हालांकि, 500 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए किराये में आधा पैसा प्रति किलोमीटर का इजाफा होगा. इसके अतिरिक्त, मंथली सीजन टिकट के दाम में भी कोई वृद्धि नहीं होगी.

1 जुलाई से लागू होने वाले किराये में बदलाव

कितना अधिक देना पड़ेगा किराया?

अगर आप आमतौर पर सेकंड क्लास में यात्रा करते हैं और आपकी यात्रा 500 किलोमीटर तक है, तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी. रेलवे ने इस दूरी के लिए किराया नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि, 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए प्रति किलोमीटर आधे पैसे की मामूली बढ़ोतरी होगी. यानी 1,000 किलोमीटर की यात्रा के लिए यात्रियों को 2.50 रुपये अधिक चुकाने होंगे.

नॉन-एसी मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने वालों को प्रति किलोमीटर 1 पैसे की दर से किराया बढ़ाना पड़ेगा. उदाहरण के लिए 1,000 किलोमीटर की यात्रा के लिए अब पहले से 10 रुपये अधिक खर्च करने होंगे.

सभी एसी क्लास यात्रियों को, चाहे आप एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, 2-टियर या फर्स्ट क्लास एसी में हों, 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाकर देना होगा. इसका मतलब है कि 1,000 किलोमीटर की यात्रा के लिए आपको पहले से 20 रुपये अधिक चुकाने होंगे.

Latest Stories

प्रिंटेड टिकट को लेकर उठी अफवाहों पर इंडियन रेलवे ने दी सफाई, कहा- अनरिजर्व्ड टिकट के लिए प्रिंट जरूरी नहीं

पंजाब समेत इन राज्यों में घना कोहरा बढ़ाएंगी मुश्किलें, येलो अलर्ट जारी, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी–बारिश के संकेत- IMD

Weather Update: UP, MP समेत कई राज्यों में चलेगी शीतलहर, 2-3 डिग्री गिरेगा पारा, IMD ने किया इन राज्यों को अलर्ट

व्हाट्सएप की तरह तुरंत मिलनी चाहिए मेडिकल सुविधा, पर्सनलाइज्ड हेल्थकेयर सिस्टम की है जरूरत

फ्लेक्सिबल पॉलिसी और ऑफिस एनवायरमेंट दूर कर सकते हैं वर्क स्ट्रेस, हर एक के लिए अलग-अलग है तनाव का मतलब

दिल्ली के 9 टोल प्लाजा सस्पेंड करने पर करें विचार! सुप्रीम कोर्ट की बढ़ते प्रदूषण पर सलाह